Bhopal Constable Video: भोपाल में हवलदार की गुंडागर्दी, 250 रुपए के विवाद में सर्विस सेंटर कर्मचारी की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल

भोपाल में एक स्कूटर सर्विस सेंटर पर हवलदार राम अवतार धाकड़ ने मामूली 250 रुपए के काम को लेकर कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई कर दी। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी ने जांच के आदेश दे दिए और हवलदार को सस्पेंड कर दिया गया। 

एडिट
bhopal havaldar assault service center employee suspended

Bhopal Police Constable Service center employee beaten: राजधानी भोपाल में पुलिस की वर्दी पर फिर सवाल खड़े हुए हैं। सर्विस सेंटर पर बाइक का ब्रेक लिवर बदलने के 250 रुपए के विवाद में प्रधान आरक्षक राम अवतार धाकड़ ने सर्विस सेंटर कर्मचारी की बीच सड़क पर बेरहमी से पिटाई की। उसे उठाकर जमीन पर पटका गया और लातें मारीं। इस दौरान किसी ने भी युवक को बचाने की हिम्मत नहीं दिखाई। लोगों की सूचना पर 112 से पुलिस भी पहुंची लेकिन उन्होंने भी युवक की कोई मदद नहीं की। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और डीसीपी ने एक्शन लेते हुए आरोपी हवलदार को सस्पेंड कर दिया गया। (Bhopal police misconduct)

स्कूटर के काम को लेकर शुरू हुआ विवाद

घटना बागसेवनिया थाना क्षेत्र के नारायण नगर स्थित एक स्कूटर सर्विस सेंटर की है, जिसमें सर्विस एडवाइजर सचिन कुशवाह काम करते हैं। शनिवार शाम करीब 4:15 बजे वर्दी में पहुंचे हवलदार राम अवतार धाकड़ ने स्कूटर का ब्रेक लिवर तुरंत बदलने को कहा। हवलदार ने बताया कि वह बैरागढ़ थाने में तैनात है। सचिन ने बताया कि ब्रेक लिवर की कीमत मात्र ढाई सौ रुपए थी, जिसे चुकाने से हवलदार ने साफ इनकार कर दिया और इंश्योरेंस से काम कराने की बात कही। जब सचिन ने उन्हें बताया कि इंश्योरेंस प्रक्रिया में एक सप्ताह लग सकता है, तो हवलदार भड़क उठा।

हवलदार ने युवक को लात-घूंसों से पीटा

प्रक्रिया सुनते ही गुस्साए पुलिस कर्मचारी धाकड़ ने गालियां देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उसने सचिन को कॉलर पकड़कर बाहर खींचा और सड़क पर पटक दिया। वीडियो में दिख रहा है कि सचिन जमीन पर गिरते ही हवलदार ने लात-घूंसों से हमला कर दिया।

सचिन को बचाने आए साथी जीवन को भी धाकड़ ने पीटा। इसके बाद उसने फोन कर अन्य पुलिसकर्मियों को बुला लिया, लेकिन किसी ने भी बचाने की कोशिश नहीं की।

ये खबर भी पढ़ें...Hindu Rashtra Demand: पूर्व CM उमा भारती बोलीं- भारत हिंदू राष्ट्र है, सबको स्वीकार करना होगा, यहां जितने भी मुसलमान हैं सब कन्वर्टेड

साथी पुलिसकर्मी खड़े देखते रहे, रोका नहीं

सर्विस सेंटर के कर्मचारी के साथ लात-घूंसों से मारपीट विडियो सामने आया है। जिसमें मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी खड़े दिखाई दे रहे हैं लेकिन उन्होंने न तो धाकड़ को रोका और न ही पीड़ित युवक की मदद की। यह लापरवाही भी अब जांच के घेरे में है।

ये खबर भी पढ़ें... MP Voter list: SIR में तेजी लाने प्रोत्साहन और सख्ती, टारगेट पूरा करने पर BLO को आकर्षक रिवार्ड-ऑफर, लापरवाही पर एक्शन

पीड़ित को मिली जान से मारने की धमकी

मारपीट के बाद हवलदार ने सचिन को शिकायत न करने की धमकी दी, यहां तक कि जान से मारने की चेतावनी भी दी। शोरूम कर्मचारियों ने मदद के लिए 112 पर कॉल करके पुलिस को बुलाया, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस भी हवलदार धाकड़ को रोक नहीं सकी।

ये खबर भी पढ़ें... MP Budget 2026-27: स्मार्ट मीटर, ग्रामीण विकास से पर्यटन तक, एमपी बजट के लिए जनता की राय होगी आधार, सरकार ने मांगे सुझाव

वीडियो वायरल, हवलदार सस्पेंड

घटना का वीडियो वायरल होने और जानकारी लगते ही डीसीपी जोन-2 विवेक सिंह ने तुरंत जांच के आदेश दिए। साथ ही मामले में कार्रवाई करते हुए हवलदार राम अवतार धाकड़ को सस्पेंड कर दिया। अब मामले में विभागीय जांच शुरू हो गई है। अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका भी जांच के घेरे में है। इधर, बागसेवनिया पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर घटना की जानकारी से इनकार किया है, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद अब मामला गंभीरता से लिया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... MP Samosa Controversy: टेबल पर नाश्ते में समोसा देख क्यों भड़के सदस्य, बीना जनपद पंचायत की बैठक का Video Viral

Bhopal news, mp news, Bhopal Police, Police Constable, Bhopal Viral video, Bhopal crime news, Police misconduct, MP Police Suspension

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article