/bansal-news/media/media_files/2025/11/23/raipur-dgp-ig-conference-meeting-2025-11-23-16-42-57.jpg)
रायपुर में DGP-IGP कॉन्फ्रेंस की तैयारी तेज
Raipur DGP-IG Conference meeting: नवा रायपुर में इस महीने होने वाले अखिल भारतीय DGP-IGP सम्मेलन को लेकर तैयारियां चरम पर हैं। इसी सिलसिले में सिविल लाइन स्थित सी-4 बिल्डिंग में पुलिस विभाग की अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें रायपुर संभाग के सभी पुलिस अधीक्षक (SP) और विभिन्न संभागों के पुलिस महानिरीक्षक (IG) शामिल हुए। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, कानून-व्यवस्था और सम्मेलन से जुड़ी व्यवस्थाओं पर विस्तृत समीक्षा की गई।
सीनियर अधिकारियों ने उन तैयारियों का जायजा लिया, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति को देखते हुए बेहद महत्वपूर्ण हैं। बैठक में यह भी संकेत मिला कि सम्मेलन से पहले कई महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जारी किए जा सकते हैं।
पहली बार छत्तीसगढ़ में होगा अखिल भारतीय DGP-IGP सम्मेलन
28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर स्थित IIM परिसर में 60वां अखिल भारतीय DGP-IGP सम्मेलन आयोजित होगा। यह पहली बार है जब छत्तीसगढ़ इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी कर रहा है, जिसमें देशभर के DGP, पैरामिलिट्री फोर्सेस के प्रमुख और कुल लगभग 500 अधिकारी शामिल होंगे। उद्घाटन सत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल रहेंगे। यह आयोजन छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/23/dgp-igp-conference-2025-raipur-2025-11-23-16-43-59.jpg)
नक्सलवाद से ड्रग्स नियंत्रण तक.. इन मुद्दों पर होगा गहन मंथन
सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा के कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी, जिनमें शामिल हैं-
नक्सलवाद से निपटने की नई रणनीति
आतंकवाद विरोधी अभियान
ड्रग्स नियंत्रण और तस्करी रोकथाम
साइबर सुरक्षा व डिजिटल अपराध
सीमा प्रबंधन और इंटेलिजेंस समन्वय
इस बार खास फोकस नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र पर होगा, जहां पिछले महीनों में संयुक्त ऑपरेशनों के जरिए बड़ी सफलताएं मिली हैं। बस्तर मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत करने की रणनीति भी तैयार की जाएगी।
ग्राउंड इंटेलिजेंस और आधुनिक हथियारों पर भी होगी बात
उच्च अधिकारियों के अनुसार बस्तर में हाल के ऑपरेशनों में सफलता का बड़ा कारण सुधरी हुई ग्राउंड इंटेलिजेंस, बेहतर समन्वय और आधुनिक हथियारों की उपलब्धता है। सम्मेलन के दौरान इन पहलों को और प्रभावी बनाने के लिए एक विस्तृत ब्लूप्रिंट तैयार किए जाने की संभावना है।
पिछला सम्मेलन हुआ था भुवनेश्वर में
2024 में यह सम्मेलन भुवनेश्वर में आयोजित हुआ था, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने भी हिस्सा लिया था। छत्तीसगढ़ इस बार देश के शीर्ष सुरक्षा तंत्र को एक ही मंच पर बुलाने जा रहा है, जिसे राज्य की प्रतिष्ठा में बड़ी बढ़ोतरी माना जा रहा है।
एक महीने में पीएम मोदी का दूसरा दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi cg visit) इस कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन और समीक्षा के लिए तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ में मौजूद रहेंगे। यह विशेष इसलिए भी है क्योंकि वे एक महीने के भीतर दूसरी बार राज्य का दौरा करेंगे। 1 नवंबर को उन्होंने राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था और कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया था।
रमन सिंह का बंगला बनेगा अस्थाई PMO
कॉन्फ्रेंस के दौरान नवा रायपुर स्थित M-01 बंगला, जो विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का आवास है, उसे तीन दिनों के लिए अस्थाई PMO बनाया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर NSG कमांडो तैनात किए जाएंगे और वीवीआईपी मूवमेंट के लिए 400 वाहनों का बेड़ा तैयार रखा गया है।
ये भी पढ़ें: Ambikapur E-Rickshaw Challan: अंबिकापुर में ई-रिक्शा चालकों पर कार्रवाई, यूनिफॉर्म न पहनने पर भी लगा जुर्माना
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें