/bansal-news/media/media_files/2025/12/21/special-train-2025-12-21-10-13-54.jpg)
New Year Special Train: क्रिसमस (Christmas) और नए साल (New Year) के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। बढ़ती भीड़ और नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग (Waiting List) को देखते हुए भोपाल होकर 16 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें मुंबई, उत्तर भारत और देश के अन्य प्रमुख शहरों को जोड़ेंगी। हालांकि यात्रियों को इन ट्रेनों में सफर करने के लिए सामान्य ट्रेनों की तुलना में अधिक किराया देना होगा।
त्योहारी सीजन में भीड़ को देखते हुए फैसला
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, क्रिसमस और नए साल के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ जाती है। इसी वजह से नियमित ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल हो जाता है। इस दबाव को कम करने के लिए भोपाल से होकर गुजरने वाली 16 स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों से यात्रियों को वैकल्पिक साधन मिलेगा और कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी।
इन रूटों पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
रेलवे द्वारा जिन ट्रेनों को चलाया जा रहा है, उनमें हैदराबाद-अजमेर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT)-कानपुर, अमृतसर-नांदेड़ और डॉ. अंबेडकर नगर-कोपरगांव जैसे प्रमुख रूट शामिल हैं। ये सभी ट्रेनें भोपाल रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी। अलग-अलग रूटों पर इन ट्रेनों के कुल 244 फेरे निर्धारित किए गए हैं, ताकि छुट्टियों के दौरान यात्रियों की मांग को पूरा किया जा सके।
ये भी पढ़ें- मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में 4009 पदों पर भर्ती: 20 दिसंबर से आवेदन शुरू, बिना इंटरव्यू होगा सिलेक्शन
रेलवे का मानना है कि स्पेशल ट्रेनों के संचालन से नियमित ट्रेनों पर अतिरिक्त बोझ कम होगा। आमतौर पर त्योहारों के समय यात्रियों की संख्या इतनी बढ़ जाती है कि वेटिंग लंबी हो जाती है। स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को समय पर यात्रा का विकल्प मिलेगा और भीड़ का संतुलन बना रहेगा।
ये भी पढ़ें- खंडवा में नर्स सस्पेंड: खालवा अस्पताल में डिलीवरी के बाद नर्सों ने मांगे 500 रुपए, वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई
किराया सामान्य से 30 फीसदी अधिक
रेल सूत्रों के अनुसार इन स्पेशल ट्रेनों का किराया आम ट्रेनों की तुलना में करीब 30 प्रतिशत ज्यादा रखा गया है। रेलवे का कहना है कि ये ट्रेनें सीमित संख्या में और ऑन डिमांड चलाई जा रही हैं, इसलिए किराया अधिक है। जब जीएसटी और अन्य शुल्क जोड़े जाते हैं, तो कुल किराया सामान्य ट्रेनों से लगभग 35 प्रतिशत तक बढ़ जाता है।
ये भी पढ़ें- जबलपुर में ब्लाइंड छात्रों को चर्च लाने पर बवाल: हिंदू संगठनों ने लगाया धर्मांतरण का आरोप, दो पक्षों में जमकर मारपीट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें