Advertisment

भोपाल में हिंदू सम्मेलन: RSS के सह बौद्धिक प्रमुख ने बताए समाज निर्माण के 5 सूत्र, पंडित प्रदीप मिश्रा बोले- हिंदू समाज का जागरण जरूरी

भोपाल के ओल्ड कैंपियन मैदान में आयोजित भव्य हिंदू सम्मेलन में RSS के सह बौद्धिक प्रमुख दीपक विस्पुते ने समाज निर्माण के 5 सूत्र साझा किए, वहीं पंडित प्रदीप मिश्रा ने हिंदू समाज को एकजुट होकर सजग रहने का आह्वान किया।

author-image
Vikram Jain
bhopal hindu sammelan rss deepak vispute pandit pradeep mishra 5 sutra hindi news zvj

भोपाल हिंदू सम्मेलन: RSS के दीपक विस्पुते और पंडित प्रदीप मिश्रा के विचार।

Bhopal Hindu Sammelan: कोई भी देश तब ही आगे बढ़ता है जब वहां का समाज आगे बढ़ता है... संगठन तो केवल एक माध्यम है, असली सिद्धि तो तब है जब समाज का हर व्यक्ति राष्ट्र निर्माण के विचार से बदल जाए... यह प्रेरक विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह बौद्धिक प्रमुख दीपक विस्पुते ने व्यक्त किए। वहीं, विख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने समाज को चेतावनी देते हुए दो टूक कहा जागते रहो हिंदुओं, कहीं फिर कोई मुगल आपके ऊपर आक्रमण ना कर दे... इन विचारों की गूंज भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित ओल्ड कैंपियन खेल मैदान में आयोजित भव्य हिंदू सम्मेलन में सुनाई दी। राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक चेतना के इस आयोजन में हजारों लोगों ने एक सुर में राष्ट्र निर्माण का संकल्प लिया।

Advertisment

RSS का समाज निर्माण संकल्प

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक चेतना का एक महाकुंभ उमड़ा। अरेरा कॉलोनी स्थित समिधा बस्ती में आयोजित 'हिंदू सम्मेलन' में हजारों की भीड़ ने न केवल अपनी सांस्कृतिक जड़ों को पहचाना, बल्कि राष्ट्र निर्माण का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ प्रचारक दीपक विस्पुते और प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने समाज को नई दिशा देने वाले विचार रखे।

इस आयोजन में नाट्य मंचन, देशभक्ति गीतों और कवि सम्मेलनों के जरिए समाज को अपनी विरासत पर गर्व करने का संदेश दिया गया। मंच पर RSS के अखिल भारतीय सह बौद्धिक प्रमुख श्री दीपक विस्पुते, पंडित प्रदीप मिश्रा और प्रांत सह संघचालक डॉ. राजेश सेठी की उपस्थिति ने जनसमूह में उत्साह भर दिया।

Bhopal Hindu Sammelan
हिंदू सम्मेलन में जनसमूह को संबोधित करते प्रख्यात RSS के वरिष्ठ प्रचारक दीपक विस्पुते।
Advertisment

समाज परिवर्तन के 5 सूत्र: दीपक विस्पुते

RSS के सह बौद्धिक प्रमुख दीपक विस्पुते ने स्पष्ट किया कि संघ केवल एक संगठन नहीं, बल्कि समाज परिवर्तन का महाआंदोलन है। उन्होंने समाज निर्माण के लिए निम्नलिखित 5 प्रमुख सूत्र दिए। 

  • सामाजिक समरसता: 'हिंदू, हिंदू का भाई है'—यह भाव दिल में बसाना।
  • कुटुंब प्रबोधन: परिवारों में संस्कार और मानवीय मूल्यों की स्थापना।
  • पर्यावरण संरक्षण: प्रकृति की रक्षा को अपनी दैनिक जिम्मेदारी समझना।
  • नागरिक कर्तव्य: संविधान का अक्षरशः पालन और अनुशासन।
  • स्वदेशी का भाव: स्वधर्म, स्वराज और स्वदेशी को जीवन का आधार बनाना।
Bhopal Hindu Sammelan 1
भोपाल हिंदू सम्मेलन में राष्ट्रप्रेम के संकल्प के साथ उमड़ा हज़ारों नागरिकों का जनसैलाब।
Advertisment

भारत भूमि परोपकार और त्याग की जननी

जनसमूह को संबोधित करते हुए दीपक विस्पुते ने कहा कि भारत भूमि परोपकार और त्याग की जननी है। उन्होंने गुरु तेग बहादुर के 350वें बलिदान वर्ष और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती का स्मरण कराते हुए उन्हें धर्म व न्याय का रक्षक बताया। उन्होंने 'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष पूर्ण होने पर इसे क्रांति का उद्घोष करार दिया।

उन्होंने जोर देकर कहा कि संघ की 100 वर्षों की यात्रा का केंद्र 'शाखा' है, जो स्वामी विवेकानंद के विचारों को जन-जन तक पहुंचा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी देश तभी प्रगति करता है जब उसका समाज उन्नत हो। संगठन किसी संकट की प्रतिक्रिया नहीं, बल्कि हमारा स्वभाव होना चाहिए, क्योंकि संघ केवल संस्था नहीं, समाज परिवर्तन का महाआंदोलन है।

Bhopal Hindu Sammelan 2
हिंदू सम्मेलन में बड़ी संख्या में शामिल हुईं महिलाएं।

हिंदू समाज का जागरण जरूरी: पंडित प्रदीप मिश्रा

पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने समाज को आत्मरक्षा और एकजुटता का पाठ पढ़ाया है। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि आज हिंदुओं को जगाने के लिए सम्मेलनों की जरूरत पड़ रही है, यह सोचने वाली बात है। हमारा यह जागरण केवल कुछ महीनों के लिए नहीं, बल्कि हमेशा के लिए होना चाहिए।

Advertisment
Bhopal Hindu Sammelan 4
भोपाल के ओल्ड कैंपियन मैदान में आयोजित भव्य हिंदू सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब।

अब नहीं जागे तो फिर गुलामी का खतरा

उन्होंने कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि यदि हम केवल मोबाइल और अपनी दुनिया में खोए रहे, तो इतिहास खुद को दोहरा सकता है। गुलामी और बाहरी आक्रमणों से बचने के लिए हिंदुओं का हर वक्त जागरूक रहना जरूरी है। शिव-पार्वती की कथा का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्र की रक्षा में महिलाओं की भूमिका सबसे बड़ी है; एक जागरूक महिला पूरे परिवार को धर्म और देश से जोड़ सकती है। उन्होंने सभी से 'पंच परिवर्तन' को जीवन में उतारने और सशक्त राष्ट्र बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

आरती और प्रसादी के साथ संस्कार का संदेश

कार्यक्रम के अंत में भारत माता की संगीतमय आरती की गई, जिसमें हजारों लोगों ने सामूहिक रूप से सहभागिता की। इसके पश्चात सभी उपस्थितजनों को भोजन प्रसादी वितरित की गई। यह भव्य हिंदू सम्मेलन समाज में एकता, जागरण और राष्ट्रनिर्माण के संकल्प को और अधिक सुदृढ़ करता हुआ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Advertisment

Bhopal Hindu Sammelan, RSS Deepak Vispute Speech, Pandit Pradeep Mishra Bhopal, Pandit Pradeep Mishra, Hindu Sammelan RSS Bhopal, Social Harmony RSS, Old Campion Ground Hindu Sammelan,5 Sutras of Society, Indian Nationalism, Samidha Basti Event, Sanatan Dharma Sammelan bhopal news

bhopal news Sanatan Dharma pandit pradeep mishra Bhopal Hindu Sammelan RSS Deepak Vispute Speech Pandit Pradeep Mishra Bhopal Hindu Sammelan RSS Bhopal Social Harmony RSS Old Campion Ground Hindu Sammelan
Advertisment
चैनल से जुड़ें