Advertisment

MP Samosa Controversy: टेबल पर नाश्ते में समोसा देख क्यों भड़के सदस्य, बीना जनपद पंचायत की बैठक का Video Viral

MP Samosa Controversy Video Viral: मध्यप्रदेश के सागर जिले की बीना जनपद पंचायत की साधारण सभा में ग्रामीण विकास कार्यों पर चर्चा के दौरान नाश्ते में परोसे गए समोसे को लेकर जमकर हंगामा हुआ।

author-image
sanjay warude
MP Samosa Controversy Video Viral

MP Samosa Controversy Video Viral: मध्यप्रदेश के सागर जिले की बीना जनपद पंचायत की साधारण सभा में ग्रामीण विकास कार्यों पर चर्चा के दौरान नाश्ते में परोसे गए समोसे को लेकर जमकर हंगामा हुआ। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Advertisment

दरअसल, शुक्रवार को बीना के जनपद पंचायत कार्यालय के सभागार में साधारण सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यों, योजनाओं की प्रगति (जैसे सड़क निर्माण, जल संरक्षण, स्वच्छ भारत अभियान) की समीक्षा करना थी। इसमें जनपद अध्यक्ष उषा राय, उपाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह, सीईओ प्रदीप पाल समेत बड़ी संख्या में जनपद सदस्य मौजूद रहे।

नाश्ता देख अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी

भानगढ़ से जनपद सदस्य क्षमाधर पटेल नाश्ते में आए समोसे को देखकर भड़क गए। विकास कार्यों पर चर्चा के दौरान जब नाश्ता आया तो हंगामा मच गया। उन्होंने अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि वे कई सालों से समोसा खाकर परेशान हो चुके हैं और आज चार साल हो गए है मीटिंग में आते-आते यही सड़े-गले समोसे दिए जाते है।

ये भी पढ़ें:Jagdeep Dhankhar Bhopal Visit: भोपाल में पूर्व उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोले- जो जागकर भी सोया हो, उसे जगा नहीं सकते

Advertisment

सदस्य को उपाध्यक्ष ने कराया शांत, बाहर लाए

उन्होंने महिला सदस्यों के पतियों को नाश्ता न देने पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की। सदस्य क्षमाधर पटेल के गुस्से को देखते हुए, जनपद उपाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह अपनी कुर्सी से उठे और उन्हें शांत कराकर बैठक से बाहर लेकर चले गए। इस पूरे हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: मध्यप्रदेश के ज्यादातर शहरों में कंपा देने वाली ठंड, 10 डिग्री से नीचे पारा, जानें अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Civil Judge Recruitment 2022: एमपी में सिविल जज भर्ती पर HC ने कहा- SC-ST में बहुत कम कैंडिडेट्स का सिलेक्शन, चयन सूचि संशोधित करें

MP Civil Judge Recruitment 2022

MP Civil Judge Recruitment 2022 Update: मध्यप्रदेश सिविल जज भर्ती 2022 में शामिल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए राहत की खबर है। जज बनने का सपना लेकर भर्ती में सफल हुए युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news Sagar MP Samosa controversy MP Samosa controversy video viral Bina District Panchayat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें