Advertisment

Ajit Pawar Assets: अजीत पवार ने 2024 में बताई थी 124 करोड़ की प्रॉपर्टी, 2021 में IT ने अटैच की थी 1 हजार करोड़ की बेनामी संपत्ति

Ajit Pawar Assets: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का आज विमान हादसे में निधन हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक, अजित पवार के पास कुल 124 करोड़ 55 लाख 30 हजार 888 रुपये की संपत्ति थी.

author-image
Satya Sharma
ajit

Ajit Pawar Assets: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का आज विमान हादसे में निधन हो गया. बता दें कि बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान ये हादसा हुआ है. वे मुंबई से एक प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन में गए थे. हालांकि, लैंडिंग के दौरान प्लेन रनवे से उतर गया. प्लेन में अजित पवार के साथ उनके पर्सनल असिटेंट, सुरक्षाकर्मी और प्लेन स्टाफ भी थे और सभी की मौत हो गई.

Advertisment

अजित पवार को महाराष्ट्र की राजनीति में हमेशा से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के असली केंद्र के रूप में जाना जाता रहा है. इस पार्टी की स्थापना उनके चाचा शरद पवार ने 11 साल पहले की थी. अजित पवार ने दिसंबर 2024 से देंवेंद्र फडणवीस के अधीन एकनाथ शिंदे के साथ महाराष्ट्र के 8वें उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था. वे महाराष्ट्र के सबसे लंबे समय तक गैर लगातार उपमुख्यमंत्री रहे. उन्होंने विभिन्न सरकारों में 6 कार्यकाल तक इस पद पर कार्य किया है. उन्होंने पृथ्वीराज चव्हाण , देवेंद्र फडणवीस, उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के मंत्रिमंडलों में उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया है.

अजित पवार की संपत्ति

अजीत पवार ने 2024 में बताई थी 124 करोड़ की प्रॉपर्टी, 2021 में IT ने अटैच की थी 1 हजार करोड़ की बेनामी संपत्ति. साल 2024 महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए दायर उनके चुनावी हलफनामे के आधार पर NCP नेता अजीत पवार की संपत्ति इस प्रकार है:

कुल घोषित संपत्ति (2024)

* कुल संपत्ति: लगभग ₹124.55 करोड़। 
* नेट वर्थ: लगभग ₹103.16 करोड़ (लगभग ₹21.4 करोड़ की देनदारियों को घटाने के बाद)। 
* चल संपत्ति: ₹8.22 करोड़ से ज़्यादा। 
* अचल संपत्ति: ₹37.15 करोड़ से ज़्यादा।
संपत्ति का विवरण
चल संपत्ति
* वाहन: एक टोयोटा कैमरी, एक होंडा CRV, और एक ट्रैक्टर। 
* कीमती सामान: चांदी की वस्तुएं (कथित तौर पर लगभग 41 किलोग्राम) और अन्य गहने। 
* वित्तीय: फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), शेयर, बॉन्ड और डिबेंचर में निवेश। 
* नकद और बचत: हलफनामा दाखिल करते समय, उन्होंने विभिन्न बैंक खातों में लगभग ₹14.12 लाख नकद और ₹6.81 करोड़ घोषित किए। 
* बीमा: ₹1 करोड़ से ज़्यादा की LIC पॉलिसी।
अचल संपत्ति
* आवासीय संपत्ति: पुणे (जिजाई, शिवाजीनगर) में एक बंगला जिसकी कीमत ₹13 करोड़ से ज़्यादा है। 
* भूमि जोत: बारामती (सोंगाव, देखलवाड़ी, जलोची) और मुलशी (घोटावडे) जैसे क्षेत्रों में कृषि और गैर-कृषि भूमि। 
* वाणिज्यिक/अन्य: पूरे महाराष्ट्र में विभिन्न रियल एस्टेट होल्डिंग्स।
पत्नी की संपत्ति (सुनेत्रा पवार)
2024 के उसी खुलासे के अनुसार, उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार के पास महत्वपूर्ण संपत्ति थी:
* चल संपत्ति: ~₹14.57 करोड़। 
* अचल संपत्ति: ~₹58.39 करोड़।
ऐतिहासिक संदर्भ: कुर्क की गई संपत्तियां
2021 में, आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति अधिनियम के तहत अजीत पवार और उनके परिवार से जुड़ी ₹1,000 करोड़ से ज़्यादा की संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया था। इनमें शामिल थे:
* सतारा में जरंदेश्वर सहकारी चीनी कारखाना (SSK)। 
* गोवा में एक रिसॉर्ट (निलाया)। 
* मुंबई में एक कार्यालय (निर्मल टॉवर, नरीमन पॉइंट)। 
* दक्षिण दिल्ली में एक आवासीय फ्लैट। 
* पूरे महाराष्ट्र में 27 भूमि पार्सल। 

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 2024/2025 तक, इनमें से कई अटैचमेंट पर टैक्स ट्रिब्यूनल और अदालतों में विवाद हुआ या उन्हें क्लियर कर दिया गया, और कुछ प्रॉपर्टी को वापस करने का आदेश दिया गया। एक रिपोर्ट के अनुसार, अजित पवार के पास कुल 124 करोड़ 55 लाख 30 हजार 888 रुपये की संपत्ति थी। की महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के बाद जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में उन्होंने सेल्फ इनकम 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई थी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:Deputy CM Ajit Pawar Death: महाराष्ट्र की राजनीति का एक प्रभावशाली चेहरा थे अजित पवार, जानें कितना बड़ा है उनका परिवार

Ajit Pawar ajit Ajit Pawar Plane Crash Ajit Pawar Death Ajit Pawar Assets
Advertisment
चैनल से जुड़ें