/bansal-news/media/media_files/2025/12/08/cm-mohan-yadav-bundelkhand-roadmap-ken-betwa-link-gi-tag-khajuraho-cabinet-hindi-news-zvj-2025-12-08-20-22-17.jpg)
खजुराहो में लोगों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्वागत किया।
Khajuraho Ken-Betwa Link Project CM Mohan Yadav: खजुराहो इन दिनों मध्य प्रदेश सरकार की गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है, सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कई महत्वपूर्ण विभागों की समीक्षा के बाद एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक से ठीक पहले सीएम ने बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास पर केंद्रित एक विस्तृत रोडमैप प्रस्तुत किया।
उन्होंने केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना को बुंदेलखंड के विकास की धुरी बताते हुए, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रशासनिक सुधारों के लिए कई बड़े ऐलान किए। सीएम ने दावा किया कि प्रधानमंत्री द्वारा दी गई यह 'अद्वितीय सौगात' क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या पानी की कमी को दूर कर देगी। उन्होंने बताया कि पन्ना के हीरे को जीआई टैग मिल गया है और पन्ना, कटनी तथा छतरपुर में अगले साल तक मेडिकल कॉलेज शुरू होंगे।
सीएम ने बताई सरकार की प्राथमिकता
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर, खजुराहो में आयोजित पत्रकार वार्ता में बुंदेलखंड क्षेत्र के समग्र विकास पर आधारित अपनी सरकार की प्राथमिकताओं को बताया। सोमवार को दिन भर कई महत्वपूर्ण विभागों की समीक्षा के बाद, मुख्यमंत्री ने आगामी योजनाओं और पिछले कार्यों की जानकारी दी।
केन-बेतवा लिंक परियोजना अद्वितीय सौगात
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार बनने के बाद केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना ( ken betwa link project) पहली प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नदी जोड़ो अभियान के माध्यम से यह परियोजना बुंदेलखंड (मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश दोनों) के लिए एक अद्वितीय सौगात है।
- लाभ: यह परियोजना बुंदेलखंड में सिंचाई, उद्योग और पीने के पानी की कमी को हमेशा के लिए दूर करेगी।
- प्रोत्साहन: उन्होंने गर्व व्यक्त किया कि नदी जोड़ो अभियान में मध्य प्रदेश ने देश भर में नंबर वन का स्थान बनाया है, और केंद्र सरकार ने इस अभियान के लिए 90% की ग्रांट दी है।
ये खबर भी पढ़ें... MP Government Jobs: एमपी में सरकारी नौकरी की बहार, इस विभाग में 69,000 खाली पदों पर होगी भर्ती, मोहन सरकार ने की घोषणा
पर्यटन, शिक्षा और स्वास्थ्य का विस्तार
मुख्यमंत्री ने बुंदेलखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि ओबेरॉय ग्रुप के माध्यम से एक ऐतिहासिक किले के रूप में मौजूद प्रॉपर्टी को अब पन्ना टाइगर रिजर्व और अन्य पर्यटन गतिविधियों के लिए एक अद्भुत स्थान बनाया गया है।
जीआई टैग: माइनिंग सेक्टर में पन्ना के हीरे को जीआई टैग (GI Tag) दिलाया गया है, जिससे क्षेत्र को पहचान मिलेगी।
स्वास्थ्य और शिक्षा: अगले साल तक पन्ना, कटनी और छतरपुर में नए मेडिकल कॉलेज शुरू किए जा रहे हैं। शैक्षणिक संस्थानों के विस्तार के तहत, सागर में रानी अवंतीबाई के नाम पर विश्वविद्यालय दिया गया है और महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय को पर्याप्त धनराशि दी गई है। पीएम एक्सीलेंस कॉलेज भी बनाया जा रहा है।
प्रशासनिक समीक्षा और आगामी योजनाएँ
मुख्यमंत्री ने बताया कि दिन भर जनजाति जाति विभाग, स्थानीय शासन विभाग, टेक्निकल और एजुकेशन विभाग सहित कई महत्वपूर्ण विभागों की समीक्षा की गई। समीक्षा का उद्देश्य बीते 2 साल के काम की प्रगति देखना और आने वाले 3 साल के टारगेट और रणनीति तय करना था।
खजुराहो कैबिनेट: बुंदेलखंड में पहली बार खजुराहो में कैबिनेट बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है, जिसके माध्यम से क्षेत्र को सीधा लाभ और कई सौगातें दिलाई जाएंगी।
मेट्रो और उद्योग: 21 दिसंबर को भोपाल में मेट्रो ट्रेन और कई विकास की सौगातें मिलेंगी। इसके अलावा, 25 तारीख को अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के समापन के साथ लगभग ₹2 लाख करोड़ के अलग-अलग उद्योग के भूमि पूजन/लोकार्पण के काम संपन्न होंगे।
ये खबर भी पढ़ें... MP Gas Pipeline Target: एमपी में हर घर तक पाइपलाइन से पहुंचेगी गैस, सीएम ने दिया टारगेट, सिंहस्थ पर भी फोकस
अगले साल की प्लानिंग में कृषि पर फोकस
मुख्यमंत्री ने बताया कि अगले साल (2026) की विकास योजना कृषि आधारित उद्योगों, कृषि से किसानों की आय बढ़ाना, हॉर्टिकल्चर (बागवानी), सिंचित क्षेत्र (Irrigated Area) बढ़ाना और किसानों को सस्ती बिजली (सोलर) उपलब्ध कराने पर केंद्रित होगी। तकनीकी रूप से दक्ष विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने पर भी विशेष काम चल रहा है।
ये खबर भी पढ़ें... Metropolitan Industrial Hubs: मेट्रोपॉलिटन क्षेत्रों के औद्योगिक हब्स का व्यापक प्रचार करें, CM मोहन यादव ने MSME विभाग को दिए निर्देश
ये खबर भी पढ़ें... Minister Brother Ganja Smuggling: गांजा तस्करी करते राज्यमंत्री का भाई अरेस्ट, 46 KG नशे की खेप बरामद, 5 दिन पहले पकड़ाया था जीजा
Khajuraho, MP news, CM Mohan Yadav, Khajuraho Review Meeting, Khajuraho CM Mohan Yadav Meeting, MP Government, CM Mohan Yadav Khajuraho press conference, Bundelkhand Development, Ken-Betwa Link Project, Bhopal Metro
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें