/bansal-news/media/media_files/2025/11/26/indore-night-sarafa-chowpati-80-stalls-new-rule-hindi-news-zvj-2025-11-26-20-17-42.jpg)
इंदौर सराफा चौपाटी को लेकर बड़ा फैसला
अनधिकृत दुकानों पर कार्रवाई
इंदौर नगर निगम और व्यापारी एसोसिएशन की बैठक में फैसला लिया गया है कि अब सराफा चौपाटी में रात के समय केवल 80 दुकानों को ही चलने की अनुमति होगी। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि जो दुकाने अनधिकृत रूप से चल रही हैं, उन्हें हटाने के लिए कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले सराफा में बड़ी संख्या में नई दुकाने खुल चुकी थीं, जिससे व्यवस्था प्रभावित हो रही थी।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/26/indore-night-sarafa-chowpati-2-2025-11-26-20-39-14.jpeg)
मोमोज और चाइनीज स्टॉल्स पर रोक
नई मोमोज और चाइनीज आइटम बेचने वाली दुकानों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। निगम का कहना है कि इन स्टॉल्स से न केवल भीड़ बढ़ रही थी, बल्कि स्वच्छता और सुरक्षा पर भी असर पड़ रहा था।
सुरक्षा और स्वच्छता पर जोर
नगर निगम के अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया ने कहा कि जिन 80 दुकानदारों को अनुमति मिली है, उन्हें स्वच्छता और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना होगा। सुरक्षा व्यवस्था, सफाई और दुकान संचालन के नियम पालन सभी के लिए अनिवार्य होंगे।
ये खबर भी पढ़ें... VIT Bhopal Update: यूनिवसिर्टी के रजिस्ट्रार बोले 10 दिन में 33 स्टूडेंट्रस को हुआ जॉन्डिस, 3 सदस्यीय कमेटी जांच कर 3 दिन में रिपोर्ट देगी
मारपीट की घटना, व्यापारियों में नाराजगी
सराफा चौपाटी में हाल ही में दो व्यापारियों के बीच मारपीट हुई। इसके बाद व्यापारी एसोसिएशन ने प्रशासन से शिकायत की। एसोसिएशन के पदाधिकारी अजय लाहोटी ने कहा कि यह मामला सराफा की प्रतिष्ठा को प्रभावित कर रहा है।
ये खबर भी पढ़ें... Bhopal VIT Professor Dead: छात्रों के बवाल के बीच VIT यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की संदिग्ध मौत, किराए के मकान में मिला शव
कड़ी कार्रवाई की तैयारी
नगर निगम ने अवैध दुकानों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने की घोषणा की है। चिन्हित 80 दुकानों को छोड़कर सभी अनधिकृत दुकाने, ठेले और खोमचे हटाए जाएंगे। मंगलवार रात मुनादी करके दुकानदारों को अंतिम चेतावनी दी गई।
ये खबर भी पढ़ें... VIT Protest Photos: वीआईटी कॉलेज में छात्रों का उग्र प्रदर्शन, कॉलेज बस और कारें फूंकी, बवाल और तोड़फोड़, देखें तस्वीरें
ये खबर भी पढ़ें... CM Action Against MP Police: सीएम ने रायसेन SP और मिसरोद TI को हटाया, आशुतोष को एसपी का पदभार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें