/bansal-news/media/media_files/2025/12/31/morena-navodaya-2025-12-31-15-38-26.jpg)
AI Generated
Morena Navodaya Vidyalaya: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में स्थित जौरा क्षेत्र के जवाहर नवोदय विद्यालय जौरा में उस समय हंगामे की स्थिति बन गई, जब छात्रों ने एक शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए खुद को हॉस्टल में बंद कर लिया। छात्रों का आरोप है कि पीटी शिक्षक (PT Teacher) लगातार उनके साथ मारपीट और मानसिक प्रताड़ना करता है, जिससे तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया।
पीटी शिक्षक पर गंभीर आरोप
छात्रों ने बताया कि विद्यालय के पीटी शिक्षक द्वारा आए दिन शारीरिक मारपीट (Physical Assault) की जाती है। उनका कहना है कि मामूली बातों पर सजा के नाम पर प्रताड़ित किया जाता था। इसी से परेशान होकर छात्रों ने एकजुट होकर हॉस्टल के अंदर खुद को बंद कर लिया और बाहर आने से इनकार कर दिया।
ये भी पढ़ें- आंखों में मिर्च पाउडर डालकर 25 लाख की लूट: अशोकनगर में बाइक सवार बदमाशों की वारदात
करीब चार घंटे तक हॉस्टल में बंद रहे छात्र
घटना के दौरान छात्र लगभग चार घंटे तक हॉस्टल में बंद रहे। शुरू में विद्यालय प्रबंधन को स्थिति की पूरी जानकारी नहीं मिल सकी, लेकिन बाद में मामला प्रशासन तक पहुंचा। छात्रों के इस कदम से विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
मौके पर पहुंचे एसडीम
सूचना मिलते ही एसडीएम (SDM) और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों ने हॉस्टल के बाहर पहुंचकर छात्रों से बातचीत शुरू की। छात्रों को समझाने और स्थिति को शांत करने के प्रयास किए गए, ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बने। प्रशासन का कहना है कि बच्चों की शिकायतों को गंभीरता से सुना जा रहा है। अधिकारियों ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि आरोपों की जांच (Inquiry) की जाएगी और दोषी पाए जाने पर संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई होगी।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबर- इंदौर में जहरीले पानी ने छीनी जिंदगी: 5 लोगों की मौत, 35 से ज्यादा बीमार, जोनल अधिकारी, असिस्टेंट इंजीनियर सस्पेंड, सब-इंजीनियर बर्खास्त
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें