/bansal-news/media/media_files/2025/12/04/bhind-mehangao-college-bsc-bed-exam-cheating-case-flying-squad-hindi-news-zvj-2025-12-04-15-30-01.jpg)
मेहगांव में BSC-BED परीक्षा में खुलेआम नकल।
Bhind Mehgaon College BSC-BED Exam Cheating Case: भिंड के कॉलेज में सामूहिक नकल का हैरान करने वाला बड़ा मामला सामने आया है। यहां मेहगांव शासकीय महाविद्यालय परीक्षा केंद्र में BSC-BED पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान गाइड, मोबाइल और पर्चियों से नकल करते 29 छात्र पकड़े गए। प्राचार्य सेंटर के औचक निरीक्षण के दौरान खुलेआम नकल का खुलासा हुआ है। यहां स्टूडेंट्स टेबल पर गाइड रखकर नकल कर रहे थे। उड़नदस्ता टीम के औचक निरीक्षण में बाहरी लोगों की मौजूदगी और स्टाफ की मिलीभगत की आशंका उजागर हुई। मामले में केंद्राध्यक्ष को तुरंत हटा दिया गया। रिपोर्ट जीवाजी यूनिवर्सिटी को भेजी गई।
परीक्षा केंद्र में चल रही थी सामूहिक नकल
भिंड में कॉलेज एग्जाम को लेकर व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। जिले के मेहगांव शासकीय महाविद्यालय परीक्षा केंद्र में बुधवार को BSC-BED पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान खुलेआम नकल की गई। 44 परीक्षार्थियों में से 29 छात्र गाइड, मोबाइल और पर्चियों की मदद से प्रश्न हल कर रहे थे। टेबल पर गाइड रखकर नकल कर रहे थे।
ये खबर भी पढ़ें... MP Nursing Admission: एमपी के नर्सिंग कॉलेजों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, एडमिशन की लास्ट डेट 31 दिसंबर तक बढ़ी
उड़नदस्ता टीम ने किया औचक निरीक्षण
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस MJS भिंड के प्राचार्य डॉ. आर.ए. शर्मा ने अचानक निरीक्षण किया। उड़नदस्ता टीम के परीक्षा केंद्र में एंट्री करते ही क्लास में अफरा-तफरी मच गई। निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्ष में बाहरी लोग मौजूद थे। टीम के पहुंचते ही छात्र नकल सामग्री और मोबाइल छिपाने लगे, जबकि कुछ ने अभद्रता भी दिखाई।
ये खबर भी पढ़ें... Bhopal Shikara: भोपाल के अपर लेक में CM मोहन यादव ने किया शिकारा सेवा का लोकार्पण, तालाब में फ्लोटिंग बोट मार्केट से की खरीदारी
एग्जाम के दौरान कैमरे बंद थे CCTV
औचक निरीक्षण में पता चला कि परीक्षा केंद्र के सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह बंद थे। जब फुटेज मांगी गई, तो स्टाफ संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इससे यह स्पष्ट हुआ कि नकल रोकने की मूलभूत निगरानी व्यवस्था भी केंद्र पर सक्रिय नहीं थी। यहां क्लास में परीक्षार्थी बेधड़क होकर गाइड, पर्चियां और मोबाइल की मदद से प्रश्न हल कर रहे थे। मामले के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इससे जिले में परीक्षा व्यवस्था की कमजोर निगरानी पर सवाल उठ रहे हैं।
29 छात्रों के खिलाफ नकल का केस
उड़नदस्ता टीम ने 29 छात्रों के खिलाफ नकल के प्रकरण बनाए। रिपोर्ट में केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष, वीक्षक और अन्य स्टाफ की नकल में सहभागिता का उल्लेख किया गया।
ये खबर भी पढ़ें... Nayagaon Bridge Collapse Case: पुल हादसे में MPRDC की कार्रवाई में गड़बड़ी, गलत अधिकारी पर एक्शन, जिम्मेदार को सिर्फ नोटिस
परीक्षा केंद्र कैंसिल करने की मांग
इस घटना के उजागर होने के बाद जिले में परीक्षा व्यवस्था और निगरानी तंत्र पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।
पूरी घटना की जानकारी उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त, भिंड कलेक्टर, अतिरिक्त संचालक (उच्च शिक्षा), परीक्षा नियंत्रक और जीवाजी विश्वविद्यालय के अधिकारियों को भेज दी गई है। रिपोर्ट में सामूहिक नकल की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, इस परीक्षा केंद्र को निरस्त करने और आगामी परीक्षाएं किसी अन्य परीक्षा केंद्र में आयोजित करने की सिफारिश की गई है।
ये खबर भी पढ़ें... Satna Rishwat Case: सतना में GST इंस्पेक्टर 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई
Bhind cheating case, Mehgaon College cheating case, Mehgaon College BSC-BED exam cheating, BSC-BED exam, Flying squad inspection, Student caught cheating, College exam malpractice, Jiwaji University, Mobile cheating exam, Bhind news, Mehgaon news College exam Open Cheating
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें