/bansal-news/media/media_files/2025/12/15/gold-rate-today-15-december-2025-1-2025-12-15-11-17-58.jpg)
gold rate today 15 december 2025 (1)
Gold And Silver Price Today: चांदी की कीमतों (Silver Price) ने बीते कुछ दिनों में निवेशकों और कारोबारियों दोनों को चौंका दिया है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी ने ऐसा उतार-चढ़ाव दिखाया, जो लंबे समय तक याद रखा जाएगा। कारोबार शुरू होते ही चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली और यह पहली बार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर 2 लाख रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई।
यह भी पढ़ें: EPFO Update: नौकरी बदलते ही अपने आप ट्रांसफर होगा पीएफ, ईपीएफओ का नया सिस्टम जल्द होगा लागू, जानें पूरी डिटेल
MCX पर बना लाइफ टाइम हाई, फिर आई गिरावट
MCX पर शुक्रवार को चांदी 1,97,705 रुपये प्रति किलो के आसपास खुली थी। खुलते ही इसमें जोरदार खरीदारी शुरू हो गई और कुछ ही समय में इसका भाव 2,01,615 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया। यह चांदी का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर यानी लाइफ टाइम हाई रहा। हालांकि, इस ऊंचाई पर पहुंचते ही मुनाफावसूली शुरू हो गई। अचानक बिकवाली बढ़ी और चांदी का भाव तेजी से फिसल गया। कुछ ही देर में इसमें 11,500 रुपये से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई और भाव 1,90,077 रुपये प्रति किलो तक आ गया।
क्लोजिंग तक कुछ संभली चांदी
हालांकि कारोबार के आखिरी समय में चांदी के दामों में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली। इसके बावजूद चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 9000 रुपये सस्ती होकर 1,92,615 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। इस तेज गिरावट ने बाजार में हलचल मचा दी और निवेशकों को सतर्क कर दिया।
दिसंबर में अब तक कितनी बढ़ी चांदी
अगर पूरे महीने की बात करें तो दिसंबर में चांदी की कीमतों में अब भी अच्छी तेजी बनी हुई है। 1 दिसंबर को MCX पर चांदी का भाव 1,82,030 रुपये प्रति किलो था। शुक्रवार के बंद भाव से तुलना करें तो इसमें 10,585 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है। यानी तेज गिरावट के बावजूद महीनेभर में चांदी ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है।
घरेलू बाजार में बरकरार रही चमक
MCX के अलावा घरेलू बाजार में चांदी की कीमतें मजबूत बनी हुई हैं। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 5 दिसंबर को घरेलू बाजार में चांदी 1,78,210 रुपये प्रति किलो थी। वहीं शुक्रवार को यह बढ़कर 1,95,180 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। सिर्फ पांच कारोबारी दिनों में चांदी 16,970 रुपये महंगी हो गई।
सोने की कीमतों का भी हाल
चांदी के साथ-साथ सोने (Gold Rate) की कीमतों में भी तेजी देखी गई। घरेलू बाजार में 24 कैरेट सोना एक हफ्ते में 4,118 रुपये महंगा हुआ। MCX पर सोने के वायदा भाव में भी करीब 3,160 रुपये की बढ़त दर्ज की गई। ध्यान देने वाली बात यह है कि घरेलू बाजार में सोना-चांदी खरीदते समय 3 फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से देना पड़ता है, जिससे जेवर की कीमत और बढ़ जाती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें