
Bhopal Police Report Confirms Cow Meat: भोपाल पुलिस मुख्यालय के सामने ट्रक से जब्त मांस की जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
भोपाल पुलिस मुख्यालय के सामने से मांस से भरा एक ट्रक पकड़ाया था। ​हिंदू संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने ट्रक से जांच के लिए मांस के सैंपल लिए थे। पुलिस की जांच रिपोर्ट में गौ मांस की पुष्टि की गई है। जिसके बाद नगर निगम ने स्लॉटर हाउस सील कर दिया है। इस खुलासे ने निगम की कार्यप्रणाली के साथ सुरक्षा पर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। हिंदू संगठनों ने मामले में शामिल अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
<iframe src="https://www.facebook.com/plugins/video.php?height=314&href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2Freel%2F770561272723280%2F&show_text=false&width=560&t=0" width="560" height="314" style="border:none;overflow:hidden" scrolling="no" frameborder="0" allowfullscreen="true" allow="autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share" allowFullScreen="true"></iframe>
हिंदू संगठनों ने PHQ के सामने रोका था ट्रक
दरअसल, घटना 17 दिसंबर 2025 की रात की है, जब हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस मुख्यालय के पास से एक संदिग्ध ट्रक को रोका था। जांच में ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें भारी मांत्रा में मांस भरा पाया गया था। तुलाई पर ट्रंक में लगभग 25 टन मांस लदा हुआ था।
भोपाल से गौ-मांस मुंबई ले जाने की थी तैयारी
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इस गौ-मांस को भोपाल से मुंबई ले जाने की तैयारी थी। हिंदू संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने ट्रक और मांस जब्त कर जांच के लिए सैंपल भेजे। जिसकी जांच रिपोर्ट में गौ-मांस की पुष्टि हो गई है।
स्लॉटर हाउस से ही ट्रक लोड किया था गौ-मांस
जांच के दौरान यह भी गंभीर तथ्य सामने आए कि गौ-मांस का यह जखीरा नगर निगम के आधिकारिक स्लॉटर हाउस से ही ट्रक में लोड किया गया था। आशंका है कि शहर में बड़े पैमाने पर गौ-वंश का अवैध वध किया जा रहा था।
दो आरो​पी गिरफ्तार, CCTV से अन्य की तलाश
जहांगीराबाद थाना पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अब तक दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस स्लॉटर हाउस और रूट के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि पुलिस उन सभी कड़ियों को जोड़ सकें, जो इस अवैध कारोबार के पीछे काम कर रहे थे।
जांच पूरी होने तक बंद रहेगा स्लॉटर हाउस
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। प्रशासन का कहना है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती और दोषियों की पहचान नहीं होती, तब तक स्लॉटर हाउस का संचालन बंद रहेगा।
ये भी पढ़ें:भोपाल कॉलेज छात्रा की संदिग्ध मौत पर बवाल: परिजन ने शव रख किया चक्कजाम, आश्वासन के बाद खुलवाया
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें