/bansal-news/media/media_files/2026/01/05/guna-police-arrest-interstate-smack-smugglers-mrigwas-police-action-hindi-news-zvj-2026-01-05-18-17-31.jpg)
गुना पुलिस ने राजस्थान के बारां जिले के दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया।
(रिपोर्ट: योगेश सक्सेना, चाचौड़ा)
Guna Chachoda Drug Smugglers Arrested: मध्यप्रदेश के गुना जिले को नशा मुक्त बनाने की दिशा में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। चाचौड़ा में मृगवास थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजस्थान से बाइक पर स्मैक लेकर आ रहे दो अंतर्राज्यीय तस्करों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 5 लाख रुपए मूल्य की स्मैक और तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की है। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क के मास्टरमाइंड और डिस्ट्रीब्यूटर्स का पता लगा रही है।
नशा मुक्त गुना अभियान: पुलिस की कार्रवाई
दरअसल, गुना एसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे नशा मुक्त गुना जिला अभियान के तहत मृगवास पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है। पुलिस को मुखबिर के जरिए पुख्ता सूचना मिली थी कि राजस्थान की ओर से एक विशेष मोटरसाइकिल (नंबर RJ20 ES 9696) पर सवार होकर दो युवक भारी मात्रा में स्मैक लेकर कुंभराज की तरफ जा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर मोर्चा संभाला।
सानई-बांसाहेड़ा रोड पर हुई नाकाबंदी
सूचना को गंभीरता से लेते हुए मृगवास पुलिस ने सानई पुलिस चौकी की टीम के साथ मिलकर सानई-बांसाहेड़ा रोड स्थित पागड़ीघटा मार्ग पर घेराबंदी की। कुछ ही समय बाद एक बाइक आती दिखाई दी। पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक को रोका और उस पर सवार दो युवकों को हिरासत में लिया। जिनसे कब्जे से 51.50 ग्राम स्मैक जब्त की गई है।
राजस्थान के बारां जिले के हैं आरोपी
पकड़े गए आरोपियों की पहचान बनवारीलाल उर्फ बना (32) और उम्मेद सिंह (36) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी राजस्थान के बारां जिले के हरनावदा शाहजी थाना क्षेत्र के ग्राम खड़िया के निवासी हैं। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 51.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 5 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने नशीले पदार्थ के साथ-साथ 1 लाख रुपए कीमत की बाइक भी जब्त की है।
नशे का नेटवर्क खंगाल रही पुलिस
आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वे यह स्मैक राजस्थान में किससे लाए थे और गुना जिले में इसे किसे सप्लाई किया जाना था। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उनके आसपास कहीं भी नशे का अवैध कारोबार हो रहा है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि युवा पीढ़ी को बर्बादी से बचाया जा सके।
drug free guna district, Guna Police, Guna Police Smack Seizure, Mrigwas Police Action Guna, Drug Smuggling Guna, Guna Drug Smugglers Arrested, Rajasthan Drug Smugglers, NDPS Act, Guna News, Guna crime news, Chachoda news
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें