/bansal-news/media/media_files/2025/12/18/hindu-organization-protest-2025-12-18-08-09-34.jpg)
Bhopal Hindu organization protest: मध्यप्रदेश के भोपाल में बुधवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस मुख्यालय (PHQ) के ठीक सामने हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मांस से भरे एक संदिग्ध ट्रक को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
ट्रक में भारी मात्रा में मांस के पैकेट बरामद हुए हैं, जिन्हें लेकर कार्यकर्ताओं ने गौ-मांस होने का दावा किया है। घटना बुधवार रात करीब 12 बजे की है। ट्रक पकड़े जाने की खबर फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित लोगों ने मौके पर नारेबाजी शुरू कर दी और देखते ही देखते गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने ट्रक में तोड़फोड़ कर दी। स्थिति बिगड़ती देख जहांगीराबाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर मांस के नमूनों को जांच के लिए पशु चिकित्सालय भेज दिया है।
लंबे समय से मिल रही थी सूचना
हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं को पिछले कई दिनों से गुप्त सूचनाएं मिल रही थीं कि एक स्लाटर हाउस में संदिग्ध मांस की पैकिंग की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मांस को हैदराबाद और मुंबई के रास्ते विदेशों में तस्करी करने की योजना थी।
मास्टरमाइंड पर कार्रवाई की मांग
चंद्रशेखर तिवारी के मुताबिक, घेराबंदी के दौरान ट्रक से एक संदिग्ध व्यक्ति भागने में सफल रहा, जबकि दूसरे को कार्यकर्ताओं ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हिंदू संगठनों ने मांग की है कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ तत्काल और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इस पूरे गिरोह के पीछे जो मुख्य 'मास्टरमाइंड' है, उसे बेनकाब कर कठोर सजा दी जाए।
जांच से पता लगेगा मांस किस जानवर का
जहांगीराबाद पुलिस के अनुसार, फिलहाल मांस के नमूनों की लैब रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मांस किस जानवर का है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें