/bansal-news/media/media_files/2025/12/14/indore-my-hospital-new-building-bhoomi-pujan-cm-mohan-yadav-1450-bed-medical-hub-2025-12-14-15-15-02.jpg)
महाराजा यशवंतराव (MY) अस्पताल इंदौर।
Indore MY Hospital New Building CM Mohan Yadav Bhoomi Pujan: मध्यप्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में से एक, महाराजा यशवंतराव (MY) अस्पताल, इंदौर के लाखों मरीजों के लिए एक आधुनिक अस्पताल भवन बनने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल परिसर में MY अस्पताल के 1450 बेड वाले नए अस्पताल भवन की महत्वाकांक्षी परियोजना का भूमिपूजन किया। यह परियोजना सिर्फ एक नया निर्माण नहीं है, बल्कि इंदौर और आसपास के उज्जैन, धार, खरगोन जैसे जिलों की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने और इसे एक मजबूत मेडिकल हब बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
713 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक भवन
एमवाय अस्पताल का यह नया भवन भविष्य की स्वास्थ्य जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, पूरे प्रोजेक्ट पर करीब ₹713 करोड़ की लागत आएगी। यह भवन ग्राउंड फ्लोर के साथ कुल नौ मंजिला होगा, जिसमें आधुनिक वार्ड, बेहतर ऑपरेशन थिएटर और सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं की सुविधा होगी।
कुल लागत में से लगभग 480 करोड़ रुपए सीधे अस्पताल ब्लॉक के निर्माण पर खर्च होंगे। बाकी राशि में नर्सिंग होस्टल, ऑडिटोरियम, पार्किंग, बाहरी विकास कार्य, अतिरिक्त पर्यवेक्षण, और 102 करोड़ रुपए से अधिक का जीएसटी शामिल है। प्रशासन का दावा है कि यह नया भवन बनने के बाद गंभीर बीमारियों के इलाज में आने वाली चुनौतियों को दूर करने में काफी मदद मिलेगी।
ये खबर भी पढ़ें... Gwalior Marriage Cancelled: फेरों से पहले मंडप में दुल्हन ने शादी से किया इनकार, दूल्हे को दिव्यांग बताकर लौटाई बारात, थाने पहुंचा मामला
इंदौर ही नहीं, पूरे मालवा संभाग को लाभ
एमवाय अस्पताल हमेशा से न केवल इंदौर, बल्कि पूरे मालवा संभाग (उज्जैन, धार, खरगोन, बड़वानी और झाबुआ) के मरीजों के लिए सबसे बड़ा इलाज केंद्र रहा है। नया भवन बनने से मरीजों को लंबे समय तक बेड की कमी, इलाज के लिए लंबा इंतजार और गंभीर मामलों में देरी जैसी समस्याओं से काफी हद तक राहत मिलेगी। 1450 बेड की नई क्षमता से अस्पताल की इलाज करने की क्षमता में कई गुना वृद्धि होगी, जिससे मेडिकल सेवाओं की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा।
ये खबर भी पढ़ें... Indore Metro Route: इंदौर में अंडरग्राउंड रहेगा मेट्रो का रूट, एलिवेटेड ब्रिज की प्लानिंग नहीं बदलेगी, समीक्षा बैठक के बाद CM मोहन यादव बोले
मेडिकल एजुकेशन को मिलेगा बढ़ावा
सरकार का मानना है कि यह नया अस्पताल भवन सिर्फ मरीजों के लिए ही नहीं, बल्कि मेडिकल छात्रों और डॉक्टरों के लिए भी फायदेमंद होगा। आधुनिक सुविधाएं, बेहतर ऑपरेशन थिएटर और उन्नत सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं से मेडिकल एजुकेशन को बढ़ावा मिलेगा। इससे इंदौर को देश में एक मजबूत मेडिकल हब के रूप में और अधिक पहचान मिलेगी।
ये खबर भी पढ़ें... Satna Ambulance Viral Video: रोड एक्सीडेंट में घायल ने एंबुलेंस में की उल्टी, भड़क गया ड्राइवर, मरीज की पत्नी से धुलवाई गाड़ी, वीडियो वायरल
ये खबर भी पढ़ें... World's Longest Sandwich: भोपाल में बना वर्ल्ड का सबसे लंबा सैंडविच, IHM छात्रों ने सवा 7 मिनट में तैयार किया 269.9 फीट लंबा सैंडविच
Indore MY Hospital, Indore MY Hospital New Building, CM Mohan Yadav, MY Hospital New Building Bhoomi Pujan, MGM Medical College indore, mp Medical Education, mp Super Speciality Medical Services Indore News | bansal Indore news
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें