/bansal-news/media/media_files/2025/12/08/mp-khajuraho-msme-review-cm-mohan-yadav-metropolitan-hubs-investment-hindi-news-zvj-2025-12-08-19-22-27.jpg)
समीक्षा बैठक में सीएम मोहन यादव ने MSME विभाग को दिए निर्देश।
MP Khajuraho CM Mohan Yadav MSME Review Meeting:मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश को औद्योगिक विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सोमवार को खजुराहो स्थित महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) विभाग की उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इंदौर और भोपाल जैसे मेट्रोपॉलिटन क्षेत्रों के पास विकसित किए गए औद्योगिक हब्स का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे राज्य में निवेश बढ़े और बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन हो सके। यह समीक्षा बैठक राज्य में छोटे और मझोले उद्योगों को बढ़ावा देने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
MSME विभाग के कार्यों की समीक्षा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खजुराहो में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) विभाग के गत दो वर्ष के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इंदौर और भोपाल जैसे मेट्रोपॉलिटन सिटी के पास विकसित किए गए औद्योगिक क्षेत्रों का व्यापक प्रचार-प्रसार उद्योग जगत के बीच किया जाए, ताकि अधिक से अधिक निवेश और रोजगार सृजन हो सके। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास को गति देने के लिए, खासकर मेट्रोपॉलिटन सिटी के आसपास विकसित औद्योगिक क्षेत्रों का व्यापक प्रचार आवश्यक है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/08/mp-msme-review-2025-12-08-19-33-25.jpg)
2 लाख करोड़ के निवेश का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री ने "उद्योग वर्ष" के समापन के अवसर पर एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने निर्देश दिया कि इस माह के अंत तक ग्वालियर में एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जाए। इस कार्यक्रम में लगभग ₹2 लाख करोड़ के निवेश वाली औद्योगिक इकाइयों के लिए भूमिपूजन, भूखंड आवंटन और शुभारंभ के कार्य किए जाएंगे। उन्होंने निवेश वाली इकाइयों का बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने को कहा।
ग्रामीण और शहरी उद्योगों का एकीकरण
मुख्यमंत्री ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने पर भी जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को फूड पार्क सहित अन्य ग्रामीण और कुटीर उद्योगों को भी MSME के दायरे में लाने और उद्यम पोर्टल से जोड़ने के लिए कहा। वहीं, शहरी क्षेत्रों में कम लागत और जगह में उद्योगों को विकसित करने के लिए भोपाल सहित बड़े शहरों में फ्लैटेड इंडस्ट्रियल पार्क के विकास कार्यों में प्रदेश के विकास प्राधिकरणों को जोड़ने के निर्देश दिए गए, ताकि लागत में कमी (मितव्ययता) बनी रहे। गोविंदपुरा, भोपाल में पहला फ्लैटेड इंडस्ट्रियल पार्क पहले ही विकसित किया जा चुका है।
Metropolitan Industrial Hubs, MP news, CM Mohan Yadav, Khajuraho Review Meeting, Khajuraho CM Mohan Yadav Meeting, MP Government, Employment Generation Target, GI Tag Madhya Pradesh, Rural Industries Promotion, MP MSME Department
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें