नन्ही इच्छिता की भावुक गुहार का बड़ा असर: अब बनेगा 'सचिन तेंदुलकर मार्ग', छात्रा के वीडियो के बाद हरकत में आया ग्वालियर प्रशासन

ग्वालियर की छात्रा इच्छिता ने सड़क की बदहाली और धूल से निजात पाने के लिए मुख्यमंत्री और सचिन तेंदुलकर से गुहार लगाई थी। इस भावुक वीडियो के असर हुआ और प्रशासन ने तेंदुलकर मार्ग' निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया है।

gwalior sachin tendulkar road tender issued after school girl Ichhita singh viral video hindi news zvj

कक्षा 3 की छात्रा इच्छिता के वीडियो के बाद 'सचिन तेंदुलकर मार्ग' के लिए टेंडर जारी।

Gwalior School Girl Ichhita Singh Video Impact Sachin Tendulkar Road Tender: ग्वालियर में कक्षा तीसरी में पढ़ने वाली छात्रा इच्छिता सिंह के एक भावुक वीडियो ने मध्यप्रदेश सरकार और प्रशासन को हिलाकर रख दिया। शहर की VVIP रोड सचिन तेंदुलकर मार्ग की जर्जर हालत और उससे उड़ने वाली धूल से परेशान मासूम ने जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से मदद मांगी और सड़क के निर्माण की गुहार लगाई तो प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया।

सड़क की बदहाली को लेकर बच्ची के भावुक वीडियो के सामने आने के बाद अब ग्वालियर स्मार्ट सिटी ने इस वीवीआईपी सड़क के निर्माण को मंजूरी देते हुए टेंडर जारी कर दिया है। अब रोड बनने से राहगीरों और स्थानीय निवासियों को धूल से छुटकारा मिलेगा। अब लोगों ने मासूम छात्रा और उसके परिवार ने धन्यवाद दिया है।

VVIP रोड 'सचिन तेंदुलकर मार्ग' जर्जर

दरअसल, ग्वालियर के सिटी सेंटर से हुरावली की ओर जाने वाली महत्वपूर्ण सड़क, जिसे 'सचिन तेंदुलकर मार्ग' के नाम से जाना जाता है, लंबे समय से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही थी। इस मार्ग का नामकरण भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर द्वारा ग्वालियर में लगाए गए ऐतिहासिक पहले दोहरे शतक के सम्मान में किया गया था, लेकिन इसकी वर्तमान स्थिति इस गौरवशाली नाम के विपरीत थी।

सचिन तेंदुलकर मार्ग खराब, जानलेवा गड्ढे

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम का 3.55 किलोमीटर लंबा मार्ग अब 'गड्ढों का मार्ग' बन चुका है। उखड़ी हुई डामर और जलभराव के कारण यह सड़क हादसों का केंद्र बनी हुई है। लोगों के अनुसार वाहन चालकों के लिए इस रोड से गुजरना बड़ी चुनौती है, रोड के खराब स्थिति और धूल के कारण हादसे बढ़ गए हैं, दोपहिया सवार गिरकर घायल हो जाते हैं, तो चारपहिया वाहन गड्ढों में फंस रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें... वार्ड 44 से निशा देवलिया ही रहेंगी पार्षद: हाईकोर्ट ने पलटा BJP पार्षद का चुनाव शून्य घोषित करने का फैसला, कांग्रेस को झटका

छात्रा ने उठाए थे रोड की बदहाली पर सवाल

हुरावली क्षेत्र की रहने वाली तीसरी कक्षा की छात्रा इच्छिता सिंह ने 'सचिन तेंदुलकर मार्ग' सड़क की खराब हालत और धूल से होने वाली बीमारियों से परेशान होकर एक वीडियो संदेश जारी किया था।

सचिन तेंदुलकर मार्ग की बदहाली पर हाथ जोड़कर की गई इस अपील में छात्रा इच्छिता ने कहा था कि सड़क की धूल के कारण बच्चे बीमार हो रहे हैं और इस वीवीआईपी रोड की दुर्दशा सचिन तेंदुलकर का भी अपमान है। उसने सीधे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को संबोधित करते हुए सड़क बनाने की विनती की थी। बच्ची ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। जो तेजी से वायरल हो है।

Gwalior VVIP Road Dust Pollution

वीडियो वायरल, हरकत में आया प्रशासन

बच्ची की भावुक अपील का वीडियो के वायरल होने और मुख्यमंत्री कार्यालय तक संज्ञान पहुंचने के बाद, ग्वालियर स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन ने सक्रियता दिखाई। प्रशासन ने इस मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए औपचारिक रूप से टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस मार्ग के बनने से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि क्षेत्र के हजारों रहवासियों को धूल के प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें... ऑनलाइन गेमिंग का खूनी खेल: एविएटर गेम में 30 लाख हारने के बाद ठेकेदार ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में बयां किया दर्द

धूल से मिलेगी राहत, लोगों में खुशी की लहर

स्थानीय नागरिकों और इच्छिता के परिवार ने इस फैसले का स्वागत किया है। रहवासियों का कहना है कि सड़क इतनी खराब थी कि धूल के कारण लोग अपने घर बेचने को मजबूर थे। धूल और खराब सड़क से लोग परेशान हो रहे थे। वाहन चालकों और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बच्ची इच्छिता की पहल ने न केवल उनके क्षेत्र की समस्या को शासन तक पहुंचाया, बल्कि एक नई मिसाल भी पेश की है। अब टेंडर जारी होने के बाद उम्मीद है कि जल्द ही निर्माण कार्य धरातल पर शुरू होगा। स्थानीय लोगों और परिवार ने आभार जताया है।

ये खबर भी पढ़ें... रीवा-इंदौर के बीच एक और फ्लाइट: इंडिगो एयरलाइंस का 72 सीटर विमान 22 दिसंबर से भरेगा उड़ान, देखें शेड्यूल

ये खबर भी पढ़ें... धार के होटल में TI का शव मिलने से हड़कंप: बेड पर फैला था खून, उर्स ड्यूटी पर खरगोन से आए थे, जांच में जुटी पुलिस

Gwalior News, Gwalior Smart City, Sachin Tendulkar Marg Gwalior, Gwalior School Girl Ichhita Singh Video Impact, Ichhita Singh Viral Video, class 3 student Ichhita Singh, CM Mohan Yadav, Gwalior Road Construction, Dust Pollution Gwalior, Gwalior VVIP Road Dust Pollution

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article