Advertisment

MP में बर्फ जैसी ठंड: छतरपुर का नौगांव 3 डिग्री के साथ सबसे ठंडा, ग्वालियर-सतना समेत इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल

मध्यप्रदेश के पूर्वी इलाकों में कड़ाके की ठंड, शहडोल के कल्याणपुर में पारा 1.7 डिग्री तक गिरा, कोहरा और शीतलहर से जनजीवन प्रभावित। पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Wasif Khan
mp weather

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है। खासतौर पर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में सर्दी का असर असाधारण रूप से देखने को मिल रहा है। पहाड़ी राज्यों में जारी बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की सक्रियता के चलते प्रदेश में तापमान तेजी से गिरा है। शहडोल जिले के कल्याणपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान माना जा रहा है।

Advertisment

पूर्वी मध्यप्रदेश में पहली बार इतनी तेज ठंड

इस सर्दी के मौसम में पहली बार मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में ठंड का प्रकोप सबसे ज्यादा देखने को मिला है। मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार और मंगलवार (29-30 दिसंबर) की रात प्रदेश के कई शहरों में तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया। कल्याणपुर के अलावा छतरपुर के नौगांव में 3 डिग्री, उमरिया में 3.1 डिग्री, खजुराहो में 4.4 डिग्री, राजगढ़ में 4.6 डिग्री और पचमढ़ी में 4.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।

ये भी पढ़ें- भोपाल से धनबाद-चोपन के लिए चलेंगी 2 नई ट्रेनें: एमपी को उत्तर प्रदेश और बिहार से जोड़ेंगी, 25 हजार यात्रियों को मिलेगी सुविधा

राजधानी समेत 30 शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे

प्रदेश के मंडला और रीवा में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के आसपास रहा, जबकि सतना में 5.2 डिग्री, दतिया में 5.7 डिग्री और मलाजखंड में 5.8 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल में रात का तापमान 5.6 डिग्री तक गिर गया। इंदौर और ग्वालियर में 6.6 डिग्री, उज्जैन में 9.2 डिग्री और जबलपुर में 7 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश के करीब 30 शहर ऐसे रहे, जहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।

Advertisment

ये भी पढ़ें- आंखों में मिर्च पाउडर डालकर 25 लाख की लूट: अशोकनगर में बाइक सवार बदमाशों की वारदात

कोहरा और शीतलहर से जनजीवन प्रभावित

सुबह के समय घना कोहरा (Dense Fog) और शीतलहर (Cold Wave) का असर कई जिलों में देखने को मिला। दतिया और खजुराहो में दृश्यता (Visibility) 50 से 200 मीटर के बीच दर्ज की गई। सतना, नौगांव, रीवा, सीधी, खरगोन और मंडला में भी घना कोहरा छाया रहा। इसका सीधा असर रेल यातायात पर पड़ा और दिल्ली से भोपाल, इंदौर और उज्जैन आने वाली 10 से अधिक ट्रेनें देरी से पहुंचीं।

शीत लहर की चेतावनी वाले जिले

मौसम विभाग ने भोपाल, सिहोर, शहडोल और उमरिया जिलों में कहीं-कहीं शीत लहर (Cold Wave) की चेतावनी जारी की है। इन इलाकों में रात और सुबह के समय तापमान सामान्य से काफी नीचे रहने की संभावना है। ठंडी हवाओं के कारण खुले इलाकों में ठिठुरन बढ़ेगी और लोगों को अलाव व गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ सकता है। ग्वालियर, दतिया और निवाड़ी जिलों में शीत दिन (Cold Day) की स्थिति बनने की आशंका जताई गई है।

Advertisment

ये भी पढ़ें- इंदौर डाक विभाग रीजन में अव्यवस्थाएं: कर्मचारी संघ ने पोस्टमास्टर जनरल को दी चेतावनी, महीनेभर में सुधार नहीं तो आंदोलन

छतरपुर जिले में शीत लहर (Cold Wave) और शीत दिन (Cold Day) दोनों स्थितियों की चेतावनी दी गई है। यहां रात और दिन दोनों समय ठंड का प्रभाव रहेगा।

घने कोहरे का अलर्ट

भिंड, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, टीकमगढ़, मैहर, छतरपुर, ग्वालियर, दतिया और निवाड़ी जिलों में कहीं-कहीं घना कोहरा (Dense Fog) छाने की संभावना है। सुबह के समय दृश्यता (Visibility) काफी कम रह सकती है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित होने की आशंका है। वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Advertisment
imd bhopal
IMD Bhopal

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबर- इंदौर में जहरीले पानी ने छीनी जिंदगी: 5 लोगों की मौत, 35 से ज्यादा बीमार, जोनल अधिकारी, असिस्टेंट इंजीनियर सस्पेंड, सब-इंजीनियर बर्खास्त

mp weather update indore weather indore weather Update indore weather today indore weather forecast Bhopal Indore weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें