/bansal-news/media/media_files/2025/12/23/indore-2025-12-23-07-46-49.jpg)
Indore News: इंदौर के परदेशीपुरा क्षेत्र में संचालित एक कोचिंग सेंटर के बाहर नाबालिग छात्राओं से अश्लील हरकतों का गंभीर मामला सामने आया है। कोचिंग संचालिका और शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि बार-बार शिकायत के बावजूद पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई नहीं की। मजबूर होकर वह सोमवार (22 दिसंबर) को पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचीं और पूरे घटनाक्रम की शिकायत साक्ष्यों के साथ रखी।
थाने में शिकायत, लेकिन आरोपी को माफीनामे पर छोड़ा
शिक्षिका ने पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह को दी शिकायत में बताया कि उनके कोचिंग सेंटर के पास रहने वाला विजय सिंह झाला आए दिन छात्राओं को परेशान करता है। वह रास्ते में खड़ा होकर अपशब्द कहता है और टॉफी देने का लालच देकर बुलाने की कोशिश करता है। जब शिक्षिका ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उन्हें धमकियां दीं। इस संबंध में जब वह थाने पहुंचीं तो पुलिस ने उनकी लिखित शिकायत तो रख ली, लेकिन आरोपी से केवल लिखित माफीनामा लेकर उसे छोड़ दिया गया।
आरोपी पर पहले भी रहे हैं गंभीर आरोप
शिक्षिका ने यह भी बताया कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। कुछ वर्ष पहले उस पर एमजी रोड थाने में आर्म्स एक्ट (Arms Act) से जुड़ा मामला दर्ज हो चुका है। उस समय उस पर सिकलीगरों से अवैध हथियार खरीदने और बेचने के आरोप लगे थे। इसके बावजूद वर्तमान मामले में पुलिस ने सख्त रुख नहीं अपनाया।
ये भी पढ़ें- जबलपुर में भाजपा नेत्री दिव्यांग से बोलीं- तू अगले जन्म में भी अंधी ही बनेगी, कांग्रेस का पलटवार महिला का अपमान
अर्धनग्न होकर धमकी देने का आरोप
शिक्षिका का कहना है कि पहले भी आरोपी कोचिंग के पास आकर कपड़े उतारकर अर्धनग्न अवस्था में खड़ा हुआ और बुरी नीयत से देखने लगा। इतना ही नहीं, उसने फायर करने की धमकी भी दी। डर और बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए उस समय शिकायत नहीं की गई। 19 दिसंबर को सुबह करीब 11 बजे आरोपी ने फिर से अश्लील इशारे किए, जिसके बाद डायल 112 (Dial 112) पर कॉल कर पुलिस बुलाई गई और आरोपी को थाने ले जाया गया।
वीडियो के बावजूद FIR से इनकार का आरोप
थाने में फिर से माफीनामा लिखवाकर आरोपी को छोड़ दिया गया। आरोप है कि घर पहुंचते ही उसने दोबारा गाली-गलौज की, जिसका वीडियो (Video) शिक्षिका ने बना लिया। इसके बाद उन्होंने फिर से 112 पर कॉल कर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की, लेकिन ड्यूटी अफसर ने टीआई के आने के बाद आने को कहा और शिकायत लेने से इनकार कर दिया। वीडियो दिखाने के बावजूद उन्हें थाने में इंतजार कराया गया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें