/bansal-news/media/media_files/2026/01/08/bhopal-water-sample-fails-2026-01-08-11-30-03.jpg)
Bhopal Water Sample Fails: इंदौर में दूषित जल से 20 मौतों के बीच मध्यप्रदेश की राजधानी में भी सीवेज के मल-मूत्र का जानलेवा बैक्टीरिया मिला है।
भोपाल नगर निगम ने शहर के तीन इलाकों के रहवासियों को सलाह जारी की है। जिसमें उन्होंने पीने और खाना बनाने में इस पानी के उपयोग न करने की बात कही है। जिसके बाद से लोगों में दहशत का माहौल है।
भोपाल में 250 से अधिक पानी के सैंपल लिए
दरअसल, इंदौर के भागीरथपुरा की मुख्य पेयजल लाइन में लिकेज था, जिसमें सीवेज के मल-मूत्र का पानी पेयजल लाइन में मिल गया। जिसके बाद भोपाल बीएमसी ने भी एहतियातन शहर भर के संभावित इलाकों से 250 से अधिक पानी के सैंपल लिए। मंगलवार को सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए थे।
इंदौर में 60 में से 35 पानी के सैंपल फेल
स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट में इंदौर के भागीरथपुरा के बोरिंग के सैंपल भी फेल हुए हैं। यहां पानी में जालनेवा फीकल कोलीफॉर्म बैक्टीरिया मिला है। क्षेत्र से लिए गए 60 सैंपलों में से 35 नमूने फेल पाए गए हैं। हैरानी की बात यह है कि वार्ड के बीजेपी पार्षद कमल वाघेला के घर का बोरिंग से भी दूषित पानी की पुष्टि हुई है। जिससे हैजा, टाइफाइड, हेपेटाइटिस-ए और गैस्ट्रोएंटेराइटिस जैसी बीमारी हो सकती है।
56 का इलाज जारी, 9 की हालत गंभीर
भागीरथपुरा में दूषि पानी के कहर से 20 लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक कुल 437 लोग अस्पताल में भर्ती हुए। बुधवार रात तक 381 मरीजों की स्थिति में सुधार के बाद उन्हें छुट्टी दी गई है। वर्तमान में 56 मरीजों का उपचार चल रहा है, जिसमें से 9 की हालत नाजुक बनी हुई है, ये सभी आईसीयू में भर्ती हैं।
भोपाल के 3 इलाकों में स्थिति चिंताजनक
नगर निगम की ताजा वॉटर सैंपलिंग रिपोर्ट में तीन स्थानों पर स्थिति चिंताजनक पाई गई। शहर के तीन प्रमुख इलाकों के पानी में ई कोलाई बैक्टीरिया की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट सार्वजनिक होते ही प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है।
जानें कहां मिला जानलेवा बैक्टीरिया
आदमपुर छावनी: यहां के अलग-अलग जल सोर्स के दो सैंपलों की रिपोर्ट चिंताजनक मिली है। दोनों में ई कोलाई बैक्टीरिया की पुष्टि की गई है।
खानू गांव: इस इलाके में एक कुएं से दूषित पानी मिलने की पुष्टि की गई है। जांच रिपोर्ट में इस क्षेत्र के पेयजल में गंभीर संक्रमण मिला है।
बाजपेई नगर: यहां एक नलकूप का पानी जांच में दूषित मिला है। यहां भी रहवासियो को पीने और खाने में इस पानी के इस्तेमाल न करने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ें:MP Board एग्जाम सेंटर्स पर बड़ा ऑपरेशन: परीक्षार्थियों की जरा सी चूक और करियर खत्म...! जानें क्या है नया मास्टर प्लान ?
प्रशासन की सख्त हिदायत: न पिएं ये जल
जांच रिपोर्ट आने के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने इन इलाकों में रहवासियों के लिए चेतावनी जारी की है है। लोगों को स्पष्ट रूप से सलाह दी गई है कि वे फिलमाल ग्राउंड वॉटर का उपयोग पीने या खाना बनाने के लिए कतई न करें।
दूषित जल से हो रहा किडनी फेलियर, हैजा
स्वास्थ्य विशेषाों के अनुसार, यह बैक्टीरिया सीधे तौर पर पाचन तंत्र और किडनी पर हमला करता है। इससे किडनी फेलियर, हैजा, दस्त, पेट में तेज दर्द, उल्टी और डिहाइड्रेशन जैसी गंभीर बीमारियां होने का खतरा है। इंदौर में हाल ही में 20 लोगों की मौतों की वजह यही बैक्टीरिया रहा है।
पेयजल शुद्धिकरण की योजना बना रहा BMC
नगर निगम अब इन क्षेत्रों में वैकल्पिक पेयजल आपूर्ति करने और दूषित जल सोर्स के शुद्धिकरण की योजना बना रहा है। प्रभावित इलाकों के रहवासी इस खुलासे के बाद गहरे खौफ में हैं, क्योंकि इन क्षेत्रों में बड़ी आबादी भूजल पर ही निर्भर है।
खबर अपडेट की जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें