Advertisment

भोपाल 26वां मेट्रो शहर: मोदी ने कहा- एमपी में डबल इंजन सरकार बनने के बाद विकास की गति भी डबल, आम लोग 21 दिसंबर से करेंगे यात्रा

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार, 20 दिसंबर से मेट्रो ट्रेन की शुरुआत हुई। इसी के साथ अब भोपाल मेट्रो सिटी कहलाएगा। हालांकि, इसकी डेड लाइन 2019 थी यानी करीब 7 साल बाद भोपाल में मेट्रो दौड़ने लगी है।

author-image
BP Shrivastava

Bhopal Metro Inaugurated: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार, 20 दिसंबर से मेट्रो ट्रेन की शुरुआत हुई। इसी के साथ अब भोपाल मेट्रो सिटी कलहलागा।

Advertisment

इसकी डेड लाइन 2019 थी, यानी करीब 7 साल बाद भोपाल में मेट्रो दौड़ने लगी है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर और सीएम डॉ. मोहन यादव ने भोपाल मेट्रो का उद्घाटन किया। सुभाष नगर स्टेशन से मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मेट्रो को हरी झड़ी दिखाई। अतिथि मेट्रो में सवार हुए और एम्स तक सफर किया।

मोदी ने कहा- डबल इंजन सरकार में विकास की गति डबल

पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली संबोधन में कहा, यह निरंतर प्रयास का नतीजा है। हम चाहते हैं मध्यप्रदेश विकास की बुलंदियों को छूए। एमपी में डबल इंजन सरकार बनने के बाद विकास की गति भी डबल हो गई है।

'बीते दशक में इंफ्रास्ट्रक्चर के बूम का दौर' 

मोदी ने कहा, बीते दशक में भारत ने इंफ्रास्ट्रक्चर के बूम  दौर देखा है। इसका बहुत बड़ा फायदा एमपी को मिला है। मप्र से विकसित भारत की यात्रा में यही समय है और सही समय है। 21वीं सदी में अर्बन प्लानिंग और अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर हमारे शहरों की बहुत बड़ी आवश्यकता है।

Advertisment

5 से 26 शहरों में पहुंची मेट्रो

पीएम मोदी ने कहा, 2014 तक मेट्रो सिर्फ देश के 5 शहरों तक सीमित थी, अब 26 शहरों में 1 हजार किलो मीटर से ज्यादा मेट्रो नेटवर्क हैं।
भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क वाला देश बन गया है। सात किलो मीटर लंबा मेट्रो तैयार है। सुभाष नगर से एम्स तक आठ मेट्रो स्टेशन हैं।

पीएम ने कहा, इसलिए लोग कहतें हैं एमपी के मन में...मोदी और मोदी के मन में... एमपी बसता है।

भोपाल का नया इतिहास शुरु हुआ

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- मेट्रो के साथ आज 5800 करोड़ के 262 कामों का शुरुआत की गइ हैं। राजा भोज का नगर गौरांवित हो रहा है। भोपाल का नया इतिहास शुरु हुआ है। साढ़े 18 हजार करोड़ रुपए की महाराष्ट्र को जोड़ने वाली लाइन शुरू होग। खजूराहो से बनारस को जोड़ने वाली लाइन बनेगी।

Advertisment

भोपाल मेट्रो का उद्घाटन समारोह कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में हुआ। इसमें केंद्रीय मंत्री खट्‌टर, सीएम डॉ. यादव, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप, मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड वीडियो भाषण भी हुआ।

Add a heading (80)

मेट्रो नेटवर्क में अमेरिका को पीछे छोड़ने की ओर भारत- खट्टर

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मेट्रो विस्तार के मामले में भारत वैश्विक पटल पर एक नई शक्ति बनकर उभरा है।
उन्होंने कहा, वर्तमान में मेट्रो कनेक्टिविटी के मामले में चीन और अमेरिका के बाद भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश बन चुका है।

केंद्रीय मंत्री खट्टर ने विश्वास व्यक्त किया कि जिस गति से कार्य चल रहा है, अगले दो वर्षों के भीतर भारत मेट्रो नेटवर्क की लंबाई में अमेरिका को पछाड़कर दूसरे स्थान पर काबिज हो जाएगा।

Advertisment

भोपाल देश का 26वां मेट्रो शहर

उन्होंने कहा, भोपाल देश का 26वां शहर बन गया है जहां मेट्रो रेल की सुविधा शुरू हो चुकी है, जो आधुनिक परिवहन की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है।

केंद्रीय मंत्री खट्टर ने कहा कि मध्यप्रदेश में कृषि और उद्योग, दोनों क्षेत्रों में विकास की गति अत्यंत तीव्र है।
मध्यप्रदेश आज दुनिया और विदेशी निवेशकों के लिए पहली पसंद बनता जा रहा है।

भोपाल मेट्रो के शुभारंभ कार्यक्रम की तस्वीरें

L-Bhopal201225061513
भाेपाल मेट्रो के शुभारंभ मौके पर हरी झंडी दिखाते सीएम डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विश्वास सारंग और अन्य।
Advertisment
CM mohan ji
भोपाल मेट्रो के शुभारंभ मौके पर मिंटो हाॅल में संबोधित करते सीएम डॉ. मोहन यादव।
mayer
भोपाल मेट्रो में सफर करते सीएम डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं विश्वास सारंग और मेयर मालती राय।
Bhopal Metro (2)
राजधानी में भोपाल मेट्रो की 20 दिसंबर से शुरुआत हुई। इसमें 19 दिसंबर से आम लोग सफर कर सकेंगे।
Advertisment

जानें कितना लगेगा किराया 

आम लोगों 21 दिसंबर (रविवार) से मेट्रो में सफर कर सकेंगे। मेट्रो प्रबंधन ने बताया कि इंदौर की तर्ज पर यहां कोई 'फ्री राइड' या किराया छूट नहीं दी जाएगी। यात्रियों को टिकट लेकर ही यात्रा करनी होगी। मेट्रो का संचालन सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक होगा। इस दौरान कुल 17 फेरे (राइड्स) होंगे, जिसमें सुभाष नगर से एम्स की ओर 9 और वापसी में 8 फेरे होंगे।

  • न्यूनतम किराया: 20 रुपए (पहले दो स्टेशनों के लिए)।

  • 3 से 4 स्टेशन: 30 रुपए

  • 5 से 8 स्टेशन: 40 रुपए

  • अधिकतम किराया: पूरा कॉरिडोर चालू होने पर 70 रुपए होगा।

  • टिकट काउंटर: फिलहाल टिकट व्यवस्था पूरी तरह मैन्युअल रहेगी, यात्रियों को काउंटर से टिकट खरीदना होगा।

ये भी पढ़ें:  इंदौर में प्रदेश का पहला Gen Z पोस्ट ऑफिस: यहां कैफे, फ्री वाई-फाई, स्ट्रिंग हॉकी, लूडो, शतरंज जैसे खेल भी

भोपाल मेट्रो का टाइम टेबल

bhopal-metro-time-table

ये भी पढ़ें:  रेल यात्रियों को राहत: भोपाल-इटारसी होकर गुजरेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, पैसेंजर की सुविधा के लिए इंडियन रेलवे का फैसला

Bhopal Metro Inaugurated
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें