Advertisment

रायपुर प्रेस क्लब चुनाव के नतीजे घोषित: मोहन तिवारी बने अध्यक्ष,गौरव शर्मा उपाध्यक्ष, दिलीप साहू बनें महासचिव

Raipur Press Club Election Results: रायपुर प्रेस क्लब चुनाव के नतीजे आ गायें हैं, मोहन तिवारी अध्यक्ष, गौरव शर्मा उपाध्यक्ष, दिलीप साहू महासचिव, दिनेश यदु कोषाध्यक्ष साथ ही भूपेश जांगड़े और निवेदिता साहू सहसचिव पदों पर निर्वाचित हुए।

author-image
Sourabh Pal
raipur press club elections

Raipur Press Club Election Results: रायपुर प्रेस क्लब के चुनावों के नतीजे आखिरकार घोषित कर दिए गए हैं। पत्रकारों के बीच हुए इस अहम लोकतांत्रिक अभ्यास में मोहन तिवारी ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की, जबकि गौरव शर्मा को उपाध्यक्ष और दिलीप साहू को महासचिव चुना गया। कोषाध्यक्ष पद पर भी दिनेश यदु को 192 वोट मिले। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी संगवारी पैनल से जुड़े हैं। चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई। मतगणना के दौरान प्रेस क्लब परिसर में उम्मीदवारों, समर्थकों और चुनाव अधिकारियों की मौजूदगी बनी रही। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

Advertisment

यह भी पढ़ें:स्काउट-गाइड अध्यक्ष पद से हटाने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट: सांसद बृजमोहन अग्रवाल की याचिका पर शासन को नोटिस, 12 फरवरी को अगली सुनवाई 

संयुक्त सचिव पदों के परिणाम घोषित

संयुक्त सचिव के दो पदों के लिए हुई मतगणना पूरी कर ली गई है। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद निवेदिता मंडल और भूपेश जांगड़े को विजेता घोषित किया गया। दोनों प्रत्याशियों को पत्रकार समुदाय का भरोसा मिला और उन्होंने बहुमत के साथ जीत दर्ज की। चुनाव अधिकारियों के अनुसार, संयुक्त सचिव पदों को लेकर इस बार मुकाबला काफी रोचक रहा। अंतिम दौर तक परिणाम को लेकर उत्सुकता बनी रही। मतों की गिनती पूरी होने के बाद जब नतीजे घोषित हुए, तो समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

यह भी पढ़ें: Bilaspur VHP जिला विभाग मंत्री राजीव शर्मा गिरफ्तार: पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप, शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण

Advertisment

निवेदिता मंडल को मिले 154 वोट

परिणामों के मुताबिक, निवेदिता मंडल को कुल 154 वोट प्राप्त हुए। उन्होंने अन्य प्रत्याशियों को पीछे छोड़ते हुए संयुक्त सचिव पद पर जीत दर्ज की। प्रेस क्लब की गतिविधियों में उनकी सक्रिय भूमिका और पत्रकारों के बीच मजबूत पकड़ को उनकी जीत का मुख्य कारण माना जा रहा है। निवेदिता मंडल ने अपनी जीत के बाद कहा कि वे प्रेस क्लब के सभी सदस्यों की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाएंगी और पत्रकारों के हितों के लिए पूरी मजबूती से काम करेंगी।

भूपेश जांगड़े को मिले 149 मत

दूसरे संयुक्त सचिव पद के लिए भूपेश जांगड़े को 149 वोट मिले। कड़े मुकाबले के बाद उन्होंने जीत हासिल की। समर्थकों और पत्रकार साथियों ने उनकी जीत पर खुशी जताई और उन्हें बधाई दी। भूपेश जांगड़े ने कहा कि वे प्रेस क्लब को और मजबूत बनाने, युवा पत्रकारों को मंच देने और संगठनात्मक गतिविधियों को बेहतर बनाने की दिशा में काम करेंगे।

यह भी पढ़ें:  Chhattisgarh MLA की गिरफ्तारी पर सियासत तेज: आरोपी विधायक से जेल मिलने पहुंचे भूपेश बघेल, विधायक पर लगे किसानों से धोखाधड़ी के आरोप

Advertisment

647 मतदाताओं ने किया मतदान

इस बार रायपुर प्रेस क्लब चुनाव में कुल 647 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। मतदान केंद्र पर सुबह से ही पत्रकारों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली। मतदाताओं में युवा पत्रकारों के साथ-साथ वरिष्ठ पत्रकारों की भी सक्रिय भागीदारी रही। इससे साफ झलकता है कि प्रेस क्लब के चुनावों को लेकर पत्रकार समुदाय में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति गहरी रुचि और जागरूकता है।

37 प्रत्याशी मैदान में

इस चुनाव में विभिन्न पदों के लिए कुल 37 प्रत्याशी मैदान में थे। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और सह सचिव जैसे पदों के लिए उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। चुनावी प्रचार के दौरान उम्मीदवारों ने पत्रकारों से सीधे संवाद किया, अपने विजन और योजनाओं को साझा किया और प्रेस क्लब के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें: एमपी के ट्रेड पुलिस जवानों में गुस्सा: अफसरों के बंगलों पर गुलामी का आरोप, झाड़ू-पोंछा, कुत्ते घुमाने को मजबूर जवान, बदली जाए व्यवस्था

Advertisment

प्रेस क्लब परिसर में उत्साह का माहौल

मतगणना के दौरान प्रेस क्लब परिसर में उम्मीदवारों, समर्थकों और पत्रकारों की मौजूदगी बनी रही। हर कोई परिणाम जानने को उत्सुक नजर आया। जैसे-जैसे नतीजे सामने आते गए, वैसे-वैसे माहौल और भी उत्साहपूर्ण होता गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से पर्याप्त इंतजाम किए गए थे, जिससे पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सकी।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मिल रहीं बधाइयां

जीत के बाद निवेदिता मंडल और भूपेश जांगड़े को पत्रकार साथियों की ओर से लगातार बधाइयाँ मिल रही हैं। मोहन तिवारी, गौरव शर्मा और दिनेश यदु को भी उनके समर्थकों और वरिष्ठ पत्रकारों ने शुभकामनाएँ दी हैं। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि वे प्रेस क्लब को और मजबूत बनाने, पत्रकारों की समस्याओं के समाधान और संगठन के विकास के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे।

chhattisgarh raipur news Raipur Press Club Election Results Raipur Press Club Journalist Election Raipur Press Club
Advertisment
चैनल से जुड़ें