/bansal-news/media/media_files/2025/12/21/jabalpur-madhotal-church-clash-conversion-allegation-protest-update-hindi-news-zvj-2025-12-21-18-28-32.jpg)
जबलपुर के शिव शक्ति नगर के चर्च में प्रार्थना सभा के दौरान विवाद।
Jabalpur Church Conversion Dispute and Clash: मध्यप्रदेश के जबलपुर में धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर तनाव बढ़ते जा रहा है। शनिवार को गोरखपुर हुए विवाद के बाद रविवार को माढ़ोताल थाना क्षेत्र के शिव शक्ति नगर स्थित एक चर्च में प्रार्थना सभा के दौरान दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद भारी हंगामा हो गया। एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गई। सभा के दौरान हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओ और चर्च पक्ष के लोगों के बीच जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई।
हिंदू संगठनों का दावा है कि वहां दूसरे जिलों से आए हिंदुओं का ब्रेनवॉश कर धर्मांतरण कराया जा रहा था। चर्च प्रबंधन ने बाहरी युवकों पर चर्च में जबरन घुसकर हमला करने, नारेबाजी करने और तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और कुछ युवकों को हिरासत में लिया है।
हिंदू सेवा परिषद ने लगाया धर्मांतरण का आरोप
जबलपुर के माढ़ोताल इलाके के शिव शक्ति नगर में रविवार सुबह उस वक्त दहशत फैल गई जब एक स्थानीय चर्च भारी बवाल हो गया। हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि शिव शक्ति नगर के पास एक चर्च में बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं, जिनमें कई हिंदू परिवार दूसरे जिलों से बुलाए गए हैं। जिसके बाद संगठन के कार्यकर्ता चर्च पहुंचे और प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण करने का आरोप लगाया, इसके बाद कहासुनी में विवाद बढ़ा और हिंदू संगठन और चर्च पक्ष के बीच जमकर मारपीट हो गई।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/21/jabalpur-madhotal-church-clash-1-2025-12-21-19-07-16.webp)
धर्मांतरण के आरोपों पर बवाल
हिंदू सेवा परिषद के प्रदेश सचिव निखिल कनोजिया के अनुसार, चर्च में पैसे और जमीन का लालच देकर 100 से ज्यादा लोगों को एकत्रित किया गया था। आरोप है कि वहां हिंदुओं से ईसाई पद्धति से प्रार्थना करवाई जा रही थी। कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब उन्होंने वहां मौजूद लोगों से जानकारी लेनी चाही, तो चर्च के अंदर मौजूद लोगों ने उन पर लोहे की रॉड, हॉकी और पत्थरों से हमला कर दिया।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/21/jabalpur-madhotal-church-clash-2-2025-12-21-19-07-52.webp)
चर्च पक्ष का पलटवार
दूसरी ओर, चर्च में मौजूद जितेंद्र बर्मन ने धर्मांतरण के आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि 15-20 युवक 'जय श्रीराम' के नारे लगाते हुए चर्च में घुसे और वहां रखी कुर्सियां उछाल दीं। उन्होंने आरोप लगाया कि उपद्रवियों ने प्रार्थना कर रही महिलाओं और बच्चों के साथ भी अभद्रता और मारपीट की। उनका कहना है कि लोग अपनी मर्जी से प्रार्थना करने आते हैं और वहां कोई धर्मांतरण नहीं हो रहा था।
ये खबर भी पढ़ें... जबलपुर में ब्लाइंड छात्रों को चर्च लाने पर बवाल: हिंदू संगठनों ने लगाया धर्मांतरण का आरोप, दो पक्षों में जमकर मारपीट
हंगामे के बाद तनावपूर्ण स्थिति, पुलिस ने की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस बल ने भीड़ को शांत किया। एसआई विनीता गारोत ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हंगामा कर रहे कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस फिलहाल दोनों पक्षों के बयानों और साक्ष्यों की जांच कर रही है। इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। बता दें कि एक दिन पहले ही गोरखपुर इलाके के एक चर्च में भी दिव्यांग बच्चों के धर्मांतरण को लेकर ऐसा ही विवाद हुआ था। यहां धर्मांतरण के आरोपों के बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ गई और मारपीट हो गई थी।
Jabalpur News, Jabalpur Church Clash, Jabalpur Church, Religious Conversion Allegation, Religious Conversion, MP news, Jabalpur Church Conversion Dispute and Clash, Jai Shri Ram Slogans in Church, Church Sunday Prayer Dispute MP, Jabalpur Church Attack
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें