/bansal-news/media/media_files/2025/12/10/bhind-farmer-2025-12-10-14-31-26.jpg)
Bhind Accident News: भिंड जिले के लहार क्षेत्र में मंगलवार (9 दिसंबर) देर रात एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें धान बेचकर लौट रहे तीन किसानों की मौत हो गई। ट्रैक्टर अंधेरे में टूटी पुलिया से गुजरते वक्त अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया और तीनों किसान ट्रॉली के नीचे दब गए।
धान बेचकर लौटते समय हुआ हादसा
मृतक सभी रावतपुरा सानी गांव के रहने वाले थे। इनमें झींगुरी सिंह राजपूत (80), बलवीर सिंह राजपूत (70) और शिब्बू उर्फ शिवेंद्र सिंह राजपूत (35) वर्ष शामिल हैं। ये तीनों मंगलवार को उत्तर प्रदेश में धान बेचने गए थे और देर शाम अपने गांव वापस लौट रहे थे। करीब रात 10 बजे नानपुरा गांव के पास पुलिया की क्षतिग्रस्त स्थिति और गहरे अंधेरे के कारण ट्रैक्टर सड़क से फिसला और सीधा नहर में जा गिरा।
ये भी पढ़ें- MP GST Notice: प्रदेश में सबसे बड़ी टैक्स चोरी का मामला...इंदौर के कारोबारियों को 2002 करोड़ का टैक्स डिमांड नोटिस
खेत में पानी दे रहे किसानों ने देखा उल्टा ट्रैक्टर
रात का समय होने से किसी को तुरंत हादसे की भनक नहीं लगी। कुछ दूरी पर खेतों में सिंचाई कर रहे किसानों ने नहर में उल्टा पड़ा ट्रैक्टर-ट्रॉली देखी। जब वे पास पहुंचे तो देखा कि तीनों किसान ट्रॉली के नीचे दबे हुए हैं। ग्रामीणों ने तुरंत लहार थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।
ये भी पढ़ें- Ratlam Love Story: कलेक्ट्रेट में प्रेमिका के लिए रोया-गिड़गिड़ाया युवक, गाड़ी के पीछे दौड़ा, बेहोश होकर जमीन पर गिरा
पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर निकाले शव
सूचना मिलते ही टीआई शिवसिंह यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नहर के पानी में फंसे ट्रैक्टर को ग्रामीणों की सहायता से हटाया गया। उसके नीचे दबे तीनों किसानों के शव बाहर निकाले गए। पुलिस के अनुसार पानी में डूबने और ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबने की वजह से तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें- Ratlam Love Story: कलेक्ट्रेट में प्रेमिका के लिए रोया-गिड़गिड़ाया युवक, गाड़ी के पीछे दौड़ा, बेहोश होकर जमीन पर गिरा
टूटी पुलिया सालों से जोखिम बनी हुई
स्थानीय लोगों ने बताया कि नानपुरा मार्ग की यह पुलिया लंबे समय से खराब है और कई बार शिकायतों के बावजूद इसकी मरम्मत नहीं की गई। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन लोग जान जोखिम में डालकर इस रास्ते से गुजरते हैं और प्रशासन का ध्यान इस ओर कभी गंभीरता से नहीं गया। हादसे के बाद लोगों ने पुलिया की तत्काल मरम्मत की मांग उठाई है।
ये भी पढ़ें;मंदसौर पुलिस का काला कारनामा: 12वीं के टॉपर को अफीम तस्करी में फंसाया, हाईकोर्ट में CCTV फुटेज से उजागर हुआ सफेद झूठ
मध्यप्रदेश की मंदसौर पुलिस का काला कारनामा सामने आया है। यहां की पुलिस पर 12वीं क्लास के टॉपर छात्र को बस से उठाकर NDPS एक्ट के तहत अफीम तस्करी के केस में फंसाने का आरोप है। इंदौर हाईकोर्ट बेंच ने मंगलवार, 9 दिसंबर को सुनवाई की। इस दौरान मंदसौर एसपी विनोद कुमार मीणा कोर्ट में पेश हुए और स्वीकार किया कि युवक को पकड़ने वाली पुलिस टीम मल्हारगढ़ थाने की ही थी। उन्होंने कोर्ट को यह भी बताया कि मामले में निर्धारित जांच प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। इसके चलते पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें