/bansal-news/media/media_files/2025/11/21/bhopal-aig-rajesh-mishra-fashion-designer-allegation-fraud-case-2025-11-21-15-05-55.jpg)
Bhopal AIG Rajesh Mishra Fashion designer Allegation Fraud Case: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हाई प्रोफाइल मामला चर्चा में है। राजस्थान की एक फैशन डिजाइनर ने एमपी पुलिस के एआईजी (CID) राजेश मिश्रा पर 30.59 लाख रुपए की धोखाधड़ी, विश्वासघात और शारीरिक शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। डीजीपी कैलाश मकवाणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं। शिकायत में होटल बुकिंग से लेकर चैट रिकॉर्ड तक कई सबूत पेश किए गए हैं। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में इसे “पूर्व नियोजित साजिश” बताया है।
राजस्थान की डिजाइनर ने लगाए गंभीर आरोप
भोपाल में तैनात पुलिस अधिकारी एआईजी राजेश मिश्रा एक गंभीर विवाद में फंस गए हैं। राजस्थान की एक फैशन डिजाइनर ने उन पर 30.59 लाख रुपए की धोखाधड़ी, शारीरिक-मानसिक शोषण और पद के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत सीधे DGP कैलाश मकवाणा, मुख्यमंत्री, और मुख्य सचिव को भेजी गई है।
महिला ने दावा किया कि यह पूरा घटनाक्रम एक “पूर्व नियोजित साजिश” था, जिसमें अधिकारी और उनकी पत्नी ने मिलकर उसे आर्थिक और भावनात्मक नुकसान पहुंचाया।
ये खबर भी पढ़ें... Rohini Kalam Suicide Case: : ट्रेनिंग के दबाव और प्रताड़ना ने ली इंटरनेशनल खिलाड़ी रोहिणी की जान, MP जू-जीत्सु संघ अध्यक्ष-उपाध्यक्ष अरेस्ट
DGP ने गंभीरता से लिया मामला, जांच जारी
DGP कैलाश मकवाणा ने पुष्टि की है कि एआईजी राजेश मिश्रा के खिलाफ शिकायत मिली है और मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) ने लोकायुक्त एसपी रहे और अब एआईजी राजेश मिश्रा के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
ये खबर भी पढ़ें...किसानों के हित में एमपी सरकार का बड़ा फैसला: खेतों से हाईटेंशन लाइन गुजरने पर मिलेगा 200% मुआवजा, बदले भूमि अधिग्रहण नियम
डिजाइनर का आरोप, पद का दुरुपयोग और झूठे वादे
डिजाइनर का कहना है कि मिश्रा और उनकी पत्नी ने फैशन बिजनेस बढ़ाने का झांसा देकर उसका भरोसा जीता। उन्होंने लिखा— “मैं जिसे अपना सबकुछ मान बैठी थी, उसने ही मुझे सबसे ज्यादा दर्द दिया। मैं उनकी हर चाल में फंसती चली गई और झूठे प्रेम प्रपंच में अपना सबकुछ खो बैठी।''
शिकायत के अनुसार अधिकारी ने उसे शादी का भरोसा दिलाया और कई बार व्यक्तिगत संबंध बनाए। मंदिर ले जाकर विश्वास हासिल किया। डिजाइनर ने इसे “झूठे प्रेम प्रपंच” का हिस्सा बताया।
ये खबर भी पढ़ें... MP Coaching Registration: एमपी में छात्रों की सुरक्षा पर बड़ा फैसला, सरकार ने बनाई स्टेट टास्क फोर्स, कॉलेज–कोचिंग की करेगी निगरानी
सबूतों की फाइल, होटल बिल से चैट तक
डिजाइनर ने शिकायत के साथ कई प्रमाण भी भेजे हैं, जिनमें शामिल हैं—
- होटल बुकिंग रसीदें
- ज्वेलरी और कपड़ों के बिल
- क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट
- CCTV फुटेज
- व्हाट्सऐप चैट रिकॉर्ड
- फोटो और वीडियो क्लिप
AIG राजेश मिश्रा का जवाब
गंभीर आरोपों से इनकार करते हुए AIG राजेश मिश्रा ने कहा— “जांच होने दीजिए, सच सामने आ जाएगा। मेरा डिजाइनर से कोई व्यावसायिक संबंध नहीं था।” फिलहाल, इस हाई प्रोफाइल मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ये खबर भी पढ़ें... Khandwa SI Assault: MP में सड़क हादसे के बाद बवाल, घायलों के पास पहुंचे एसआई को गुस्साई भीड़ ने जमकर पीटा, जानें पूरा मामला
mp police, bhopal police, Bhopal fraud case, PHQ Bhopal, DGP Makwana instruction, dgp kailash makwana, DGP Kailash Makwana action, MP DGP Kailash Makwana
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें