Advertisment

भोपाल कॉलेज छात्रा की संदिग्ध मौत पर बवाल: परिजन ने शव रख किया चक्काजाम, आश्वासन के बाद खुलवाया

Bhopal College Student Death Mystery: भोपाल के चुना भट्टी क्षेत्र की कॉलेज छात्रा ​प्रिया की संदिग्ध मौत के मामले में परिजन का आक्रोश फूट पड़ा। भोपाल के नर्मदापुरम रोड स्थित दानिश चौराहा पर गुरुवार, 8 जनवरी 2025 को परिजन ने चक्काजाम कर दिया गया।

author-image
sanjay warude
Bhopal Police Report Confirms Cow Meat

Bhopal College Student Death Mystery: भोपाल के चुना भट्टी क्षेत्र की कॉलेज छात्रा ​प्रिया की संदिग्ध मौत के मामले में परिजन का आक्रोश फूट पड़ा। 
 
भोपाल के नर्मदापुरम रोड स्थित दानिश चौराहा पर गुरुवार, 8 जनवरी 2025 को परिजन ने चक्काजाम कर दिया गया। आरोप लगाया है कि छात्रा की मौत कोई हादसा नहीं, बल्कि साजिश है। आरोपी की गिरफ्तारी में हो रही देरी से नाराज लोगों ने घंटों तक ट्रैफिक रोके रखा और जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंची। आक्रोशितों को समझाकर निष्पक्ष जाम का आश्वासन दिया और जाम खुलवाया।

Advertisment

प्रारंभिक जांच में पुलिस ने छत से गिरना माना

एक दिन पहले ही चुना भट्टी क्षेत्र की एक कॉलेज छात्रा प्रिया की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई थी। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इसे छत से गिरना मानकर मर्ग कायम किया है। हालांकि, परिजन का दावा है कि छात्रा ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसे धक्का दिया गया है या मजबूर किया गया है।

ये भी पढ़ें: भोपाल में कॉलेज छात्रा की मौत: जेपी अस्पताल में शव छोड़ भागा युवक, एक साल से कर रहा था परेशान, परिजन ने हत्या का आरोप लगाया

युवक की तलाश में पुलिस की दबिश जारी

मामले में दूसरा पक्ष यह भी सामने आ रहा है कि घटना से ठीक पहले छात्रा का एक युवक से तीखा विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि युवक लंबे समय से छात्रा के संपर्क में था। घटना के बाद से ही वह युवक संदिग्ध रूप से गायब है। पुलिस अब उसकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।

Advertisment

तीन मुख्य बिंदुओं पर जांच कर रही पुलिस

पुलिस फिलहाल तीन मुख्य बिंदुओं पर काम कर रही है। क्या उसे छत से धक्का दिया गया। क्या विवाद के बाद छात्रा ने आत्मघाती कदम उठाया। क्या यह महज एक दुर्घटना थी। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। प्रत्यक्षदर्शियों और हॉस्टल-कॉलेज साथियों के बयान दर्ज कर रही है।

ये भी पढ़ें: राजधानी के पानी में जानलेवा बैक्टीरिया: भोपाल के इन इलाकों में डर्टी वॉटर, इंदौर के भी 35 सैंपल फेल, BMC की सलाह- न करें इस्तेमाल

hindi news bhopal news MP news Bhopal College Student Death Mystery Narmadapuram Road Traffic Jam Danish Square Traffic Jam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें