Advertisment

मध्यप्रदेश इनोवेटिव स्टार्ट-अप समिट: किसान मित्र सिर्फ 10 रुपये में काट देगा एक एकड़ की फसल, सीएम मोहन यादव ने की तारीफ

Madhya Pradesh Startup Summit 2026: भोपाल में आयोजित स्टार्ट-अप समिट के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसान मित्र इनोवेटिव स्टार्ट-अप की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की तकनीकें किसानों की लागत कम करने के साथ पर्यावरण की भी रक्षा करेंगी।

author-image
Sourabh Pal
kisaan mittra

Madhya Pradesh Startup Summit 2026 Kisaan Mittra: 'एक स्टार्टअप ने ऐसी मशीन बनाई है, जो सिर्फ 10 रुपये में एक एकड़ फसल काट देती है। अगर जमीन ज्यादा हो, तो इसे बैटरी बैकअप में भी रखा जा सकता है। इससे नरवाई जलाने की समस्या भी जड़ से खत्म होगी।' यह कहना है मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का, जिन्होंने मध्यप्रदेश स्टार्ट-अप समिट 2026 में किसान मित्र नाम के इनोवेटिव स्टार्ट-अप की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की तकनीकें किसानों की लागत कम करने के साथ पर्यावरण की भी रक्षा करेंगी। खास बात यह है कि यह मशीन फसल कटाई के बाद खेत में बचने वाली नरवाई को जलाने की जरूरत खत्म कर देगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: खरगोन में भारी हंगामा: लाठीचार्ज के विरोध में हिंदू संगठनों ने किया चक्काजाम, 5 KM तक लंबा जाम, पुलिस बल तैनात, TI को सस्पेंड करने की मांग

सीएम मोहन यादव ने की किसान मित्र की सराहना

kisaan mitr 2
मुख्यमंत्री मोहन यादव को किसान मित्र की विशेषताएं बताते गौतम नंदी 

इनोवेटिव स्टार्ट-अप समिट में इंस्पेक्शन के दौरान किसान मित्र को करीब से देखा और किसान मित्र डेवलपर मैनेजमेंट टीम की ओर से गौतम नंदी से चर्चा की। सीएम मोहन यादव ने किसान मित्र की वर्किंग के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

क्या है किसान मित्र

किसान मित्र एक बैटरी से चलने वाली मशीन है। इसे मिनी हार्वेस्टर भी कह सकते हैं। सिर्फ 10 रुपये के खर्च में 1 घंटे में एक एकड़ फसल काट देगी। किसान मित्र छोटे और किसानों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो कम जमीन में खेती करते हैं। जिन खेतों में बड़े हार्वेस्टर नहीं पहुंच पाते या हार्वेस्टर के आने से खेत खराब होता है। वहां किसान मित्र बेहद कम खर्च में फसल की कटाई करता है। फसल कटवाने के लिए मजदूरों की जरूरत भी नहीं होती। किसान मित्र का वजन 150 किलोग्राम है। इससे फसल काटने पर नरवाई जलाने की जरूरत भी नहीं पड़ती। किसान मित्र एक इलेक्ट्रिक व्हीकल है, इसलिए डीजल-पेट्रोल नहीं जलता तो प्रदूषण भी नहीं होता।

Advertisment

kisan mitr

यह भी पढ़ें: कोरबा में प्रशासनिक लापरवाही उजागर: धान बिक्री के टोकन के लिए भटकता रहा किसान, जहर पीकर की आत्महत्या की कोशिश 

किसान मित्र को किसने बनाया

किसान मित्र को इंजीनियरों की मैनेजमेंट के सदस्य आशीष कुमार गुप्ता, अवनीश सोनी और रचित मिश्रा ने बनाया है। किसान मित्र HV इलेक्ट्रिक व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड का स्टार्ट-अप है।

यह भी पढ़ें: भोपाल में हिंदू सम्मेलन: RSS के सह बौद्धिक प्रमुख ने बताए समाज निर्माण के 5 सूत्र, पंडित प्रदीप मिश्रा बोले- हिंदू समाज का जागरण जरूरी

Advertisment

किसानों को होगा बड़ा फायदा

किसान मित्र से किसानों की फसल कटाई की लागत काफी कम हो जाती है। इससे समय की बचत होती है और प्रदूषण भी नहीं फैलता। सरकार ऐसे स्टार्ट-अप को बढ़ावा दे रही है, ताकि किसानों को सस्ती और टिकाऊ तकनीक मिल सके।

स्टार्टअप को मिली आर्थिक मदद

21 start up

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समिट के दौरान 156 स्टार्टअप को 2.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्रोत्साहन राशि और मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 21 स्टार्टअप को 8.17 करोड़ रुपये से ज्यादा का लोन सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किया। इसमें किसान मित्र स्टार्टअप भी शामिल था। 1 करोड़ की आर्थिक सहायता HV इलेक्ट्रिक व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड को दी गई।

यह भी पढ़ें: गुटखे ने बिगाड़ दिया खेल: आदत बनी चोर की कमजोरी, गुटका खाने को हटाया नकाब तो हो गई पहचान

Advertisment

स्टार्ट-अप समिट 2026 में नवाचार की झलक

भोपाल के रवीन्द्र भवन में आयोजित दो दिवसीय मध्यप्रदेश स्टार्ट-अप समिट 2026 में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने युवाओं के नवाचार और उद्यमिता की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत व्यापार, नवाचार और उद्यमिता की परंपरा वाला देश है और युवा ही देश को नई दिशा देते हैं। अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने खासतौर पर कृषि मित्र स्टार्ट-अप की मंच से तारीफ की।

जब शुरुआती स्टेज में था किसान मित्र... वीडियो देखें

यह भी पढ़ें:किसान मित्र रीपर: न हार्वेस्टर की जरूरत न मजदूरों की टेंशन, अब बिना बिजली-डीजल के झटपट फसल काटेगी ये अनूठी मशीन किसान मित्र रीपर: न हार्वेस्टर की जरूरत न मजदूरों की टेंशन, अब बिना बिजली-डीजल के झटपट फसल काटेगी ये अनूठी मशीन

Madhya Pradesh Startup Summit 2026 Madhya Pradesh Agricultre Tech MP Startup Summit CM Mohan Yadav Kisaan Mitra Agri Startup Environment Protection Farmer Friendly
Advertisment
चैनल से जुड़ें