/bansal-news/media/media_files/2026/01/07/bhopal-individual-water-connection-2026-01-07-11-14-41.jpg)
भोपाल नगर निगम।
Bhopal Individual Water Connection: भोपाल नगर निगम की 13 जनवरी को होने वाली परिषद की बैठक के लिए एजेंडा तय हो गया है। मेयर इन काउंसिल (MIC) से हरी झंडी मिलने के बाद अब तीन महत्वपूर्ण प्रस्तावों को परिषद के पटल पर रखा जाएगा। इसमें 829 कॉलोनियों को बल्क कनेक्शन के बजाय व्यक्तिगत नल कनेक्शन (Individual) देना, 75 हजार घरों में स्मार्ट मीटर लगाना और मैरिज रजिस्ट्रेशन फीस को 1100 से घटाकर मात्र 130 रुपए करना शामिल है। इन फैसलों से लाखों शहरवासियों को बड़ी आर्थिक राहत मिलेगी। वहीं परिषद की बैठक में विपक्ष भोपाल के दूषित पानी के मुद्दों को लेकर हंगामा कर सकता है।
व्यक्तिगत पानी कनेक्शन पर बड़ा फैसला
भोपाल नगर निगम परिषद की आगामी 13 जनवरी की बैठक शहर की तस्वीर बदलने वाली साबित हो सकती है। मेयर इन काउंसिल (MIC) से हरी झंडी मिलने के बाद अब तीन महत्वपूर्ण प्रस्तावों को परिषद के पटल पर रखा जाएगा। इनमें सबसे अहम मुद्दा होशंगाबाद रोड सहित शहर की 829 कॉलोनियों में पानी के व्यक्तिगत कनेक्शन की सुविधा देना है। साथ ही, शादी के पंजीकरण को सस्ता कर आम जनता को बड़ी राहत देने की तैयारी है।
बल्क कनेक्शन की झंझट से मिलेगी मुक्ति
भोपाल की कुल 1566 कॉलोनियों में से 829 ऐसी हैं जहाँ वर्तमान में बल्क कनेक्शन के जरिए पानी सप्लाई होता है। इस व्यवस्था में रहवासियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब नगर निगम ने फैसला लिया है कि यदि किसी कॉलोनी के 70 प्रतिशत रहवासी सहमत होते हैं, तो उन्हें 'पहले आओ-पहले पाओ' की तर्ज पर व्यक्तिगत नल कनेक्शन दिए जाएंगे। इस पूरी योजना पर लगभग 801 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। जिसको लेकर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार हो चुकी है।
75 हजार से ज्यादा घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर
जल कार्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 74 हजार 905 घरों में पानी के स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। एक स्मार्ट मीटर लगाने का खर्च करीब 9709 रुपए आएगा। पाइपलाइन बिछाने, ऑपरेटर और मेंटेनेंस सहित इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 874.43 करोड़ रुपए आंकी गई है। स्मार्ट मीटर लगने से पानी की बर्बादी रुकेगी और उपभोक्ताओं को सटीक बिलिंग की सुविधा मिलेगी।
क्यों अहम है यह फैसला?
भोपाल नगर निगम (MIC) से हरी झंडी मिलने के बाद अब सबकी नजरें 13 जनवरी की परिषद बैठक पर हैं। अगर यहाँ व्यक्तिगत (सिंगल) नल कनेक्शन का प्रस्ताव पास हो जाता है, तो यह 'शहर सरकार' का अब तक का सबसे बड़ा और जनहितैषी फैसला माना जाएगा।
दरअसल, नगर निगम चुनाव के समय बीजेपी ने जनता से वादा किया था कि वह बल्क कनेक्शन की समस्या खत्म करेगी। अब इस वादे को निभाने का वक्त आ गया है। इस मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष (कांग्रेस) दोनों एकमत रहे हैं। सांसद और विधायक भी लंबे समय से जनता की इस परेशानी को दूर करने की मांग उठाते रहे हैं।
सबसे ज्यादा समस्या होशंगाबाद रोड की कॉलोनियों में है। यहाँ बल्क कनेक्शन (पूरी कॉलोनी का एक ही बड़ा कनेक्शन) की मजबूरी के कारण लोग व्यक्तिगत नल नहीं ले पा रहे थे। अब सिंगल कनेक्शन मिलने से लोगों पर आर्थिक बोझ कम होगा और वे आसानी से अपना निजी नल लगवा सकेंगे। इससे खासकर होशंगाबाद रोड की कॉलोनियों के लाखों लोगों को सीधा फायदा होगा।
जल कार्य विभाग के अधीक्षण यंत्री उदित गर्ग ने इस योजना की पूरी विस्तृत रिपोर्ट (DPR) महापौर मालती राय को सौंप दी है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही 13 जनवरी को इस पर अंतिम मुहर लगेगी, जिससे लाखों भोपालवासियों का बरसों पुराना इंतजार खत्म होगा।
शादी का रजिस्ट्रेशन अब बेहद सस्ता
भोपाल नगर निगम ने आम जनता की जेब को बड़ी राहत देते हुए मैरिज रजिस्ट्रेशन (विवाह पंजीकरण) की फीस में भारी कटौती का प्रस्ताव तैयार किया है। अगर आप शादी के 30 दिनों के भीतर आवेदन करते हैं, तो आपको 1100 रुपए के बजाय सिर्फ 130 रुपए देने होंगे।
पहले देरी होने पर 500 रुपए प्रति वर्ष का जुर्माना लगता था, जो बढ़ते-बढ़ते 5000 रुपए तक पहुँच जाता था। अब इस अधिकतम राशि को घटाकर केवल 1100 रुपए कर दिया गया है। इस फैसले से उन लोगों को 3900 रुपए का सीधा फायदा होगा, जो किसी कारणवश समय पर रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए थे।
निगम का उद्देश्य प्रक्रिया को सस्ता और आसान बनाना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी शादी का सरकारी पंजीकरण करा सकें। यह नियम 13 जनवरी की बैठक में मंजूरी मिलते ही लागू हो जाएगा।
bhopal municipal corporation council meeting, Bhopal Individual Water Connection, Bhopal nager nigam, Bhopal news
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें