Advertisment

अवैध शराब कार्रवाई पर विवाद: अशोका गार्डन में क्राइम ब्रांच की रेड पर ठेकेदार ने उठाए सवाल, पुलिस कमिश्नर से की शिकायत

अशोका गार्डन में क्राइम ब्रांच ने कार से 19 पेटी और गोदाम से 888 पेटी शराब जब्त की। ठेकेदार ने कार्रवाई को गलत बताते हुए कमिश्नर से शिकायत की।

author-image
Wasif Khan
ashoka garden

Ashoka Garden Liquor Raid Update: भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में शुक्रवार (19 दिसंबर) रात क्राइम ब्रांच की ओर से की गई अवैध शराब कार्रवाई अब विवादों में घिरती नजर आ रही है। एक कार से 19 पेटी शराब जब्त करने और इसके बाद गोदाम सील किए जाने की कार्रवाई को लेकर शराब ठेकेदार ने सवाल खड़े किए हैं। ठेकेदार ने पुलिस कमिश्नर और सहायक आबकारी आयुक्त से शिकायत कर कार्रवाई को गलत बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Advertisment

कार से 19 पेटी, गोदाम में मिलीं 888 पेटियां

क्राइम ब्रांच के अनुसार, शुक्रवार रात सूचना मिली थी कि अशोका गार्डन क्षेत्र में एकतापुरी मैदान के पास काले रंग की कार से अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा है। इस इनपुट पर विशेष टीम गठित कर सेमरा, अशोका गार्डन इलाके में निगरानी की गई। यहां महिंद्रा एक्सयूवी-300 कार संदिग्ध हालत में खड़ी मिली। तलाशी के दौरान कार से 19 पेटियों में भरी अंग्रेजी शराब और बियर बरामद की गई।

Advertisment

आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि शराब पास के एक गोदाम से लाई गई थी। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने एकतापुरी मैदान, सेमरा स्थित गोदाम पर दबिश दी। जांच में गोदाम के भीतर कुल 888 पेटियां शराब रखी मिलीं, जिनकी कीमत करीब 60 लाख रुपए आंकी गई है। मौके पर गोदाम को सील कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में 4009 पदों पर भर्ती: 20 दिसंबर से आवेदन शुरू, बिना इंटरव्यू होगा सिलेक्शन

ठेकेदार ने कार्रवाई को बताया गलत

शराब ठेकेदार मनोज आसुदानी ने इस पूरी कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि गोदाम पूरी तरह वैध है और उसके संचालन के लिए सभी जरूरी लाइसेंस और परमिट पहले से मौजूद हैं। ठेकेदार के अनुसार, गोदाम से दुकान तक शराब पहुंचाने के लिए वाहन गोदाम परिसर में खड़ा रहता है। आरोप है कि रात के समय कुछ पुलिसकर्मी जबरन गोदाम में घुसे और वहां खड़ी गाड़ी में खुद शराब की पेटियां रखकर उसे ले गए।

Advertisment
bhopal news (1)
क्राइम ब्रांच ने कहा थी कि गोदाम को शराब के अवैध भंडारण के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।

ठेकेदार का यह भी कहना है कि इस दौरान ड्राइवर, चौकीदार और गोदाम इंचार्ज को भी पुलिस अपने साथ ले गई। उन्होंने गाड़ी छोड़े जाने, गोदाम की सील हटाने और कथित तौर पर जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें- खंडवा में नर्स सस्पेंड: खालवा अस्पताल में डिलीवरी के बाद नर्सों ने मांगे 500 रुपए, वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई

Advertisment

क्राइम ब्रांच का दावा- गोदाम अवैध

वहीं क्राइम ब्रांच के अधिकारियों का कहना है कि गोदाम अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। पुलिस के अनुसार यहां से रात के समय शराब की सप्लाई की जाती थी। गोदाम की जांच में न तो कोई साइन बोर्ड मिला और न ही स्टॉक रजिस्टर या अन्य वैध दस्तावेज। पूछताछ में शंकराचार्य नगर, बजरिया निवासी गजेंद्र रावत ने अवैध रूप से शराब का भंडारण और सप्लाई करने की बात स्वीकार की है।

ये भी पढ़ें- दतिया में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही: वैक्सीन से एक बच्चे की मौत, तीन की हालत गंभीर, गुस्साए ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

क्राइम ब्रांच ने कार में पकड़े गए राजेश मीणा और रामा अहिरवार सहित तीनों आरोपियों को आबकारी एक्ट (Excise Act) के तहत गिरफ्तार किया है। मामले की सूचना आबकारी विभाग (Excise Department) को भी दी गई है और परमिट व भौतिक सत्यापन रिपोर्ट मांगी गई है।

Advertisment

ये भी पढ़ें- जबलपुर में ब्लाइंड छात्रों को चर्च लाने पर बवाल: हिंदू संगठनों ने लगाया धर्मांतरण का आरोप, दो पक्षों में जमकर मारपीट

Bhopal CBI Raids CBI Raid bhopal cbi raid Ashoka Garden Liquor Raid Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें