Advertisment

नए साल में प्रमोशन का तोहफा: 176 आईएएस, आईपीएस और एसएएस अफसरों की होगी पदोन्नति, आज जारी होगी लिस्ट

मध्यप्रदेश में 176 आईएएस, आईपीएस और एसएएस अधिकारियों को प्रमोशन मिलेगा। स्पेशल डीजी, एडीजी, सचिव और कलेक्टर स्तर पर बदलाव होंगे। पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Wasif Khan
mp ias promotion

MP IAS IPS and SAS Promotion: मध्यप्रदेश में प्रशासनिक ढांचे में अहम बदलाव होने जा रहा है। राज्य सरकार बुधवार को (31 दिसंबर) 176 अधिकारियों की पदोन्नति के आदेश जारी करने जा रही है। इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS) के अधिकारी शामिल हैं। कुल 97 आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के साथ 79 एसएएस अफसरों को प्रमोशन दिया जाएगा। लंबे समय से लंबित डीपीसी (Departmental Promotion Committee) की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह आदेश जारी हो रहा है।

Advertisment

आईपीएस कैडर में शीर्ष स्तर पर प्रमोशन

1994 बैच के आईपीएस अधिकारी आशुतोष राय को स्पेशल डीजी (Special DGP) के पद पर पदोन्नत किया जाएगा। इसी बैच के प्रमोद वर्मा को एडीजी (ADG) बनाया जाएगा। आशुतोष राय एक जनवरी 2026 से स्पेशल डीजी का कार्यभार संभालेंगे। उनके प्रमोशन के बाद पद रिक्त होने पर राजाबाबू सिंह और डीपी गुप्ता का नंबर आएगा। इसी बैच के अनंत कुमार सिंह और मनमीत सिंह नारंग वर्तमान में प्रतिनियुक्ति (Deputation) पर प्रदेश से बाहर हैं, इसलिए उन्हें प्रोफार्मा (Proforma) पदोन्नति दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- भोपाल से धनबाद-चोपन के लिए चलेंगी 2 नई ट्रेनें: एमपी को उत्तर प्रदेश और बिहार से जोड़ेंगी, 25 हजार यात्रियों को मिलेगी सुविधा

आईएएस अधिकारियों में सचिव स्तर पर बदलाव

आईएएस कैडर में सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) के सचिव एम सेलवेंद्रम को प्रमुख सचिव (Principal Secretary) के पद पर प्रमोट किया जाएगा। मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक, सचिव स्तर पर एक-दो अधिकारियों का तबादला संभव है, हालांकि अधिकांश प्रमोशन मौजूदा पद पर रहते हुए ही मिलेंगे। भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह और सीपीआर (CPR) के दीपक सक्सेना सचिव पद पर प्रमोशन के बाद भी वर्तमान जिम्मेदारी संभालते रहेंगे।

Advertisment

2010 बैच के आईएएस अधिकारियों को मिलेगा सचिव पद

उज्जैन कमिश्नर आशीष सिंह, आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल, स्वास्थ्य आयुक्त तरुण राठी समेत 2010 बैच के अन्य आईएएस अधिकारियों को सचिव पद पर पदोन्नत किया जाएगा। इसके अलावा कुछ अधिकारियों को अपर सचिव (Additional Secretary) और सिलेक्शन ग्रेड (Selection Grade) भी मिलेगा। कुल मिलाकर करीब 71 आईएएस अधिकारियों को इस प्रमोशन सूची में शामिल किया गया है।

आईपीएस में आईजी, डीआईजी और एसएसपी स्तर की पदोन्नति

आईपीएस कैडर में कुल 26 अधिकारियों को प्रमोशन मिलेगा। वर्ष 2008 बैच के शियष ए, जयदेवन ए और ललित शाक्यवार को आईजी (IG) पद पर पदोन्नत किया जाएगा। इसके अलावा 11 अधिकारियों को डीआईजी (DIG) और 10 अधिकारियों को सिलेक्शन ग्रेड के तहत एसएसपी (SSP) बनाया जाएगा। इससे पुलिस प्रशासन के मध्य और वरिष्ठ स्तर पर खाली पदों को भरने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें- आंखों में मिर्च पाउडर डालकर 25 लाख की लूट: अशोकनगर में बाइक सवार बदमाशों की वारदात

Advertisment

एसएएस कैडर में 79 अधिकारियों को पदोन्नति

राज्य प्रशासनिक सेवा के 79 अधिकारियों को भी इस सूची में शामिल किया गया है। इनमें डिप्टी कलेक्टर (Deputy Collector), ज्वाइंट कलेक्टर (Joint Collector) और एडीशनल कलेक्टर (Additional Collector) स्तर की पदोन्नतियां होंगी। कई अधिकारियों को सीनियर स्केल (Senior Scale) भी प्रदान किया जाएगा।

अनफिट पाए गए अधिकारियों को करना होगा इंतजार

डीपीसी में आईएएस के पांच और एसएएस के 25 अधिकारियों को अनफिट (Unfit) घोषित किया गया है। इन अधिकारियों को अब प्रमोशन के लिए एक साल और इंतजार करना होगा। वहीं, इस बार डीपीसी में सभी कैडर के अधिकारियों को इसी माह क्लियरेंस मिल चुका है, जिसके बाद आदेश जारी किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- इंदौर डाक विभाग रीजन में अव्यवस्थाएं: कर्मचारी संघ ने पोस्टमास्टर जनरल को दी चेतावनी, महीनेभर में सुधार नहीं तो आंदोलन

Advertisment

विभागीय जांच से बाहर आए अफसरों को भी राहत

इस साल विभागीय जांच या शासकीय दंड से जुड़े मामलों में बड़ी संख्या में निपटारा हुआ है। कुल 23 एसएएस अधिकारियों को 2025 में क्लीन चिट (Clean Chit) मिली है, जिनमें से 13 अधिकारियों को अब प्रमोशन दिया जाएगा। बाकी 10 अधिकारियों को दंड की अवधि समाप्त होने के बाद पदोन्नति मिलेगी। बताया जा रहा है कि यह पहला मौका है जब एक ही साल में इतने अधिक एसएएस अधिकारियों के लंबित मामलों का निपटारा हुआ है।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे वीरेंद्र मिश्रा

मध्यप्रदेश कैडर के 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी वीरेंद्र कुमार मिश्रा को केंद्रीय गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) में उप सचिव (Deputy Secretary) बनाया गया है। वे प्रतिनियुक्ति पर केंद्र जाएंगे और राज्य सरकार उन्हें जल्द ही रिलीव करेगी।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबर- इंदौर में जहरीले पानी ने छीनी जिंदगी: 5 लोगों की मौत, 35 से ज्यादा बीमार, जोनल अधिकारी, असिस्टेंट इंजीनियर सस्पेंड, सब-इंजीनियर बर्खास्त

Advertisment
MP IAS Promotion MP IAS Promotion Posting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें