कांग्रेस में आपसी खींचतान: टैलेंट हंट पर तकरार, एक ही कार्यक्रम के लिए तीन लेटर, प्रभारी महासचिव ने समिति को किया निरस्त

मप्र कांग्रेस में टैलेंट हंट कार्यक्रम को लेकर लेटर विवाद सामने आया है। अलग-अलग पदाधिकारियों ने समितियां बनाईं, अंततः प्रभारी महासचिव ने समिति निरस्त कर दी।

congress mp

MP Congress News: मध्यप्रदेश कांग्रेस में अंदरूनी खींचतान एक बार फिर सतह पर आ गई है। इस बार विवाद प्रवक्ताओं के टैलेंट हंट कार्यक्रम को लेकर है, जहां एक ही उद्देश्य के लिए अलग-अलग पदाधिकारियों द्वारा कमेटियां बना दी गईं। नतीजा यह हुआ कि लेटर पर लेटर जारी हुए और अंत में प्रभारी महासचिव ने बनी हुई समिति को ही निरस्त कर दिया।

पार्टी के भीतर समन्वय की कमी उजागर

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रदेश इकाई में लंबे समय से गुटबाजी और आपसी तालमेल की कमी की बातें सामने आती रही हैं। ताजा मामला इसी की पुष्टि करता है। प्रवक्ताओं के चयन और प्रशिक्षण के लिए प्रस्तावित टैलेंट हंट कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग स्तर पर निर्णय लिए गए, लेकिन आपसी समन्वय नहीं दिखा।

congress mp1

ये भी पढ़ें- ब्लैकमेल किए जा रहे दीपक जोशी: पूर्व मंत्री की पत्नी पल्लवी ने कहा- उनकी जान को खतरा, बीजेपी ने किया किनारा

मीडिया अध्यक्ष ने बनाई अलग समिति

प्रदेश कांग्रेस मीडिया अध्यक्ष मुकेश नायक ने हाल ही में 13 सदस्यीय टैलेंट हंट कमेटी का गठन किया। इस प्रक्रिया को व्यवस्थित करने के लिए पूरे प्रदेश को छह क्लस्टर में बांटने का निर्णय भी लिया गया। इसका उद्देश्य प्रवक्ताओं की पहचान और प्रशिक्षण को क्षेत्रीय स्तर पर बेहतर बनाना बताया गया।

ये भी पढ़ें- MP हाईकोर्ट का आदेश: SI और सूबेदार भर्ती में कैंडिडेट्स को आयु सीमा में 3 साल की छूट, 6 दिन के लिए खुला ESB पोर्टल

प्रभारी महासचिव ने किया फैसला निरस्त

मीडिया और कम्युनिकेशन विभाग के प्रभारी महासचिव अभय तिवारी ने मीडिया अध्यक्ष द्वारा गठित इस समिति को निरस्त कर दिया। उनके आदेश के बाद पूरी कवायद पर सवाल खड़े हो गए। पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह फैसला संगठनात्मक अधिकारों को लेकर टकराव का नतीजा है।

ये भी पढ़ें- दतिया मंडी में किसानों का बुरा हाल: न अलाव न छत, कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे रात काटने को मजबूर अन्नदाता, प्रशासन की अनदेखी

यह पहला मौका नहीं है जब टैलेंट हंट को लेकर विवाद हुआ हो। इससे पहले संगठन प्रभारी महासचिव संजय कामले ने 9 दिसंबर को पत्र जारी कर टैलेंट हंट कार्यक्रम के लिए अलग कमेटी का गठन कर दिया था। इस तरह एक ही कार्यक्रम के लिए अलग-अलग पदाधिकारियों के तीन फैसले सामने आए।

ये भी पढ़ें- मुरैना हिट एंड रन: BJP नेता ने कार से 5 लोगों को कुचला, गुस्साई भीड़ ने की धुनाई, पुलिस कस्टडी से भागने पर भारी हंगामा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article