/bansal-news/media/media_files/2026/01/11/raju-irani-bhopal-2026-01-11-18-20-56.png)
CRIMINAL RAJU IRANI ARRESTED: भोपाल की निशातपुरा पुलिस ने कुख्यात अपराधी राजू ईरानी को प्रोडक्शन वारंट पर सूरत से भोपाल लेकर आई है। राजू ईरानी को चार अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक,राजू साल 2017 से ही फरार चल रहा था और लंबे समय से कानून की पकड़ से बाहर था।
चार मामलों में गिरफ्तारी
बता दें राजू पर चार अलग-अलग दर्ज थे जिन सभी मामलों में अब उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि राजू ईरानी पर हत्या के प्रयास और आगजनी का मामला पिछले साल दिसंबर में दर्ज हुआ था। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के बहराइच में ठगी, महाराष्ट्र में लूट और धोखाधड़ी के साथ-साथ भोपाल में साल 2017 के एक आगजनी मामले में आरोपी था।
यह भी पढ़ें: NHAI FASTag Scam: NHAI का अलर्ट ! फर्जी FASTag पास घोटाले से बचें, सिर्फ इस ऐप से खरीदें Annual Pass
20 साल से अपराध की दुनिया में सक्रिय
क्राइम ब्रांच के अनुसार, राजू ईरानी पिछले 20 सालों से नकली CBI अधिकारी, साधु-बाबा के भेष में लूट, धोखाधड़ी, हिंसक वारदात और जिंदा जलाने जैसे गंभीर अपराधों में शामिल रहा है। महाराष्ट्र में उसके खिलाफ MCOCA जैसे सख्त कानून के तहत भी केस दर्ज है।
खुद को बता रहा प्रॉपर्टी डीलर
पुलिस से पूछताछ के दौरान आरोपी राजू खुद को प्रॉपर्टी डीलर बता रहा है। उसका दावा है कि उसने कई साल पहले अपराध की दुनिया छोड़ दी थी। मगर, पुलिस का कहना है कि राजू लगातार अलग-अलग कहानियां सुनाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।
बेहद शातिर अपराधी
पुलिस के अधिकारियों का कहना है की, राजू ईरानी बेहद शातिर किस्म का अपराधी है। उसने किसी भी डेरे का लीडर होने से माना किया है। फिलहाल उसे जल्द से जल्द कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है,जहां से रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी।
सूरत क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
सूरत क्राइम ब्रांच ने गुप्त ऑपरेशन के तहत लालगेट इलाके से राजू ईरानी को बिना किसी गोलीबारी के गिरफ्तार किया। जिसके बाद सूरत पुलिस ने राजू को भोपाल पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस का दावा है कि आरोपी का नेटवर्क देश के 14 राज्यों तक फैला हुआ है।
अमन कॉलोनी से चलाता था गैंग
सूरत पुलिस को मिली सूचना की आरोपी सूरत में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है। इसी आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार किया। वह पिछले 13 से 14 सालों से भोपाल की अमन कॉलोनी में रहकर अलग-अलग गैंग संचालित कर रहा था।
ईरानी डेरे पर पुलिस की कार्रवाई
27 और 28 दिसंबर की रात अमन कॉलोनी स्थित ईरानी डेरे पर पुलिस ने दबिश दी थी। इस दौरान पुलिस पर पथराव और मारपीट हुई। बावजूद इसके, पुलिस ने 22 पुरुषों और 10 महिलाओं को हिरासत में लिया था।
यह भी पढ़ें: कल्याणपुर में 4.8 डिग्री तो खंडवा में 30.5 डिग्री रहा तापमान: कुछ जिलों में कोहरे से प्रभावित हुई विजिबिलिटी
48 घंटे में मिली जमानत
इन आरोपियों पर बलवा, सरकारी काम में बाधा, मारपीट, तोड़फोड़ और संगठित अपराध जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किए गए थे। हालांकि कई आरोपी 48 घंटे के भीतर जमानत पर रिहा हो गए। जांच में यह भी सामने आया कि कुछ जमानतदार पहले ही मृत थे।
छह से ज्यादा गैंग सक्रिय
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, ईरानी डेरे से जुड़े आरोपी अलग-अलग शहरों और राज्यों में चोरी, लूट और ठगी की वारदातों में शामिल रहे हैं। जांच में सामने आया है कि भोपाल में छह से ज्यादा ईरानी गैंग सक्रिय हैं और इन सभी का सरगना राजू ईरानी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें