Advertisment

कुख्यात अपराधी राजू ईरानी को सूरत से लाया गया भोपाल: चार अलग मामलों में हुई गिरफ़्तारी, राजधानी में 6 से ज्याद गैंग है सक्रिय

CRIMINAL RAJU IRANI ARRESTED: भोपाल की निशातपुरा पुलिस ने कुख्यात अपराधी राजू ईरानी को प्रोडक्शन वारंट पर सूरत से भोपाल लेकर आई है। चार अलग-अलग मामलों में किया है गिरफ्तार।

author-image
Sourabh Pal
raju irani bhopal

CRIMINAL RAJU IRANI ARRESTED: भोपाल की निशातपुरा पुलिस ने कुख्यात अपराधी राजू ईरानी को प्रोडक्शन वारंट पर सूरत से भोपाल लेकर आई है। राजू ईरानी को चार अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक,राजू साल 2017 से ही फरार चल रहा था और लंबे समय से कानून की पकड़ से बाहर था। 

Advertisment

चार मामलों में गिरफ्तारी

बता दें राजू पर चार अलग-अलग दर्ज थे जिन सभी मामलों में अब उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि राजू ईरानी पर हत्या के प्रयास और आगजनी का मामला पिछले साल दिसंबर में दर्ज हुआ था। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के बहराइच में ठगी, महाराष्ट्र में लूट और धोखाधड़ी के साथ-साथ भोपाल में साल 2017 के एक आगजनी मामले में आरोपी था। 

यह भी पढ़ें: NHAI FASTag Scam: NHAI का अलर्ट ! फर्जी FASTag पास घोटाले से बचें, सिर्फ इस ऐप से खरीदें Annual Pass

20 साल से अपराध की दुनिया में सक्रिय

क्राइम ब्रांच के अनुसार, राजू ईरानी पिछले 20 सालों से नकली CBI अधिकारी, साधु-बाबा के भेष में लूट, धोखाधड़ी, हिंसक वारदात और जिंदा जलाने जैसे गंभीर अपराधों में शामिल रहा है। महाराष्ट्र में उसके खिलाफ MCOCA जैसे सख्त कानून के तहत भी केस दर्ज है।

Advertisment

खुद को बता रहा प्रॉपर्टी डीलर

पुलिस से पूछताछ के दौरान आरोपी राजू खुद को प्रॉपर्टी डीलर बता रहा है। उसका दावा है कि उसने कई साल पहले अपराध की दुनिया छोड़ दी थी। मगर, पुलिस का कहना है कि राजू लगातार अलग-अलग कहानियां सुनाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी घोटाला: सूरजपुर में धान उपार्जन केंद्र से 80 लाख का धान गायब, 6470 बोरियों की हेराफेरी

बेहद शातिर अपराधी

पुलिस के अधिकारियों का कहना है की, राजू ईरानी बेहद शातिर किस्म का अपराधी है। उसने किसी भी डेरे का लीडर होने से माना किया है। फिलहाल उसे जल्द से जल्द कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है,जहां से रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी।

Advertisment

सूरत क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

सूरत क्राइम ब्रांच ने गुप्त ऑपरेशन के तहत लालगेट इलाके से राजू ईरानी को बिना किसी गोलीबारी के गिरफ्तार किया। जिसके बाद सूरत पुलिस ने राजू को भोपाल पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस का दावा है कि आरोपी का नेटवर्क देश के 14 राज्यों तक फैला हुआ है।

यह भी पढ़ें: Breaking News Live Update 11 January: Indian Idol 3 के विजेता प्रशांत तमांग का निधन, दिल्ली स्थित घर में मिले मृत

अमन कॉलोनी से चलाता था गैंग

सूरत पुलिस को मिली सूचना की आरोपी सूरत में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है। इसी आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार किया। वह पिछले 13 से 14 सालों से भोपाल की अमन कॉलोनी में रहकर अलग-अलग गैंग संचालित कर रहा था।

Advertisment

ईरानी डेरे पर पुलिस की कार्रवाई

27 और 28 दिसंबर की रात अमन कॉलोनी स्थित ईरानी डेरे पर पुलिस ने दबिश दी थी। इस दौरान पुलिस पर पथराव और मारपीट हुई। बावजूद इसके, पुलिस ने 22 पुरुषों और 10 महिलाओं को हिरासत में लिया था।

यह भी पढ़ें: कल्याणपुर में 4.8 डिग्री तो खंडवा में 30.5 डिग्री रहा तापमान: कुछ जिलों में कोहरे से प्रभावित हुई विजिबिलिटी

48 घंटे में मिली जमानत

इन आरोपियों पर बलवा, सरकारी काम में बाधा, मारपीट, तोड़फोड़ और संगठित अपराध जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किए गए थे। हालांकि कई आरोपी 48 घंटे के भीतर जमानत पर रिहा हो गए। जांच में यह भी सामने आया कि कुछ जमानतदार पहले ही मृत थे।

Advertisment

छह से ज्यादा गैंग सक्रिय

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, ईरानी डेरे से जुड़े आरोपी अलग-अलग शहरों और राज्यों में चोरी, लूट और ठगी की वारदातों में शामिल रहे हैं। जांच में सामने आया है कि भोपाल में छह से ज्यादा ईरानी गैंग सक्रिय हैं और इन सभी का सरगना राजू ईरानी है।

CRIMINAL RAJU IRANI ARRESTED Raju Irani Notorious Criminal Police Operation Bhopal News Bhopal Police Nishatpura Police Station
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें