/bansal-news/media/media_files/2025/11/20/khandwa-road-accident-si-assault-bherukheda-hindi-news-zvj-khandwa-police-2025-11-20-20-25-01.jpg)
हाइलाइट्स
- खंडवा में पुलिस अधिकारी की कार और बाइक में टक्कर।
- हादसे के बाद बढ़ा तनाव, भीड़ ने एसआई को घेरकर पीटा।
- एसआई ने घायलों को खुद अस्पताल पहुंचाया, वीडियो वायरल।
Khandwa Road Accident SI Assault Case: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में बुधवार शाम एक सड़क दुर्घटना ने अचानक तनावपूर्ण माहौल पैदा कर दिया। नर्मदानगर थाने में पदस्थ एसआई अशोक नरगावे की कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोग घायल हुए। घटना के तुरंत बाद आक्रोशित लोगों की भीड़ ने एसआई को घेरकर पीटना शुरू कर दिया। वे हाथ जोड़कर लोगों को रोकते रहे लेकिन भीड़ ने एक ना सुनी।
लोगों की मारपीट के बाद एसआई खुद घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे। घायलों की स्थिति अब स्थिर है। पुलिस अधिकारी से मारपीट का वीडियो गुरुवार को सामने आया।
सड़क हादसे के बाद बिगड़ा माहौल
पूरा मामला खंडवा के धनगांव थाना क्षेत्र का है, यहां भेरूखेड़ा गांव के पास बुधवार शाम एक सड़क हादसे के बाद हंगामा हो गया। यहां एसआई अशोक नरगावे की कार की दो बाइक सवारों से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए। घायलों को देखकर सड़क पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई और कुछ ही देर में लोगों का गुस्सा भड़क गया।
एसआई हाथ जोड़ते रहे, भीड़ मारती रही
हादसे के बाद एसआई घायलों का हाल जानने पहुंचे, लेकिन मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। वीडियो में देखा गया कि एसआई हाथ जोड़कर माफी मांगते रहे, लेकिन भीड़ ने उन्हें थप्पड़ मारे और घूंसों से जमकर पीटा।
ये खबर भी पढ़ें.... Datia Pitambara Peeth accident: दतिया पीतांबरा पीठ में बड़ा हादसा, मेन गेट 8 पिलर अचानक ढहे, आरती के समय मचा हड़कंप
खराब सड़क बनी दुर्घटना का कारण
पुलिस के अनुसार, एसआई नरगावे खंडवा कोर्ट से लौट रहे थे और मूंदी रोड खराब होने के कारण उन्होंने खंडवा–कालमुखी रोड का रास्ता चुना। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गया।
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
हमले के बाद भी एसआई ने जिम्मेदारी निभाते हुए अपनी कार से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। समय पर इलाज मिलने से उनकी हालत में सुधार है। सभी घायल अब स्थिर बताए गए हैं। (Khandwa News)
ये खबर भी पढ़ें.... भोपाल नगर निगम–क्रेडाई की अहम बैठक, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को मिलेगी नई गति, लिए कई बड़े फैसले
पुलिस पहुंची मौके पर, शिकायत नहीं दर्ज
घटना की जानकारी मिलते ही धनगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल दोनों पक्षों ने कोई शिकायत नहीं की है। नर्मदानगर टीआई विकास खिंची जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति की जानकारी ली।
ये खबर भी पढ़ें.... Jabalpur mandi loot: मंडी में दिनदहाड़े 19 लाख की लूट, बदमाशों ने मुनीम पर रॉड से किया हमला, भड़का व्यापारियों का गुस्सा
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
khandwa police, Bike accident, MP news, Khandwa News, bansal Khandwa news, Viral Video, accident viral video, Attack on police officer, Accident in Khandwa, Bike accident | sub inspector
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें