/bansal-news/media/media_files/2025/11/29/bhopal-accident-flex-worker-2025-11-29-16-25-43.jpg)
Bhopal Accident Flex Worker: राजधानी भोपाल के जेपी नगर इलाके में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। सड़क किनारे करीब 15 फीट ऊंचाई पर फ्लेक्स लगा रहा एक युवक अचानक ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। तेज करंट लगने से युवक बुरी तरह झुलस गया और सीधे नीचे सड़क पर गिर पड़ा। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना शनिवार, 29 नवंबर दोपहर करीब 12:30 बजे की है।
करंट लगने से युवक पोल से गिरा
जानकारी के मुताबिक, जेपी नगर में बिजली कंपनी के ऑफिस के ठीक सामने एक पोल पर युवक फ्लेक्स लगा रहा था। उसी पोल के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजरती है। काम के दौरान अचानक युवक का संपर्क बिजली लाइन से हो गया और उसे जोरदार करंट का झटका लगा। वायरल वीडियो में करंट लगने के बाद पोल से गिरता हुआ दिखाई दे रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करंट लगते ही युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह लगभग 15 फीट की ऊंचाई से नीचे आ गिरा। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उसे उठाकर अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद क्षेत्र में कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
घटना की तस्वीरें...
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/29/add-a-heading-19-2025-11-29-16-43-13.jpg)
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/29/add-a-heading-20-2025-11-29-16-45-25.jpg)
स्थानीय लोगों ने क्या कहा ?
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईटेंशन लाइन के इतने पास विज्ञापन लगाने का काम करना बेहद खतरनाक है और पुलिस और प्रशासन को ऐसे स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा करनी चाहिए।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें