Advertisment

Bhind Accident News: भिंड में टूटी पुलिया से ट्रैक्टर नहर में गिरा, तीन किसानों की मौत, धान बेचकर लौट रहे थे वापस

भिंड में टूटी पुलिया से ट्रैक्टर नहर में गिरा, धान बेचकर लौट रहे तीन किसानों की मौत हुई। अंधेरा और क्षतिग्रस्त पुलिया हादसे की बड़ी वजह बनी।

author-image
Wasif Khan
bhind farmer

Bhind Accident News: भिंड जिले के लहार क्षेत्र में मंगलवार (9 दिसंबर) देर रात एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें धान बेचकर लौट रहे तीन किसानों की मौत हो गई। ट्रैक्टर अंधेरे में टूटी पुलिया से गुजरते वक्त अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया और तीनों किसान ट्रॉली के नीचे दब गए।

Advertisment

धान बेचकर लौटते समय हुआ हादसा

मृतक सभी रावतपुरा सानी गांव के रहने वाले थे। इनमें झींगुरी सिंह राजपूत (80), बलवीर सिंह राजपूत (70) और शिब्बू उर्फ शिवेंद्र सिंह राजपूत (35) वर्ष शामिल हैं। ये तीनों मंगलवार को उत्तर प्रदेश में धान बेचने गए थे और देर शाम अपने गांव वापस लौट रहे थे। करीब रात 10 बजे नानपुरा गांव के पास पुलिया की क्षतिग्रस्त स्थिति और गहरे अंधेरे के कारण ट्रैक्टर सड़क से फिसला और सीधा नहर में जा गिरा।

ये भी पढ़ें- MP GST Notice: प्रदेश में सबसे बड़ी टैक्स चोरी का मामला...इंदौर के कारोबारियों को 2002 करोड़ का टैक्स डिमांड नोटिस

खेत में पानी दे रहे किसानों ने देखा उल्टा ट्रैक्टर

रात का समय होने से किसी को तुरंत हादसे की भनक नहीं लगी। कुछ दूरी पर खेतों में सिंचाई कर रहे किसानों ने नहर में उल्टा पड़ा ट्रैक्टर-ट्रॉली देखी। जब वे पास पहुंचे तो देखा कि तीनों किसान ट्रॉली के नीचे दबे हुए हैं। ग्रामीणों ने तुरंत लहार थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Ratlam Love Story: कलेक्ट्रेट में प्रेमिका के लिए रोया-गिड़गिड़ाया युवक, गाड़ी के पीछे दौड़ा, बेहोश होकर जमीन पर गिरा

पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर निकाले शव

सूचना मिलते ही टीआई शिवसिंह यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नहर के पानी में फंसे ट्रैक्टर को ग्रामीणों की सहायता से हटाया गया। उसके नीचे दबे तीनों किसानों के शव बाहर निकाले गए। पुलिस के अनुसार पानी में डूबने और ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबने की वजह से तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें- Ratlam Love Story: कलेक्ट्रेट में प्रेमिका के लिए रोया-गिड़गिड़ाया युवक, गाड़ी के पीछे दौड़ा, बेहोश होकर जमीन पर गिरा

Advertisment

टूटी पुलिया सालों से जोखिम बनी हुई

स्थानीय लोगों ने बताया कि नानपुरा मार्ग की यह पुलिया लंबे समय से खराब है और कई बार शिकायतों के बावजूद इसकी मरम्मत नहीं की गई। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन लोग जान जोखिम में डालकर इस रास्ते से गुजरते हैं और प्रशासन का ध्यान इस ओर कभी गंभीरता से नहीं गया। हादसे के बाद लोगों ने पुलिया की तत्काल मरम्मत की मांग उठाई है।

ये भी पढ़ें;मंदसौर पुलिस का काला कारनामा: 12वीं के टॉपर को अफीम तस्करी में फंसाया, हाईकोर्ट में CCTV फुटेज से उजागर हुआ सफेद झूठ

मध्यप्रदेश की मंदसौर पुलिस का काला कारनामा सामने आया है। यहां की पुलिस पर 12वीं क्लास के टॉपर छात्र को बस से उठाकर NDPS एक्ट के तहत अफीम तस्करी के केस में फंसाने का आरोप है। इंदौर हाईकोर्ट बेंच ने मंगलवार, 9 दिसंबर को सुनवाई की। इस दौरान मंदसौर एसपी विनोद कुमार मीणा कोर्ट में पेश हुए और स्वीकार किया कि युवक को पकड़ने वाली पुलिस टीम मल्हारगढ़ थाने की ही थी। उन्होंने कोर्ट को यह भी बताया कि मामले में निर्धारित जांच प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। इसके चलते पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

dhan kharidi Bhind Accident News MP accident mp accident news mp accidents mp dhan kharidi Bhind Farmers MP Dhan Kharidi 2025 Bhind Farmers Accident Death
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें