/bansal-news/media/media_files/2025/12/14/indore-metro-route-underground-elevated-bridge-project-cm-mohan-yadav-indore-visit-hindi-news-2025-12-14-17-59-27.jpg)
Indore Metro Route: इंदौर में मेट्रो का रूट अंडरग्राउंड रहेगा। एलिवेटेड ब्रिज की मौजूदा प्लानिंग में कोई बदलाव नहीं होगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में प्रमुख विकास कार्यों को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। सीएम मोहन यादव ने कहा कि मेट्रो और ब्रिज से जुड़े फैसले पहले से तकनीकी मानकों और शहर की जरूरतों को ध्यान में रखकर लिए हैं।
खजराना से मेट्रो अंडरग्राउंड
सीएम मोहन यादव ने कहा कि मेट्रो ट्रेन का अंडरग्राउंड होने का मामला शहर के हित में लिया गया है। सीएम ने कहा कि जनप्रतिनिधियों सहित सभी ने इसे लेकर अपनी बात कही थी। इसे खजराना वाले रुट से अंडरग्राउन्ड किया जाएगा। इसमें 800-900 करोड़ रुपये का खर्च आएगा वो राज्य सरकार उठाएगी।
इंदौर-उज्जैन मेट्रोपॉलिटन रीजन में रतलाम भी शामिल
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि प्रस्तावित इंदौर-उज्जैन मेट्रोपॉलिटन रीजन का क्षेत्रफल करीब 14 हजार वर्ग किलोमीटर होगा। इसमें रतलाम को भी शामिल किया गया है। इसका टारगेट इंदौर का एक मजबूत क्षेत्रीय आर्थिक केंद्र के रूप में विकास करना है। इससे परिवहन, उद्योग और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें