/bansal-news/media/media_files/2025/11/23/ambikapur-e-rickshaw-challan-2025-11-23-15-48-30.jpg)
अंबिकापुर में ई-रिक्शा चालकों पर कार्रवाई
Ambikapur E-Rickshaw Challan: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए यातायात पुलिस ने ई-रिक्शा चालकों पर सख्ती बढ़ा दी है। शहर में तेज रफ्तार, ओवरलोडिंग और नियमों की लगातार अनदेखी कर रहे ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत व्यापक चालानी कार्रवाई (Ambikapur E-Rickshaw Action) की गई है। पुलिस (Ambikapur Traffic Police) का कहना है कि कई बार समझाइश देने के बावजूद चालक यूनिफॉर्म पहनकर नहीं चल रहे थे, जिसके चलते कार्रवाई (e-rickshaw challan) जरूरी हो गई।
बार-बार चेतावनी के बाद भी नहीं सुधरे चालक
यातायात पुलिस की टीम का कहना है कि ई-रिक्शा चालकों को कई बार समझाया गया कि वे तय यूनिफॉर्म पहनें, दस्तावेज साथ रखें और निर्धारित नियमों का पालन करें। इसके बावजूद अधिकांश चालक बिना यूनिफॉर्म और बिना लाइसेंस के सड़क पर दौड़ रहे थे।
हेलमेट और सुरक्षा नियमों की अनदेखी की वजह से शहर में आए दिन दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस के अनुसार दुर्घटनाओं के पीछे कुछ मुख्य कारण हैं- तेज रफ्तार से मोड़ लेना, क्षमता से अधिक सवारी बैठाना, नाबालिगों द्वारा ड्राइविंग, बिना फिटनेस वाहन चलाना और अचानक ओवरटेक करना।
10 हजार से ज्यादा ई-रिक्शा, निगरानी और कार्रवाई दोनों तेज
पुलिस ने बताया कि अंबिकापुर शहर में करीब 10 हजार से अधिक ई-रिक्शा चल रहे हैं। इनमें से बड़ी संख्या वे हैं जो
बिना पंजीकरण
बिना लाइसेंस
बिना फिटनेस
और बिना यूनिफॉर्म सड़क पर चलते नजर आते हैं।
ऐसे वाहनों की वजह से ट्रैफिक अव्यवस्थित रहता है और सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। इसी कारण पुलिस ने अभियान चलाकर रोजाना निगरानी बढ़ा दी है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार चालान काटे जा रहे हैं।
सुरक्षा के लिए पुलिस की अपील
यातायात पुलिस (Surguja Traffic Police) ने ई-रिक्शा चालकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें, यूनिफॉर्म पहनें और अपने वाहन के दस्तावेज पूर्ण रखें। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई दंड के लिए नहीं, बल्कि शहर की सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें