/bansal-news/media/media_files/2026/01/13/cg-2026-01-13-20-44-15.png)
Chhattisgarh MLA Arrested Update: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू की गिरफ्तारी को लेकर सियासत तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष भूपेश बघेल ने मंगलवार को जेल में बंद विधायक से मुलाकात विधायक पर किसानों के KCC खातों से फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठे के जरिए करीब 43 लाख रुपए की ठगी का आरोप है। चांपा थाना में केस दर्ज होने के बाद कोर्ट के आदेश पर उनकी गिरफ्तारी हुई। जिला न्यायालय में पुलिस ने 2 संदूक चालान पेश किए, जबकि विधायक की नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी गई है।पढ़ें bhipadhen
किसानों से धोखाधड़ी का आरोप
जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू पर किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड खातों से फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान के जरिए लाखों रुपए की ठगी का आरोप है। आरोप है कि फर्जी तरीके से करीब 43 लाख रुपए का गबन किया गया। मामले में मौजूदा समिति प्रबंधक और विधायक पर आरोप तय किए गए हैं। चांपा थाना में केस दर्ज होने के बाद कोर्ट के आदेश पर विधायक की गिरफ्तारी की गई। जिला न्यायालय में पुलिस ने दो संदूक चालान पेश किए हैं, जबकि विधायक की नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी गई है।
खोखरा जेल पहुंचे भूपेश बघेल
इधर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेश बघेल मंगलवार को खोखरा जेल पहुंचे और जेल में बंद विधायक बालेश्वर साहू से मुलाकात की। जेल से बाहर आने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि विधायक की गिरफ्तारी पूरी तरह राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार विपक्ष की मजबूत आवाजों को कुचलने का प्रयास कर रही है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
विधायक की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में आक्रोश फैल गया। जिले के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन किए गए। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि भाजपा सरकार जनप्रतिनिधियों की आवाज दबाने के लिए सत्ता और पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग कर रही है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
जेल में मुलाकात के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। पूरे दिन जांजगीर जिले में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहा और हालात पर नजर रखी गई।
आगे और तेज होगा सियासी संग्राम
विधायक बालेश्वर साहू की गिरफ्तारी को लेकर शुरू हुआ यह राजनीतिक विवाद आने वाले दिनों में और तेज होने के आसार हैं। कांग्रेस ने संकेत दिए हैं कि यदि गिरफ्तारी वापस नहीं ली गई और निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि कार्रवाई कानून के तहत की गई है और जांच प्रक्रिया जारी है।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने लगाए गंभीर आरोप
विधायक की गिरफ्तारी को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने इस कार्रवाई को लोकतंत्र पर हमला बताते हुए कहा कि एक जनप्रिय विधायक को झूठे और मनगढ़ंत मामलों में फंसाकर गिरफ्तार किया गया है। चंदेल ने आरोप लगाया कि प्रदेश में विपक्षी नेताओं को डराने धमकाने का सिलसिला लगातार जारी है और यह कार्रवाई उसी कड़ी का हिस्सा है। उन्होंने सरकार से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us