/bansal-news/media/media_files/2025/11/23/cm-mohan-yadav-news-1-2025-11-23-14-33-46.jpg)
CM Mohan Yadav Vs Digvijaya Singh: छत्तीसगढ़ के कुख्यात नक्सली हिडमा के एनकाउंटर (Naxal Madvi Hidma) को लेकर उठे विवाद में मध्य प्रदेश की राजनीति भी तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) द्वारा एनकाउंटर पर सवाल उठाने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav ने कड़ा जवाब दिया है। सीएम ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियान में उल्टा नक्सलियों का साथ देते दिखाई देते हैं और यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
दिग्विजय सिंह जनता से माफी मांगें- सीएम मोहन यादव
सीएम मोहन यादव ने कहा कि दिग्विजय सिंह जिस एनकाउंटर को फर्जी बता रहे हैं, वही नक्सली पहले कांग्रेस के कई नेताओं की हत्या कर चुके हैं। ऐसे में इस तरह के बयान न सिर्फ नक्सलियों को प्रोत्साहित करते हैं बल्कि सुरक्षा बलों का मनोबल भी तोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह जैसे वरिष्ठ नेता को जनता से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि यह बयान नक्सली हिंसा से लड़ने वाले जवानों के प्रति अन्याय है।
ये भी पढ़ें- Bhavantar Yojana: सरकार ने बढ़ाया सोयाबीन का मॉडल रेट, 15 दिनों में 265 रुपए की बढ़ोतरी, अब मिलेंगे इतने रुपए
शहीद आशीष शर्मा का जिक्र करते हुए सीएम की नाराजगी
सीएम ने कहा कि नरसिंहपुर के जवान आशीष शर्मा ने हिडमा के खिलाफ हुई मुठभेड़ में अपने प्राणों की आहुति दी। उम्मीद थी कि दिग्विजय सिंह कम से कम शहीद के परिवार के लिए दो संवेदना के शब्द बोलते। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शहीद के परिवार को सहायता दी है, उनके छोटे भाई को आउट ऑफ टर्न सब इंस्पेक्टर बनाने की बात कही है और गांव में आशीष शर्मा के नाम पर पार्क व स्टेडियम बनाने की योजना भी बनाई है।
किस बयान पर हुआ विवाद
दिग्विजय सिंह ने दो दिन पहले आदिवासी एक्टिविस्ट सोनी सोढ़ी का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे हिडमा के एनकाउंटर को फर्जी बता रही थीं। सोढ़ी ने वीडियो में कहा था कि यह एनकाउंटर नहीं, बल्कि हत्या थी। दिग्विजय के इस पोस्ट के बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया और सीएम यादव ने इसे संवेदनहीन और नक्सलवाद को बढ़ावा देने वाला बयान बताया।
ये भी पढ़ें- MP Accident: सागर में बस और बाइक की भिड़ंत, एक ही परिवार के चार किशोरों की मौत, खोई भैंस ढूंढने निकले थे
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें