Advertisment

Deputy CM Ajit Pawar Death: महाराष्ट्र की राजनीति का एक प्रभावशाली चेहरा थे अजित पवार, जानें कितना बड़ा है उनका परिवार

Deputy CM Ajit Pawar Death: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार का आज प्लेन क्रैश हादसे में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान ये हादसा हुआ है. प्लेन में अजित पवार के साथ उनके पर्सनल असिटेंट, सुरक्षाकर्मी और प्लेन स्टाफ भी थे और सभी की मौत हो चुकी है.

author-image
Satya Sharma
ajit pawar death.jpg

Deputy CM Ajit Pawar Death: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार का आज प्लेन क्रैश हादसे में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान ये हादसा हुआ है. वे मुंबई से एक प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन में गए थे. हालांकि, लैंडिंग के दौरान प्लेन रनवे से उतर गया. प्लेन में अजित पवार के साथ उनके पर्सनल असिटेंट, सुरक्षाकर्मी और प्लेन स्टाफ भी थे और सभी की मौत हो गई.

Advertisment

ये है विमान दुर्घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट

तारीख: 28.01.2026
ऑपरेटर: VSR
विमान का प्रकार: लियरजेट 45 (Learjet 45)
विमान पंजीकरण संख्या: VT-SSK
स्थान: बारामती एयरपोर्ट
विमान में सवार कुल व्यक्ति: 05 (क्रू सहित)

विमान में उनके साथ दो अन्य कर्मी मौजूद थे, जिनमें 1 पीएसओ (PSO), 1 अटेंडेंट इसके अलावा विमान में दो क्रू सदस्य भी थे पायलट-इन-कमांड (PIC), फर्स्ट ऑफिसर (FO) समेत सभी की मौत हो गई है. 

Advertisment

कौन थे अजित पवार?

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का जन्म अहमदनगर जिले के देवलाली प्रवारा में हुआ था. उनकी उम्र 66 वर्ष थी. अजित पवार को राज्य के राजनीतिक हलकों में हमेशा से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के असली केंद्र के रूप में जाना जाता रहा है. इस पार्टी की स्थापना उनके चाचा शरद पवार ने 11 साल पहले की थी. 

समर्थकों और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के बीच समान रूप से 'अजीत दादा' के नाम से मशहूर 51 वर्षीय पवार, 1999 में सत्ता में आई कांग्रेस के नेतृत्व वाली विलासराव देशमुख सरकार में सबसे युवा मंत्री थे. छगन भुजबल की जगह महाराष्ट्र के नए उपमुख्यमंत्री बनने जा रहे अजित पवार ने 1982 में चुनावी राजनीति में कदम रखा, जब उन्होंने चीनी सहकारी समिति का चुनाव जीता.

अजित पवार 1991 में पश्चिमी महाराष्ट्र के शरद पवार के गढ़ बारामती से लोकसभा के लिए चुने गए। उन्होंने बारामती से विधायक के रूप में राज्य की राजनीति में वापसी की और सुधाकर नाइक सरकार में शामिल हुए.अजित पवार का विवाह सुनेत्रा से हुआ था, जो पुणे जिले में उनके विधानसभा क्षेत्र बारामती की देखरेख करती हैं. उनके दो बेटे हैं.

Advertisment

अजित पवार ने दिसंबर 2024 से देंवेंद्र फडणवीस के अधीन एकनाथ शिंदे के साथ महाराष्ट्र के 8वें उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था. वे महाराष्ट्र के सबसे लंबे समय तक गैर लगातार उपमुख्यमंत्री रहे. उन्होंने विभिन्न सरकारों में 6 कार्यकाल तक इस पद पर कार्य किया है. उन्होंने पृथ्वीराज चव्हाण , देवेंद्र फडणवीस, उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के मंत्रिमंडलों में उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया है.

अजित पवार के परिवार में कौन-कौन है?

अजित पवार का जन्म अहमदनगर जिले के देवलाली प्रवारा में हुआ था. वे आशाताई पवार और अनंतराव पवार के पुत्र थे, जो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के चार बार के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार के भाई हैं. उन्होंने देवलाली प्रवारा में स्कूली शिक्षा प्राप्त की, लेकिन अपने पिता की मृत्यु के बाद परिवार की मदद करने के लिए कॉलेज छोड़ दिया. उनका विवाह सुनेत्रा पवार से हुआ है , जिनसे उनके दो बेटे हैं, जय और पार्थ पवार हैं.

Maharashtra NCP Political Crisis who is ajit pawar wife Sunetra Pawar  profile | कौन हैं अजित पवार की पत्‍नी, कितना है पैसा, इन दोनों बातों पर  आधारित पूरी डिटेल के साथ
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी का नाम सुनेत्रा पवार है. 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपनी ननद सुप्रिया सुले के खिलाफ बारामती सीट से चुनाव लड़ा था, हालांकि उन्हें इसमें हार का सामना करना पड़ा था. बाद में उन्हें राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना गया. 

Advertisment

image (23)
अजित पवार के बेटे पार्थ पवार महाराष्ट्र के प्रमुख राजनीतिज्ञ और दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बड़े बेटे हैं. वे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP - अजित पवार गुट) से जुड़े एक युवा नेता और व्यवसायी हैं.

एक और पवार की राजनीत‍ि में एंट्री, अज‍ित पवार-सुप्र‍िया सुले से बेहद खास  कनेक्‍शन, आखिर कौन आनें वाला है? - News18 हिंदी
जय पवार को मुख्य रूप से महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के छोटे बेटे के रूप में जाना जाता है.

अजित पवार के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर भावुक पोस्ट में लिखा, 'बारामती, महाराष्ट्र में हुए दुखद विमान हादसे से बहुत दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने इस हादसे में अपने प्रियजन खो दिए. मैं इस क्षण में शोकग्रस्त परिवारों के लिए शक्ति और साहस की प्रार्थना करता हूं.' पीएम मोदी ने लिखा, 'अजित पवार जी लोगों के नेता थे, जिनका जमीनी स्तर पर मजबूत संबंध था. उन्हें महाराष्ट्र के लोगों की सेवा में मेहनती और समर्पित व्यक्ति के रूप में व्यापक सम्मान मिला. प्रशासनिक मामलों की उनकी समझ और गरीब व वंचितों को सशक्त बनाने का उनका जूनून भी उल्लेखनीय था. उनका आकस्मिक निधन बेहद चौंकाने वाला और दुखद है. उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.'

Advertisment

image (24)

NCP Ajit Pawar ajit ajit pawaar ncp Ajit Pawar Death
Advertisment
चैनल से जुड़ें