/bansal-news/media/media_files/2026/01/09/gwalior-jiwaji-university-2026-01-09-19-50-20.png)
Gwalior Jiwaji University Controversy: ग्वालियर स्थित जीवाजी यूनिवर्सिटी में उस समय हंगामा मच गया, जब अवैध निर्माण हटाने पहुंची नगर निगम की मदाखलत टीम को यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने बंधक बना लिया। बताया जा रहा है कि मेन गेट पर ताला लगाकर निगम कर्मचारियों को बाहर निकलने से रोका गया। काफी देर तक चले विवाद और मशक्कत के बाद निगम कर्मियों ने हथौड़े से ताला तोड़कर खुद को बाहर निकाला। अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने पहुंची थी निगम की टीम।
यूनिवर्सिटी परिसर में चल रहा था गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण कार्य
जानकारी के मुताबिक,जीवाजी यूनिवर्सिटी के परिसर में गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण कार्य चल रहा था। इसे अवैध निर्माण मानते हुए नगर निगम की मदाखलत टीम मौके पर पहुंची और निर्माण सामग्री को जब्त कर अपनी गाड़ी में भर लिया। जब निगम की टीम जब्त सामग्री लेकर परिसर से बाहर निकलने लगी, तभी यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर जंजीर डालकर ताला लगा दिया गया, जिससे निगम कर्मचारी अंदर ही फंस गए।
गेट का ताला तोड़कर निकाली गई गाड़ी
गेट बंद किए जाने के बाद निगम की टीम ने कई बार ताला खुलवाने की कोशिश की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। मौके पर नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त प्रतीक राव भी पहुंचे और यूनिवर्सिटी के बाहर अपनी गाड़ी में मौजूद रहे। काफी देर तक गेट नहीं खोले जाने पर निगम की टीम ने हथौड़े से ताला तोड़कर अपनी गाड़ी बाहर निकाली और जब्त की गई निर्माण सामग्री लेकर चली गई। घटना के दौरान यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क अधिकारी विमलेंद्र राठौर भी मौके पर मौजूद।

यूनिवर्सिटी प्रबंधन का पक्ष
यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क अधिकारी विमलेंद्र राठौर ने बताया कि नगर निगम की टीम कुछ निर्माण सामग्री लेकर जा रही थी, इसी कारण सुरक्षा कर्मियों ने गेट बंद कर दिया था। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण की अनुमति से जुड़ी फाइल देखने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी, क्योंकि निर्माण कार्य अभी प्रारंभिक स्तर पर है।
नगर निगम का बयान
नगर निगम के एडिशनल कमिशनर प्रतीक राव ने स्पष्ट किया कि यूनिवर्सिटी द्वारा निर्माण कार्य के लिए निगम से कोई अनुमति नहीं ली गई थी, इसी कारण कार्रवाई की गई। उन्होंने ताला तोड़ने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि निगम की टीम ने केवल अपनी गाड़ी बाहर निकाली है। फिलहाल यह पूरा मामला निर्माण की अनुमति, निगम की कार्रवाई और यूनिवर्सिटी प्रशासन की भूमिका को लेकर गंभीर होता जा रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें