Advertisment

Indore-Rewa डायरेक्ट फ्लाइट आज से: रीवा के लिए इंदौर एयरपोर्ट से पहली उड़ान सुबह 11.30 बजे, जानें कितना है किराया?

इंदौर से रीवा के बीच इंडिगो की सीधी फ्लाइट शुरू, 1 घंटे 45 मिनट का सफर, तीन कैटेगरी में टिकट, किराए को लेकर उपमुख्यमंत्री ने जताई थी आपत्ति। पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Wasif Khan
एडिट
indore rewa flight

Indore-Rewa Direct Flight: मध्य प्रदेश के दो अहम शहरों इंदौर (Indore) और रीवा (Rewa) के बीच हवाई संपर्क आज से और मजबूत हो जाएगा। इंदौर से रीवा के लिए आज से सीधी फ्लाइट की शुरुआत होगी। इस नई सेवा का संचालन निजी विमानन कंपनी IndiGo द्वारा किया जा रहा है। लंबे समय से क्षेत्र के यात्रियों, छात्रों और व्यापार से जुड़े लोगों की मांग थी कि दोनों शहरों के बीच सीधी हवाई कनेक्टिविटी मिले, जो अब पूरी हो गई है।

Advertisment

इंदौर से रीवा की पहली उड़ान

नई हवाई सेवा के तहत इंदौर एयरपोर्ट से फ्लाइट संख्या 6E7363 सुबह 11.30 बजे रवाना होगी। यह विमान 1 घंटे 45 मिनट की यात्रा के बाद दोपहर 1.15 बजे रीवा एयरपोर्ट पहुंचेगा। वापसी में यही फ्लाइट दोपहर 1.35 बजे रीवा से उड़ान भरेगी और 1 घंटे 50 मिनट बाद दोपहर 3.25 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। इस शेड्यूल से दोनों शहरों के बीच एक ही दिन में आना-जाना संभव हो सकेगा।

indore rewa flight (1)
इंदौर एयरपोर्ट।
indore rewa flight (2)
रीवा एयरपोर्ट।

ये भी पढ़ें- इंदौर का BJP नेता फ्रॉड में फंसा: कोर्ट के निर्देश पर सुरेश पिंगले के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने दर्ज की FIR, जानें क्या है पूरा मामला

तीन श्रेणियों में शुरू हुई टिकट बुकिंग

इंडिगो (IndiGo) ने इंदौर-रीवा सेक्टर के लिए टिकट बुकिंग (Booking) पहले ही शुरू कर दी थी। कंपनी ने यात्रियों की जरूरत और सुविधा को देखते हुए तीन अलग-अलग कैटेगरी में किराया तय किया है। पहली श्रेणी सेवर फेयर है, जिसमें टिकट का मूल्य 5,203 रुपये रखा गया है। दूसरी श्रेणी फ्लेक्सी प्लस फेयर है, जिसका किराया 5,518 रुपये है। वहीं तीसरी और प्रीमियम श्रेणी सुपर 6E फेयर है, जिसके लिए यात्रियों को 6,778 रुपये चुकाने होंगे।

Advertisment

ये भी पढ़ें- मुरैना में छात्र को किडनैप करने की कोशिश: कोचिंग से लौटते समय जबरन बाइक से ले गए बदमाश, दोस्त ने बचाई जान

किराए को लेकर उपमुख्यमंत्री ने जताई थी आपत्ति

रीवा-इंदौर-रीवा हवाई सेवा के किराए को लेकर राज्य सरकार के स्तर पर भी सवाल उठे। मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने इस रूट के किराए को आम यात्रियों और विशेष रूप से छात्रों के लिए महंगा बताया। उन्होंने विमानन कंपनी इंडिगो को पत्र लिखकर किराए में संशोधन की मांग की थी।

indigo
किराया कम करने के लिए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने इंडिगो को पत्र लिखा था।
Advertisment

ये भी पढ़ें- आष्टा में भारी तनाव: दो समुदायों में हिंसक झड़प और पथराव, करणी सेना ने भोपाल हाईवे किया जाम, वाहनों में तोड़फोड़, पुलिस ने चलाईं लाठियां

पत्र में उपमुख्यमंत्री ने उल्लेख किया कि रीवा-इंदौर सेक्टर का बेसिक फेयर 5,263 रुपये तय किया गया है, जो दूरी और क्षेत्रीय जरूरतों के हिसाब से ज्यादा है। उन्होंने यह भी कहा कि रीवा से देश के अन्य बड़े शहरों के लिए हवाई टिकट का किराया कई बार 10 हजार रुपये तक पहुंच जाता है। ऐसे में यदि डायनामिक फेयर लागू हुआ, तो टिकट की कीमत और बढ़ सकती है, जिससे मध्यम वर्ग और विद्यार्थी वर्ग के लिए हवाई यात्रा और कठिन हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- धर्मांतरण का खेल: शिवपुरी में सरकारी जमीन पर बन रहा चर्च प्रशासन ने ढहाया, 3 शिक्षकों पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप

Advertisment
INDORE AIRPORT Rewa Airport rewa flight schedule Indore Flights Indore Rewa flight Indore-Rewa Direct Flight
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें