/bansal-news/media/media_files/2025/12/24/mp-guna-gail-township-theft-case-solved-gold-recovered-sit-action-2025-12-24-17-33-12.jpg)
गुना के गेल टाउनशिप चोरी में हुई बड़ी चोरी का एसपी अंकित सोनी ने खुलासा किया।
(रिपोर्ट- पंकज श्रीवास्तव, गुना)
Guna GAIL Township Theft Case Update: मध्यप्रदेश के गुना जिले की विजयपुर पुलिस ने हाई-सिक्योरिटी वाले 'गेल (GAIL) टाउनशिप' में हुई सनसनीखेज चोरी का पर्दाफाश करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। सवा करोड़ रुपए से अधिक की इस वारदात को सुलझाने के लिए गठित SIT ने धार जिले के बीहड़ जंगलों में दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर जमीन के नीचे गाड़कर छिपाया गया करीब आधा किलो सोना और लाखों का कैश बरामद किया है। गिरोह के 5 अन्य सदस्य अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें रवाना की गई हैं। ये अपराधी एमपी समेत कई प्रदेशों में भी चोरी की वारदात को अंजान दे चुके हैं।
हाई-सिक्योरिटी वाली गेल टाउनशिप में सेंधमारी
गुना जिले के अति-सुरक्षित परिसर गेल टाउनशिप फेस-02 में 30-31 अगस्त 2025 की रात चोरों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए एक ही रात में 8 सूने मकानों के ताले तोड़ दिए थे। शातिर चोर की गैंग टाउनशिप के घरों में हाथ साफ करते हुए ज्वेलरी और कैश लेकर भाग गई थी। इस वारदात से पूरे जिले में हड़कंप मच गया था। इस मामले में फरियादी संतोष सिंह कुशवाह सहित अन्य रहवासियों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद एसपी अंकित सोनी ने गंभीरता से दिखाते हुए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया। टीम ने पारंपरिक जांच के साथ-साथ तकनीकी और डिजिटल साक्ष्यों को आधार बनाया।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/24/disclosure-of-guna-gail-township-theft-case-2025-12-24-17-59-06.jpeg)
SIT ने 5 जिलों में दी दबिश, खंगाले सैकड़ों सीसीटीवी
पुलिस ने राघौगढ़, पगारा और पावरियापुरा टोल समेत सैकड़ों CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में संदिग्धों की मूवमेंट सामने आई, जिसके बाद SIT ने चोरों की तलाश में राघौगढ़ से लेकर सागर, इंदौर, धार और झाबुआ तक की खाक छानी। टोल नाकों और हाईवे पर लगे सैकड़ों सीसीटीवी खंगालने के बाद चोरी की कड़ियां धार जिले के टांडा क्षेत्र से जुड़ीं। पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी इतने शातिर थे कि वारदात के बाद वे गांवों के बजाय जंगलों में अस्थाई झोपड़ियां (टपरे) बनाकर रहने लगे थे ताकि सैटेलाइट या पुलिस की नजरों से बच सकें।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/24/mp-guna-gail-township-theft-case-1-2025-12-24-19-10-50.webp)
टपरों में छिपे थे चोर, जमीन में गाड़ा सोना
मामले में खुलासा करते हुए एसपी अंकित सोनी ने बताया कि पुलिस ने घेराबंदी कर जंगल के बीच पप्पू भावर (26) निवासी ग्राम खनिअम्बा, थाना टांडा (धार) को हिरासत में लिया। पुलिस की सख्त पूछताछ करने पर आरोपी टूट गया और उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि पहचान से बचने के लिए चोरी का सोना उसने जमीन में गाड़ दिया था। पुलिस टीम आरोपी को जंगल और खेतों में ले गई, जहां मिट्टी खोदकर 463 ग्राम सोना और नकदी बरामद की गई। बरामद किए गए माल की कुल कीमत 84 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है। जांच में खुलासा हुआ कि चोरी के बाद आरोपी टपरे में छिपे हुए थे।
गिरोह के 5 सदस्यों की तलाश जारी
पकड़े गए आरोपी ने अपने साथियों भारत, संजय, मुन्ना उर्फ माइकल, करन और महेश के नाम उगले हैं। यह गिरोह अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय है और मध्यप्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी वारदातों को अंजाम दे चुका है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
guna news, guna crime news, guna police, guna crime news Guna police, Guna GAIL Township Theft Case
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें