Advertisment

Bhopal Love Jihad Case: भोपाल में हिन्दू लड़का लव जिहाद का शिकार, धर्म परिवर्तन कर जमात में खिलाया गौमांस, मंत्री से लगाई घर वापसी की गुहार

जहांगीराबाद युवक ने जबरन धर्मांतरण का आरोप लगाकर घर वापसी की इच्छा जताई, मंत्री सारंग ने आश्वासन दिया और पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की।

author-image
Wasif Khan
bhopal love jihad

Bhopal Love Jihad Case: भोपाल के जहांगीराबाद क्षेत्र में एक युवक द्वारा जबरन धर्मांतरण का आरोप लगाए जाने के बाद मामला बढ़ता जा रहा है। युवक शुभम गोस्वामी ने कहा है कि उसने दबाव में इस्लाम अपनाया। अब वह पुनः हिंदू धर्म में लौटने की इच्छा जता रहा है। युवक पर जबरदस्ती इस्लाम धर्म कुबूल करने का दबाव डाला गया और नाम बदलकर अमन खान रखने के लिए मजबूर किया गया। वह पिछले तीन साल से इसी पहचान के साथ जी रहा था।

Advertisment

मंत्री ने आश्वासन दिया, पुलिस ने दर्ज की FIR

शुभम की शिकायत सामने आने के बाद मंत्री विश्वास कैलाश सारंग उससे मिले और कहा कि युवक की घर वापसी शास्त्रानुसार कराई जाएगी। मंत्री के अनुसार शुभम कुछ समय पहले उनके जनदर्शन कार्यक्रम में आया था और उसने दावा किया कि पड़ोस में रहने वाले एक परिवार ने उस पर लगातार दबाव बनाया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने संबंधित परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारी कह रहे हैं कि जांच तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर आगे बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें: Malhargarh Police Station Mandsaur: मंदसौर के मल्हारगढ़ थाने को देश में 9वीं रैंक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर में की घोषणा

युवक का आरोप- दबाव, धमकी और सामाजिक डर में फंसा रहा

शुभम के मुताबिक उसकी पहचान 2022 के आसपास एक युवती से हुई, जिसके बाद परिस्थितियां बिगड़ने लगीं। युवक ने आरोप लगाया कि युवती के परिवार ने पहले सामाजिक और कानूनी दबाव बनाया, फिर झूठे केस दर्ज करवाए, जिसके चलते वह जेल भी गया।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Indore Journalist Attacked: BJP ने इंदौर RTO में पत्रकार पर हुए हमले की निंदा की, पूर्व CM कमलनाथ ने कही ये बात

बाहर आने के बाद भी धमकियां जारी रहीं और उस पर धार्मिक पहचान बदलने का दबाव बनाया गया। शुभम का कहना है कि उससे नया नाम अपनाने, समुदाय छोड़ने और परिवार से दूरी बनाने के लिए मजबूर किया गया। वह तीन साल घर से दूर रहा और इस दौरान उसकी नौकरी भी चली गई।

ये भी पढ़ें:  Indore Journalist Attacked: BJP ने इंदौर RTO में पत्रकार पर हुए हमले की निंदा की, पूर्व CM कमलनाथ ने कही ये बात

Advertisment

घर वापसी की जताई इच्छा

युवक ने कहा कि वह लगातार डर, सामाजिक दबाव और अपनी पहचान खो देने जैसी स्थिति में था। अब उसने जनदर्शन में पहुंचकर पूरा मामला रखा और घर वापसी की इच्छा जताई। मंत्री सारंग ने कहा कि युवक की सुरक्षा और कानूनी प्रक्रिया दोनों सुनिश्चित की जाएंगी।

ये भी पढ़ें- Gauharganj Rape Case Update: 6 साल की मासूम से दरिंदगी करने वाले की अस्पताल में ही पेशी, पहली बार मजिस्ट्रेट पहुंचे हमीदिया हॉस्पिटल

love jihad MP news Bhopal Crime News Bhopal love jihad case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें