/bansal-news/media/media_files/2025/12/03/satna-rishwat-case-2025-12-03-16-00-49.jpg)
Satna Rishwat Case।
Satna GST Inspector Rishwat Case Lokayukt Action: मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। रिश्वतखोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। सरकारी दफ्तरों में काम के बदले पैसा मांगने की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला सतना से सामने आया है। यहां रीवा लोकायुक्त टीम ने सेंट्रल GST विभाग के इंस्पेक्टर को एक फर्म मालिक से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी बीते एक साल से सतना में पदस्थ था और टैक्स सेटलमेंट के नाम पर पहले 60 हजार रुपये की मांग कर चुका था। लोकायुक्त की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है। लोकायुक्त ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
रंगे हाथों पकड़ा गया GST इंस्पेक्टर
सतना में मंगलवार को रीवा लोकायुक्त टीम ने सेंट्रल जीएसटी विभाग के इंस्पेक्टर कुमार सौरभ को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। कार्रवाई ऑफिस के पास ही पूर्व निर्धारित ट्रैप के दौरान की गई। कार्रवाई के बाद रंगे हाथ पकड़ा गया GST इंस्पेक्टर शर्मिंदगी में चेहरा छिपाता नजर आया।
लोकायुक्त निरीक्षक संदीप सिंह भदौरिया के अनुसार मझगवा की एक फर्म के मालिक ब्रजेश कुमार शर्मा ने शिकायत की थी कि इंस्पेक्टर टैक्स सेटलमेंट करवाने के बदले 60 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।
ये खबर भी पढ़ें... Neemuch BOI Rishwat Case: लोन पास कराने के लिए 15 हजार की डिमांड, रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया बैंक कर्मचारी
व्यापारी की शिकायत के बाद कार्रवाई
व्यापारी वीरेन्द्र कुमार ने 29 नवंबर को लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि इंस्पेक्टर ई-वे बिल से जुड़े एक मामले में 60 हजार रुपये की अवैध मांग कर रहे हैं। शिकायत में यह भी बताया गया कि फाइल आगे बढ़ाने और पेनाल्टी न लगाने के नाम पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/03/satna-bribe-rewa-lokayukt-action-2025-12-03-18-34-13.jpg)
GST अफसर रंगे हाथ गिरफ्तार
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लोकायुक्त टीम ने योजना बनाकर सत्यापन शुरू किया। कई दौर की बातचीत के बाद रिश्वत की राशि 20 हजार रुपए तय की गई। तय समय पर जैसे ही शिकायतकर्ता ने पैसे इंस्पेक्टर को दिए, टीम ने तुरंत दबिश देकर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम उन्हें हिरासत में लेकर सर्किट हाउस पहुंची, जहां प्रारंभिक पूछताछ और दस्तावेजों की जांच की गई।
ये खबर भी पढ़ें... Nayagaon Bridge Collapse Case: पुल हादसे में MPRDC की कार्रवाई में गड़बड़ी, गलत अधिकारी पर एक्शन, जिम्मेदार को सिर्फ नोटिस
आरोपी के ठिकानों पर भी तलाशी
ट्रैप कार्रवाई के बाद लोकायुक्त ने आरोपी इंस्पेक्टर के ठिकानों की भी तलाशी ली। कागज़ात और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं। आरोपी पिछले एक साल से सतना में पदस्थ था।
कार्रवाई की खबर फैलते ही विभाग में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आरोपी इंस्पेक्टर लंबे समय से व्यापारियों से अनैतिक वसूली कर रहा था, लेकिन कोई खुलकर सामने नहीं आ रहा था।
ये खबर भी पढ़ें.. Ratlam: BJP नेता पर दहेज का आरोप, पूर्व बीजेपी विधायक और बेटे के खिलाफ थाने पहुंची बहू, परिवार ने किया इनकार
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को सर्किट हाउस ले जाकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। कार्रवाई फिलहाल जारी है। टीम अब यह भी जांच कर रही है कि क्या इंस्पेक्टर अन्य मामलों में भी अवैध वसूली में शामिल था।
ये खबर भी पढ़ें.. खंडवा में SAF बटालियन जरूरी: विधानसभा में दो मंत्रियों ने भी किया समर्थन, बोले- इलाका आतंकियों की हिट लिस्ट में
Satna news, Rewa Lokayukt Action, Bribery Case Satna, Corruption, Central GST Inspector Bribery Case, Satna Central GST Arrested, Rewa Lokayukta
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें