/bansal-news/media/media_files/2025/12/24/mp-guna-chachoda-binaganj-bike-thieves-arrested-recovery-hindi-news-zvj-2025-12-24-19-07-20.jpg)
बीनागंज पुलिस ने 2 बाइक चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
(रिपोर्ट- योगेश सक्सेना, चाचौड़ा)
Guna Bike Thief Arrested Chachoda Police Action: गुना जिले के चाचौड़ा और बीनागंज क्षेत्र में आए दिन हो रही दुपहिया वाहन चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस ने एक्शन मोड में आ गई है। बीनागंज पुलिस चौकी प्रभारी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में पुलिस टीम ने बाइक चोर गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्चार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई 6 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, पुलिस की कार्रवाई से वाहन मालिकों ने राहत की सांस ली है। पुलिस अब इन चोरों के पूरे नेटवर्क और खरीदारों की तलाश में जुटी है।
बीनागंज में सक्रिय था चोर गिरोह
दरअसल, गुना के बीनागंज और आसपास के क्षेत्रों में वाहन चोरी की घटनाएं लगातार पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थीं। भीड़भाड़ वाले इलाकों और बाजारों से लोगों की मोटरसाइकिलें गायब कर देते थे। इन घटनाओं को लेकर स्थानीय निवासियों में काफी आक्रोश था।
बाइक चुराने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश
पुलिस की घेराबंदी और सफलता वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चाचौड़ा पुलिस एक्शन मोड में आई। बीनागंज पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने मुखबिरों की सूचना और तकनीकी सर्विलांस के आधार पर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू की।
इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर गिरोह के दो सदस्यों को हिरासत में लिया। शुरुआती पूछताछ में आरोपी पुलिस को गुमराह करते रहे, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती बरती तो उन्होंने वाहन चोरी की वारदातों को स्वीकार कर लिया।
आरोपियों से 6 मोटरसाइकिलें बरामद
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई 6 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इन वाहनों की कीमत लाखों में बताई जा रही है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है, जहाँ से उन्हें रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू की गई है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों और चोरी के वाहनों को खरीदने वालों का पता लगाया जा सके।
guna Police, Guna news, Guna Bike Thief Arrested, Chachoda Police, Bike Thief
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें