भोपाल के परवलिया इलाके में दिखा टाइगर: खेत और रहवासी क्षेत्र में खुलेआम मूवमेंट, दहशत में गांव वाले, Video वायरल

भोपाल के परवलिया तारा सेवनिया इलाके में टाइगर का मूवमेंट दिखा, खेत और रहवासी क्षेत्र में घूमने से दहशत, वीडियो मोबाइल में कैद। पढें पूरी खबर...

tiger bhopal

Bhopal Parwaliya Tiger: राजधानी भोपाल के परवलिया इलाके में टाइगर का मूवमेंट देखा गया। परवलिया तारा सेवनिया क्षेत्र में टाइगर का मूवमेंट देखा गया, जिससे आसपास के गांवों और कॉलोनियों में डर का माहौल बन गया। टाइगर को खेतों और रहवासी इलाकों के पास घूमते देखा गया है, जिससे लोग घरों से बाहर निकलने में भी सतर्कता बरत रहे हैं।

ये भी पढ़ें- मैहर में BJP विधायक के भतीजे की दंबगई: बिना टोल दिए निकाली गाड़ी, रोका तो कर्मचारी को बेरहमी से पीटा, CCTV में कैद हुई शर्मनाक करतूत

मोबाइल कैमरे में कैद हुआ टाइगर

स्थानीय लोगों ने टाइगर के मूवमेंट को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि टाइगर खुले खेतों से होते हुए आबादी की ओर बढ़ रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

tiger bhopal
स्थानीय लोगों ने टाइगर के मूवमेंट को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया।

ये भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह के संघ प्रेम पर बवाल: अपनी ही पार्टी में घिरे पूर्व सीएम, कांग्रेस सचिव मणिकम टैगौर ने कहा- RSS नफरती, अलकायदा से क्या सीखना

खेतों और आबादी के बीच घूमता दिखा

बताया जा रहा है कि टाइगर देर शाम और सुबह के समय खेतों के आसपास सक्रिय रहता है। कुछ जगहों पर वह रहवासी इलाकों के काफी नजदीक तक पहुंच गया, जिससे किसानों और ग्रामीणों में डर बना हुआ है। लोग बच्चों और मवेशियों को लेकर खासतौर पर सतर्क हो गए हैं।

ये भी पढ़ें- अन्नदाता के लिए खुशियों वाला रविवार: MP के 3.77 लाख किसानों के खातों में आई भावांतर योजना की राशि, CM यादव ने रतलाम से ट्रांसफर किए पैसे

वन विभाग अलर्ट

टाइगर की सूचना मिलने के बाद वन विभाग को भी जानकारी दी गई है। विभाग की टीम इलाके पर नजर बनाए हुए है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। स्थानीय प्रशासन भी स्थिति पर नजर रखे हुए है, ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो।

ये भी पढ़ें- थप्पड़कांड वाली SDM प्रिया वर्मा का ऑन स्पॉट एक्शन: बच्चों से ठूंस-ठूंस कर भरी ई-रिक्शा रुकवाई, खुद की गाड़ी से एकेडमी भेजा, वाहन जब्त

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article