Advertisment

Bhopal Sewage Project: CM मोहन यादव ने 194 करोड़ की परियोजनाओं का किया शुभारंभ, कोलार और बैरागढ़ क्षेत्र में बिछेगा नया सीवेज सिस्टम

भोपाल में 155 करोड़ से कोलार और बैरागढ़ में नया सीवेज सिस्टम बिछेगा। अमृत 2.0 के तहत तीन साल में पूरा होगा, लगभग डेढ़ लाख लोगों को लाभ मिलेगा।

author-image
Wasif Khan
amrut 2.0

Kolar Bairagarh Sewage Project Amrut 2.0: राजधानी भोपाल में बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार (25 नवंबर) को 194 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इनमें कोलार और बैरागढ़ क्षेत्रों में 155 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला नया सीवेज सिस्टम, कटारा बर्रई में 29 करोड़ रुपए से बनने वाला सांदीपनि विद्यालय और बंजारी क्षेत्र में 10 करोड़ रुपए से निर्मित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम (श्यामा प्रसाद मुखर्जी मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स) का लोकार्पण भी शामिल है।

Advertisment

अमृत 2.0 के तहत तीन साल में पूरा होगा सीवेज नेटवर्क

अमृत 2.0 (AMRUT 2.0) मिशन के अंतर्गत तैयार इस सीवेज निर्माण कार्य की लागत 155 करोड़ रुपए है और यह परियोजना नवंबर 2028 तक पूरी होने की योजना है। इसके तहत बैरागढ़ के वार्ड 4, 5-6 और कोलार क्षेत्र के वार्ड 80, 81, 82, 83 और 84-85 को कवर किया जाएगा। योजना के तहत लाउखेड़ी में एक एसटीपी (STP) बनाया जाएगा। वहीं गुफा मंदिर, भैरवपुर, दीपड़ी, छाप और बर्रई में पंपिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। परियोजना में 5284 मैनहोल चैंबर और 10,568 चैंबर बनाए जाएंगे। करीब 20 हजार घरों को सीवेज कनेक्शन मिलेगा जबकि लगभग डेढ़ लाख लोगों को इसका सीधा लाभ होगा।

amrut 2
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 194 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किया।

ये भी पढ़ें: MP BLO Death: SIR ड्यूटी में BLO की मौतों का जिम्मेदार कौन! चुनाव आयोग को लिखा पत्र, 15 लाख मुआवजा और सरकारी इलाज की मांग

Advertisment

बैरागढ़ के जिन इलाकों को लाभ मिलेगा

इस परियोजना से बैरागढ़ क्षेत्र के बैरागढ़ फाटक रोड, लेक सिटी, कुम्हार मोहल्ला, सीआरपी, गुरुद्वारा क्षेत्र, आरा मशीन रोड, सब्जी मंडी, गिडवानी पार्क, पंजाब नेशनल बैंक रोड, मिनी मार्केट, ए वार्ड, राजेंद्र नगर, शांतिनगर, इंदिरा नगर, राजीव नगर, संत हिरदाराम नगर, वन ट्री हिल्स, लालघाटी, हलालपुरा, चंचल चौराहा, स्टेशन रोड, बस स्टैंड, मल्टी पार्किंग, जैन नगर, सैनिक कॉलोनी और आसपास के तमाम इलाकों को फायदा मिलेगा।

cm mohan yadav
सीएम मोहन यादव ने बंजारी क्षेत्र में 10 करोड़ रुपए से निर्मित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम (श्यामा प्रसाद मुखर्जी मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स) का शुभारंभ किया।
Advertisment

कोलार क्षेत्र में भी मिलेगा बड़ा लाभ

कोलार रोड के दामखेड़ा, महाबली नगर, बैरागढ़ चिचली, सिंगापुर सिटी, जेके टाउन, राजदेव कॉलोनी, वंदना होम्स, सनखेड़ी, चिनार, कटारा, भैरवपुर, बर्रई, सागर गोल्डन पॉम, गोल्डन फ्लावर सिटी, सिग्नेचर 360, इम्पीरियल हाइट्स, अमलतास, 11 मील और कई अन्य कॉलोनियों को सीवेज सिस्टम से सीधा फायदा होगा। यह परियोजना तेजी से बढ़ रहे इन क्षेत्रों की सीवेज व्यवस्था को सुरक्षित और आधुनिक बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगी।

ये भी पढ़ें- Ujjain Sarpanch Car Accident: उज्जैन में 20 फीट गहरे तालाब में समाई सरपंच की कार, पांच घंटे चले रेस्क्यू के बाद मिला शव

सीएम ने कसा कांग्रेस पर तंज

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने संबोधन में श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति के नाम पर यह स्टेडियम बनाया गया है, वह अद्वितीय व्यक्तित्व वाले थे। उन्होंने बताया कि मुखर्जी ने भविष्य में आने वाले संकटों को पहले ही पहचान लिया था और धारा 370 को देश के लिए एक कलंक बताते हुए इसे हटाने की आवश्यकता पर लगातार जोर दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुखर्जी ने कई बार जवाहरलाल नेहरू को चेताया था, लेकिन कांग्रेस की नीतियों के कारण देश को बहुत नुकसान उठाना पड़ा। उनके अनुसार धारा 370 की वजह से कश्मीर में हजारों कश्मीरी पंडितों की हत्या हुई और यह पूरा पाप कांग्रेस की गलतियों का परिणाम था।

Advertisment

मोहन यादव ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस कलंक को समाप्त किया गया और आज कश्मीर में वही लाल झंडा है, लेकिन उस पर तिरंगा लहराता है। पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हमारी सेना दुश्मन के घर में घुसकर कार्रवाई करती है, तब कांग्रेस के नेता सबूत मांगते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी सुधरने वाली नहीं है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यदि भगवान राम और कृष्ण की जय नहीं बोलेंगे तो क्या रावण और कंस की जय बोलेंगे। उन्होंने टिप्पणी की कि यदि किसी को यह पसंद नहीं है, तो कांग्रेस रावण और कंस की जय ही करे। उनके पूरे भाषण में कांग्रेस पर तीखे हमले।

ये भी पढ़ें- Train Timetable Update: झांसी स्टेशन पर आज से ट्रैक सुधार का काम शुरू, कई ट्रेनें रद्द और कई का बदला रूट

MP news Rameshwar Sharma amrut 2.0 kailash sarang CM Mohan Yadav
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें