Advertisment

CM Action Against MP Police: सीएम ने रायसेन SP और मिसरोद TI को हटाया, रेप केस में ढीली कार्रवाई से नाराज

राजधानी भोपाल में बढ़ते अपराध और रायसेन में बच्ची से दुष्कर्म के मामले में देरी से कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री ने मंगलवार, 25 नवंबर की देर शाम बड़ा एक्शन लिया।

author-image
BP Shrivastava
एडिट
CM Mohan Yadav action

CM Mohan Yadav Action: राजधानी भोपाल में बढ़ते अपराध और रायसेन में बच्ची से दुष्कर्म के मामले में देरी से कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री ने मंगलवार, 25 नवंबर की देर शाम बड़ा एक्शन ( CM Mohan Yadav Action) लिया।

Advertisment

रात 8:15 बजे सीएम खुद पुलिस मुख्यालय पहुंचे और शीर्ष अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। बैठक में लापरवाही पाए जाने पर रायसेन SP पंकज पांडे को हटाने और मिसरोद थाना प्रभारी संदीप पवार को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए गए।

रायसेन एसपी पंकज पांडे PHQ अटैच

बैठक के बाद सीएम ने लापरवाही पाए जाने पर रायसेन SP पंकज पांडे को तत्काल प्रभाव से हटाने और मिसरोद थाना प्रभारी संदीप पवार को पद से हटाने के निर्देश दिए।

रेप केस में आरोपी की गिरफ्तारी से नाराजगी

सीएम ने रायसेन मामले में अब तक गिरफ्तारी न होने पर कड़ी नाराजगी जताई। इसके साथ ही मंडीदीप में हुए चक्काजाम के दौरान पुलिस की कमजोर कार्रवाई पर भी नाराजगी जताई। बैठक में मुख्यमंत्री ने पुलिस कमिश्नर भोपाल से शहर में लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर जवाब-तलब किया और सभी घटनाओं की विस्तृत रिपोर्ट मांगी।

Advertisment
cM Meeting
सीएम डॉ. मोहन यादव मंगलवार को अचानक पुलिस मुख्यालय पहुंचे और अधिकारियों की क्लास ली।

मुख्यमंत्री ने यह भी दिए निर्देश

  • रायसेन SP को मुख्यालय अटैच करें।

  • मिसरोद थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।

  • पूरे प्रदेश में पुलिस सड़कों पर उतरे और कानून व्यवस्था को मजबूत करे।

  • किसी भी अपराधी को बख्शा न जाए।

  • कठोर कार्रवाई तुरंत शुरू करें।

  • गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए।

  • ढिलाई किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं।

  • वरिष्ठ अधिकारी नियमित मॉनिटरिंग करें

  • लापरवाह अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करें

CM Mohan Ydav PHQ
सीएम डॉ. मोहन यादव मंगलवार को अचानक पुलिस मुख्यालय पहुंचें। इस दौरान उनके साथ आला अधिकारी।
Advertisment

इस महत्वपूर्ण बैठक में CS, DGP, ADG इंटेलिजेंस, पुलिस कमिश्नर भोपाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस महकमे में इन सख्त निर्देशों के बाद हड़कंप मचा गया है।

दो थाना प्रभारी हटाए गए

भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायाण चारी मिश्र ने सीएम की क्लास के बाद राजधानी के दो थाना प्रभारियों का तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश किए। इनमें 

टीला जमालपुरा थाने के कार्यवाहक निरीक्षक और थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह और मिसरोद थाना प्रभारी संदीप पवार शामिल हैं।

Advertisment

सभी जिलों में पुलिस सड़कों पर उतरी

सीएम मोहन यादव के देर शाम पुलिस अफसरों को निर्देश का असर तत्काल दिखाई दिया। प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस सड़कों पर उतर गई और हरकत में आ गई। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में ठंड के दौरान सीनियर अधिकारी सड़कों पर मोर्चा संभालते दिखाई दिए। 

 24 घंटे में TI को हटाने का आदेश निरस्त

 इधर, सोमवार, 24 नवंबर को राजधानी के एक टीआई को नाटकीय तरीके से पहले हटाया गया और फिर उनके आदेश को निरस्त कर दिया गया। मामला भोपाल देहात क्षेत्र थाने से जुड़ा है। टीआई आशीष सप्रे को सोमवार, 24 नवंबर दोपहर एसपी रामशरण प्रजापति ने लाइन अटैच करने का आदेश जारी किए। इसके बाद शाम को टीआई के एसपी से मिलने के बाद भी आदेश निरस्त नहीं किया गया। 
बताते हैं, टीआई के खिलाफ कार्रवाई, पशु मेले को शिफ्ट कराने की धमकी और व्यापारियों से बदसलूकी के आरोपों के तहत की गई थी। 

इनकी चेतावनी ने बाद बदला फैसला

पुलिस सूत्रों के अनुसार टीआई को लाइन अटैच करने का आदेश सामने आने के बाद कई हिंदू संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया था। संगठनों ने चेतावनी दी थी कि यदि आदेश वापस नहीं लिया गया तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दबाव के बाद देर रात आदेश वापस लेने की प्रक्रिया पूरी हुई।

एमपी में दो IPS अधिकारियों के तबादले

CM Action Against MP Police

मुख्यमंत्री मोहन यादव के एक्शन के बाद मंगलवार, 25 नवंबर 2025 देररात फेरबदल करते हुए दो IPS अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। गृह विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, अधिकारियों को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। गृह विभाग के सचिव अभिषेक सिंह द्वारा जारी इस आदेश में स्पष्ट किया गया है कि ये तबादले अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक प्रभावी रहेंगे।

जारी आदेश के मुताबिक

1. आशुतोष, भापुसे (2014 बैच)

वर्तमान पद: पुलिस उपायुक्त (जोन-1), नगरीय पुलिस, भोपाल

नई पदस्थापना: पुलिस अधीक्षक, जिला रायसेन

आशुतोष को भोपाल में डीसीपी के पद से हटाकर रायसेन जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में भेजा गया है। आदेश लागू होने के बाद वे जिले की कानून-व्यवस्था की कमान संभालेंगे।

2. पंकज कुमार पाण्डे, भापुसे (2016 बैच)

वर्तमान पद: पुलिस अधीक्षक, जिला रायसेन

नई पदस्थापना: सहायक पुलिस महानिरीक्षक (एआईजी), पुलिस मुख्यालय, भोपाल

रायसेन के एसपी पद से पंकज कुमार पाण्डे को स्थानांतरित करते हुए उन्हें पुलिस मुख्यालय में एआईजी की जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़ें:  Smriti Palash Wedding Controversy: पलाश से महिला के चैट पर मचा बवाल..! स्मृति ने उठाया ये कदम... स्क्रीनशॉट VIRAL

CM Mohan Yadav Action
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें