/bansal-news/media/media_files/2026/01/12/khargone-kasrawad-hindu-sangathan-chakkajam-police-dispute-ti-suspension-hindi-news-zvj-2026-01-12-23-42-03.jpg)
Khargone Kasrawad Hindu Sangathan Protest: खरगोन जिले के कसरावद में सोमवार देर शाम तनाव की स्थिति निर्मित हो गई यहां मामूली बस विवाद के बाद हिंदू संगठनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बेवजह लाठीचार्ज और पुलिसिया अभद्रता के विरोध में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रमुख जय स्तंभ चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। इस विरोध प्रदर्शन के कारण सड़क के दोनों ओर लगभग 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिसे देखते हुए 5 थानों की पुलिस को मौके पर तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारी टीआई राजेंद्र बर्मन के सस्पेंड करने की मांग की है।
ताजा अपडेट के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए खरगोन की एडिशनल एसपी शकुंतला रूहल मोर्चा संभालने मैदान में उतर चुकी हैं। वे वर्तमान में प्रदर्शनकारियों के बीच मौजूद हैं और समझाइश के जरिए जाम खुलवाने का प्रयास कर रही हैं।
पुलिस पर बेवजह लाठीचार्ज का आरोप
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले का कसरावद क्षेत्र में हिंदू संगठनों ने बेवजह लाठीचार्ज का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। संगठनों के सदस्यों ने कसरावद थाना प्रभारी (TI) राजेंद्र बर्मन के निलंबन की मांग को लेकर मुख्य मार्ग ठप कर दिया है। प्रदर्शनकारियों का साफ कहना है कि पुलिस ने निष्पक्ष जांच करने के बजाय हिंदू समाज के लोगों के साथ मारपीट और गाली-गलौज की है। पुलिस प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई करते हुए हिंदू लोगों के साथ अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया है।
होटल में विवाद से हुई शुरुआत
घटना की जड़ एक यात्री बस में हुए विवाद से जुड़ी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इंदौर से खरगोन जा रही मां शारदा ट्रैवल्स की बस जब खलघाट के पास महावीर होटल पर रुकी, तो नाश्ते के दौरान एक हिंदू युवक का पैर गलती से एक मुस्लिम महिला को लग गया। इस छोटी सी बात पर वहां मौजूद तीन मुस्लिम युवकों ने हिंदू लड़के की जमकर पिटाई कर दी। हालांकि यात्रियों ने मामला शांत कराया, लेकिन विवाद खत्म नहीं हुआ।
थाने में हंगामा और पुलिस की कार्रवाई
बस जब आगे बढ़ी तो अरिहंत नगर के पास हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने उसे रुकवा लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस को कसरावद थाने ले आई। थाने में बातचीत के दौरान ही विवाद बढ़ गया। आरोप है कि थाना प्रभारी ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने के बजाय बस को आगे जाने की अनुमति दे दी।
एकतरफा कार्रवाई और अभद्रता का आरोप
जब कार्यकर्ताओं ने बस को रोकने का प्रयास किया, तो पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग (लाठीचार्ज) किया। पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज होकर कार्यकर्ता जय स्तंभ चौराहे पर जमा हो गए और चक्काजाम कर दिया। देखते ही देखते गाड़ियों की 5 किलोमीटर लंबी कतार लग गई। वर्तमान में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है। स्थिति को काबू करने के लिए 5 थानों की पुलिस और सीनियर एसडीओपी मौके पर बातचीत कर रहे हैं।
टीआई के निलंबन की मांग
हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मांगीलाल सोहरे ने प्रशासन को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा, "हमारा आंदोलन तब तक थमेगा नहीं, जब तक थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन के निलंबन का आदेश हमारे हाथ में नहीं आ जाता। टीआई को सार्वजनिक रूप से मीडिया के सामने आकर हिंदू समाज से माफी मांगनी होगी। हम पीछे हटने वाले नहीं हैं, चाहे यहाँ एक दिन लगे या पूरा महीना, हम यहीं डटे रहेंगे।"
Khargone News, Kasrawad Chakkajam, Hindu Sangathan Protest Kasrawad Protest, Khargone Police, TI Rajendra Burman Suspense, Hindu Sangathan Khargone, Highway Blockade, Police Lathicharge Issue, ASP Shakuntala Ruhal, Jai Stambh Chowk News, MP Law and Order.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us