Advertisment

टाइगर रिजर्व में बिना अनुमति फिल्म शूटिंग: भोपाल के केरवा डैम के पास रात में जलती रहीं हाई मास्क लाइटें, सवालों के घेरे में वन विभाग!

भोपाल के केरवा डैम इलाके, जो बाघों के मूवमेंट के लिए जाना जाता है, वहां बिना अनुमति साउथ की एक फिल्म की शूटिंग का मामला सामने आया है। देर रात हाई मास्क लाइटें लगाकर की गई इस शूटिंग का वीडियो वायरल हो गया है।

author-image
Vikram Jain
bhopal illegal film shooting tiger movement area kerwa dam forest violation hindi news zvj

Bhopal Tiger Area Film Shooting: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सबसे संवेदनशील टाइगर मूवमेंट एरिया 'केरवा डैम' में वन्यजीव नियमों की धज्जियां उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है। देर रात बिना किसी आधिकारिक अनुमति के एक साउथ फिल्म की शूटिंग की गई। इस दौरान भारी-भरकम लाइटों और क्रू मेंबर्स की मौजूदगी ने बाघों के प्राकृतिक रहवास में खलल डाला। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।

Advertisment

टाइगर रिजर्व एरिया में फिल्म की शूटिंग

भोपाल का केरवा डैम क्षेत्र बाघों के विचरण (Movement Area) के लिए चिन्हित है। नियमों के मुताबिक, सूर्यास्त के बाद इस संवेदनशील क्षेत्र में किसी भी तरह की मानवीय गतिविधि या तेज रोशनी प्रतिबंधित है। लेकिन बुधवार देर रात यहां साउथ की एक फिल्म की शूटिंग का नजारा देखने को मिला। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने जब यहां हाई मास्क लाइटें और फिल्मी साजो-सामान देखा, तो वे दंग रह गए।

Illegal Film Shooting in Bhopal Tiger Area

वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप

फिल्म शूटिंग का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे केरवा डैम के किनारे विशाल लाइटें लगाकर शूटिंग की जा रही है। हैरानी की बात यह है कि टाइगर रिजर्व एरिया में रात के समय गश्ती दल और गार्ड्स की तैनाती होती है, इसके बावजूद इतनी बड़ी गतिविधि कैसे चलती रही, यह एक बड़ा सवाल है।

वन विभाग की निगरानी पर सवाल

केरवा और कलियासोत का इलाका टाइगर कॉरिडोर का हिस्सा है, जहां अक्सर बाघ देखे जाते हैं। वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि रात के समय तेज रोशनी और शोर-शराबे से बाघों के व्यवहार पर विपरीत असर पड़ता है और वे इंसानी बस्तियों की ओर रुख कर सकते हैं। बिना अनुमति शूटिंग होना वन विभाग की लापरवाही को उजागर करता है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... भोपाल में अब मिलेंगे पानी के व्यक्तिगत कनेक्शन: 829 कॉलोनियों के लिए प्रस्ताव की तैयारी, लाखों रहवासियों को मिलेगा फायदा

हाई मास्क लाइटों से बाघों को खतरा

नियमों के अनुसार, वन्यजीव क्षेत्रों में रात के समय फ्लैश लाइट या हाई मास्क लाइटों का उपयोग वर्जित है। फिल्म क्रू द्वारा इस्तेमाल की गई इन लाइटों ने पूरे इलाके को रोशन कर दिया था, जिससे वन्यजीवों के डिस्टर्ब होने का खतरा बना रहा। शूटिंग का वीडियो वायरल होने से वन विभाग की गश्त और निगरानी पर सवालिया निशान लग गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें... नशे के खिलाफ गुना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 5 लाख की स्मैक के साथ 2 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार; राजस्थान से आ रही थी नशे की खेप

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... भोपाल में डिजिटल अरेस्ट: ATS अधिकारी बन बुजुर्ग दंपति को वीडियो कॉल से 4 दिन बंधक बनाया, आतंकी फंडिंग का आरोप लगाकर 52 लाख की ठगी

ये खबर भी पढ़ें... झीलों के शहर में भी पेयजल पर संकट: आधा बजट भी खर्च नहीं कर पाया नगर निगम, गंदे पानी की शिकायतों में टॉप-3 में भोपाल

Bhopal Tiger Area Film Shooting, Illegal Film Shooting Bhopal Tiger Area, Kerwa Dam Film Shooting, Bhopal news, Illegal film Shooting Bhopal, Bhopal Tiger Corridor, MP News, High Mask Lights Forest Area, Bhopal Tiger Area Film Shooting Viral Video, Bhopal Forest news

Advertisment
bhopal news MP news Illegal Film Shooting Bhopal Tiger Area Bhopal Tiger Area Film Shooting Kerwa Dam Film Shooting Illegal film Shooting Bhopal Bhopal Tiger Corridor High Mask Lights Forest Area Bhopal Tiger Area Film Shooting Viral Video Bhopal Forest news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें